सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*मनगवाँ शहर के इस दुर्दशा का आखिर कौन है जिम्मेदार*

 अतीत गौतम *कारोना_वैश्विक_महामारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे नगर परिषद मनगवां के अधिकारी और कर्मचारी*  एक तरफ करोना जैसी गंभीर महामारी देश को अपने आगोश की ओर खींचने के लिए अग्रेषित है वही नगर परिषद मनगवां अपने मनमाने रवैया के कारण मनगवां शहर को गंभीर बीमारी की ओर धकेल रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं वही उनकी योजना को नगर परिषद मनगवां के कर्मचारी धत्ता बता रहे हैं *मनगवाँ शहर के इस दुर्दशा का आखिर कौन है जिम्मेदार* कहने को तो मनगवाँ नगर परिषद में हर माह लाखों रुपए स्वच्छता के नाम पर खर्च किया जाता है लेकिन मनगवां शहर में स्वच्छता के नाम पर स्वच्छ जगह ढूंढने से भी नहीं मिलती मैं आपके साथ जो फोटो और वीडियो अपलोड कर रहा हूं यह मनगवाँ बाजार के मुख्य सड़क के किनारे का हाल है जहां मनगवां नगर परिषद के कर्मचारियों और अधिकारियों के इशारे पर सड़क पर कचड़ा फैलाया जा रहा है वैसे हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी और विंध्य विकास पुरुष आदरणीय श्री राजेन्द्र शुक्ला जी द्वारा करोड़ों रुपए का कचरा संयंत्र प्ला...

*•देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल*

Manish Gautam *•देश के 'दिल' में सबसे महंगा पेट्रोल* *🔺:-भोपाल।* मध्य प्रदेश में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. मंगलवार को भोपाल में पेट्रोल 104.65 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. ये आज की तारीख में देश का सबसे महंगा पेट्रोल है. जबकि डीजल की बात करें तो भोपाल में डीजल के दाम भी 95.96 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल के दामों में लगभग 10 रुपए प्रति लीटर तक का अंतर आ रहा है इसका कारण मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर लगाया जाने वाला भारी-भरकम टैक्स है।  *•एमपी में सबसे ज्यादा टैक्स* मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है एमपी में फिलहाल पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है वहीं एमपी में डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है.राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है.इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल...

*देश में तीसरी लहर की आहट! 2 राज्‍यों में 90,000 बच्‍चे कोरोना संक्रमित, चिंता बढ़ी*

मनीष गौतम रीवा   *देश में तीसरी लहर की आहट! 2 राज्‍यों में 90,000 बच्‍चे कोरोना संक्रमित, चिंता बढ़ी* देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं है कि तीसरी लहर की आहट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. तीसरी लहर को लेकर पहले ही आशंका जताई गई है कि ये बच्‍चों के लिए ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकती है. कोरोना के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 2 राज्‍यों में ही 90,000 से ज्‍यादा बच्‍चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर 2 राज्‍यों का ये हाल है तो पूरे देश का क्‍या हाल होगा. ऐसे में ये कहना भी गलत नहीं होगा कि देश में तीसरी लहर ने दस्‍तक दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के आंकड़ों को देखें तो महाराष्‍ट्र में हर बार की तरह ही तीसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में सिर्फ मई के महीने में ही 9000 बच्‍चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्‍चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने अब स्वास्थ्य विभाग के भी होश उड़ा दिए हैं. बच्‍चों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी से तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं तेल...