*क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल* *आनन-फानन में मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई
- *आस्था की शक्ति समाचार -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*
मध्य प्रदेश
*✍️अतीत गौतम ब्यूरो चीफ*
🔰मनगवां 📰 ब्रेकिंग
*✍️मनीष गौतम की कलम से*
*क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल*
*आनन-फानन में मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई कोविड-19 जांच हुई बंद*
सूबे के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे करोना कम किया जाए इसी संबंध में मनगवां में भी करोना जांच शुरू हुई थी और हर दिन लगभग 5 से 10 करोना मरीज भी निकल रहे थे लेकिन अब यह बंद कर दी गई यह किसके इशारे पर हुआ है यह तो क्रेडिट क्रेडिट का खेल खेल रहे लोग ही बता पाएंगे लेकिन जब से यह जांच केंद्र खुला था तबसे क्रेडिट क्रेडिट का खेल चल रहा था कहीं फलाने कभी ढिकाने कहते थे कि हमारे कारण यह शुरू हुई है अब जांच बंद हो गई है लेकिन इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है किस कारण और क्यों बंद किया गया
*क्रेडिट लेने वाले हुए गायब जनता हो रही है परेशान*
सोशल मीडिया पर कोविड जांच शुरू कराने का क्रेडिट लेने वाले लोग अब गायब हो गए हैं माननीय लोग जो पत्र पर पत्र जारी कर रहे थे उनका भी कोई अता पता नहीं जनता पूछ रही है कि भैया जो आप लोग क्रेडिट ले रहे थे अब जांच बंद हो गई हैं अब आप सामने आकर खुलकर विरोध या कुछ बोल नहीं रहे हैं इससे साफ होता है कि सिर्फ क्रेडिट क्रेडिट का खेल चलता है जनता से किसी का कोई वास्ता नहीं है
*जनता के साथ किया गया छलावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एडवोकेट- संतोष तिवारी*
पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि जनता के साथ हुए छलावा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मैं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं माननीय सांसद महोदय से मिलकर इस बारे में चर्चा करूंगा और जनता के लिए जो हो सकेगा मैं उस हद तक जाऊंगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें