उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष की मार्मिक अपील
सतीश पांडे की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के सफलतम 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में समस्त जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को हार्दिक
शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैl साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की है, करोना रूपी वैश्विक महामारी के परिदृश्य में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के जश्न उत्सव और कार्यक्रमों का आयोजन ना करेंl शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित रहेl किसी
भी प्रकार की कोई होल्डिंग फ्लेक्स पटाखे में खर्च ना कर के पीड़ित मानवता की सेवा में अंत्योदय की परिकल्पना साकार करें भूखे और बेसहारों का सहारा बनेlजैसा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने "सेवा ही संगठन है" का नारा दिया है उस को चरितार्थ करते हुए हम सभी कार्यकर्ता बंधु पीड़ित मानवता की सेवा करेंl समस्त युवा साथियों से आग्रह किया है,कि आप स्वयं करोना वैक्सीनेशन करवाते हुए मुझे बधाई के तौर पर अन्य 10 कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें और उनसे भी वैक्सीनेशन करवाएं तो मैं समझूंगा कि आप की बधाई और शुभकामनाएं मेरे साथ हैंlआप सभी कार्यकर्ता बंधु स्वस्थ रहें आवश्यकता अनुसार ही घरों से बाहर निकले एक दूसरे का सहयोग करेंl आपदा की घड़ी में एक दूसरे के साथ खड़े रहे और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते रहेl यदि हम ऐसा करेंगे तो निश्चित ही सेवा ही संगठन है का नारा चरितार्थ होगाl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें