Manish Gautam
*•देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल*
*🔺:-भोपाल।* मध्य प्रदेश में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 104.65 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. ये आज की तारीख में देश का सबसे महंगा पेट्रोल है. जबकि डीजल की बात करें तो भोपाल में डीजल के दाम भी 95.96 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल के दामों में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर आ रहा है इसका कारण मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगाया जाने वाला भारी-भरकम टैक्स है।
*•एमपी में सबसे ज्यादा टैक्स*
मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है एमपी में फिलहाल पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है वहीं एमपी में डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है.राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है.इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें