सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आपदा काल में भी रोगी कल्याण सिर्फ के खाते का पता नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगवा

 *संक्रमण काल में भी भ्रष्टाचार* *आपदा काल में भी, रोगी कल्याण समिति के खाते का पता नहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां* ------------------------ *रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष वर्तमान एसडीएम हैं*-------------------- ---------- भारत देश करोना महामारी से जूझ रहा है देश और प्रदेश की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपति समर्थ व्यक्ति सभी अस्पतालों की मदद करने में लगे हैं पर अस्पतालों में चलने वाला बैंक खाता लूट का अड्डा बन चुका है क्योंकि किसी का भी ध्यान नहीं जाता रोगी कल्याण समिति जहां पर सरकार द्वारा फंडिंग की जाती है और बीमार गरीब उपचार में आने वाले व्यक्तियों द्वारा ₹5 की रसीद काटकर रोगी कल्याण समिति में पैसा जमा कराया जाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में रोगी कल्याण समिति के खाते का अता पता नहीं है वरिष्ठ चिकित्सक एवं पूर्व बीएमओ गंगेव डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी से जब इस विषय पर बात की गई की सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कुछ सहयोग राशि जमा करा दी जाए जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को कुछ सुविधाएं प्राप्त हो ...

*1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे...*

मनीष गौतम रीवा  *1 जून से मिलेगी राहत, स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला मंत्री समूह के जिम्मे...* *🔥भोपाल : खास समाचार अपडेट* भोपाल एमपी में कोविड अब काबू में आ गया है. तीसरी वेव की आशंका के चलते राज्य सरकार ने एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयार शुरु कर दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूहों ने अनलॉक को लेकर सरकार से अनुशंसाएं की. प्रदेश के स्कूल, काॅलेज और काेचिंग सेंटर खोलने के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है. यह समूह जल्दी ही बैठक कर सिफारिशें सरकार को देगा। *•5% से नीचे संक्रमण,वहां ढ़ील की तैयारी* मंत्री समूह की अनुसंशा पर अधिकारियों ने सीएम शिवराज सिंह के सामने प्रेजेंटेशन दिया. इसमें कहा गया कि जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से नीचे हैं, वहां कर्फ्यू में ढ़ील देकर लोगों को राहत दी जा सकती है, लेकिन भोपाल और इंदौर में यह दर फिलहाल 5% से ज्यादा है. ऐसे में ज्यादा छूट नहीं देने की सिफारिश की गई है मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने बैठक में कहा कि भोपाल और इंदौर 40 दिन से ज्यादा समय से बंद है, इसलिए यहां भी थोड़ी राहत देना चाहिए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौ...

तुला शत्रुओं का पराभव होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। दु:खद समाचार मिल सकता है। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष सही काम का भी विरोध होगा। कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी। कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने के प्रति रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में चैन बना रहेगा। 🐂वृष धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। चोट व रोग से बचें। सेहत का ध्यान रखें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। 👫मिथुन शत्रुभय रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। विवाद से क्लेश होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। ऐश्वर्य के साधनों पर सोच-समझकर खर्च करें। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि बाद में पछताना पड़े। दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे। नकारात्मकता हावी रहेगी। 🦀कर्क प्रतिद्वंद्विता कम होगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बात बिगड़ स...

*क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल* *आनन-फानन में मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई

 - *आस्था की शक्ति समाचार  -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  *✍️अतीत गौतम ब्यूरो चीफ* 🔰मनगवां   📰 ब्रेकिंग *✍️मनीष गौतम  की कलम से* *क्रेडिट क्रेडिट के खेल में जनता के साथ हो गया खेल* *आनन-फानन में मनगवां  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई कोविड-19 जांच  हुई बंद* सूबे के मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे करोना कम किया जाए इसी संबंध में मनगवां में भी करोना जांच शुरू हुई थी और हर दिन लगभग 5 से 10 करोना मरीज भी निकल रहे थे लेकिन अब यह बंद कर दी गई यह किसके इशारे पर हुआ है यह तो क्रेडिट क्रेडिट का खेल खेल रहे  लोग ही बता पाएंगे लेकिन जब से यह  जांच केंद्र खुला था तबसे क्रेडिट क्रेडिट का खेल चल रहा था कहीं फलाने कभी ढिकाने कहते थे कि हमारे कारण यह  शुरू हुई है अब जांच बंद हो गई है लेकिन इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है किस कारण और क्यों बंद किया गया *क्रेडिट लेने वाले हुए गायब जनता हो र...

अद्भुत एवं चमत्कारिक हनुमान का मंदिर जहां होती हर इच्छा पूरी

मनीष गौतम रीवा  ।।श्री संकट मोचन हनुमानजी।। देश के ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल काशी के संकट मोचन मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना है। इसी मंदिर में हनुमान ने राम भक्त गोस्वामी तुलसीदास को दर्शन दिए थे, जिसके बाद बजरंगबली मिट्टी का स्वरूप धारण कर यहीं स्थापित हो गए। बताया जाता है कि संवत 1531 और 1580 के बीच इस मंदिर को बनवाया गया। इसकी स्थापना तुलसीदास ने कराई थी। मान्यता है कि जब वे काशी में रह कर रामचरितमानस लिख रहे थे, तब उनके प्रेरणा स्त्रोत संकट मोचन हनुमान थे। कहा जाता है कि यहां आने वाले भक्तों के सभी कष्‍ट हनुमान के दर्शन मात्र से ही दूर हो जाते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसीदास स्नान-दान के बाद गंगा के उस पार जाते थे। वहां एक सूखा बबूल का पेड़ था। ऐसे में वे जब भी उस जगह जाते, एक लोटा पानी डाल देते थे। धीरे-धीरे वह पेड़ हरा होने लगा। एक दिन पानी डालते समय तुलसीदास को पेड़ पर भूत मिला। उसने कहा- 'क्या आप राम से मिलना चाहते हैं? मैं आपको उनसे मिला सकता हूं।' इस पर उन्होंने हैरानी से पूछा- 'तुम मुझे राम से कैसे मिला सकते हो?' उस भूत ने बताया कि इसके लिए आपक...

*पूर्व CM त्रिवेन्द्र रावत ने दिया अजीब बयान, बोले- कोरोना वायरस एक जीव, उसे भी जीने का अधिकार, मचा बवाल*

मनीष गौतम रीवा   *पूर्व CM त्रिवेन्द्र रावत ने दिया अजीब बयान, बोले- कोरोना वायरस एक जीव, उसे भी जीने का अधिकार, मचा बवाल* उत्तराखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर एक तर्क दिया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश मचे हाहाकार के बीच त्रिवेन्द्र सिंह के बयान पर राजनीतिक हंगामा मच गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है, जिसे जीने का अधिकार है. त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. राजनीति से जुड़े लोग इसको लेकर तंज भी खूब कस रहे हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था, दार्शनिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो कोरोना वायरस भी एक जीवित जीव है, बाकी लोगों की तरह इसे भी जीने का अधिकार है, लेकिन हम खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने के लिए तैयार हैं, इसलिए यह खुद को लगातार बदल रहा है. अपने बयान में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है. ...

भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की

 उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष की मार्मिक अपील   सतीश पांडे की रिपोर्ट   भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के सफलतम 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में समस्त जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी को हार्दिक  शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की हैl साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की है, करोना रूपी वैश्विक महामारी के परिदृश्य में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी प्रकार के जश्न उत्सव और कार्यक्रमों का आयोजन ना करेंl शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे साथ ही पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित रहेl किसी भी प्रकार की कोई होल्डिंग फ्लेक्स पटाखे में खर्च ना कर के पीड़ित मानवता की सेवा में अंत्योदय की परिकल्पना साकार करें भूखे और बेसहारों का सहारा बनेlजैसा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने "सेवा ही संगठन है" का नारा दिया है उस को चरितार्थ करते हुए हम सभी कार्यकर्ता बंधु पीड़ित मानवता की सेवा करेंl  समस्त युवा साथियों से आग्रह किया है,कि आप स्वयं करोना व...

*🌶️🌶️ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं* 🌶️🌶️* *मनगवां में कोविड- सेंटर का श्रेय लेने की मची होड़*

 - *आस्था की शक्ति समाचार  -*_आस्था की शक्ति📰(न्यूज पेपर)_*सत्य का प्रतीक*                           मध्य प्रदेश  *✍️अतीत गौतम ब्यूरो चीफ* 🔰मनगवां   📰 ब्रेकिंग *✍️मनीष गौतम  की कलम से* *🌶️🌶️ तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं* 🌶️🌶️* *मनगवां में कोविड- सेंटर का श्रेय लेने की मची होड़* मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जबसे कोविड-19 सेंटर आने की मांग की गई  एवं कोविड-19 केयर सेंटर एवं जांच शुरू हो गई है मजेदार बात यह है कि अब जो भी मिल रहा है वह कह रहा है  हमारे प्रयास से यह काम हो गया है जबकि उनकी बातें असलियत से कोसों दूर हैं जनता सब कुछ समझती है तथाकथित बुद्धिजीवी वर्ग कहते हैं हमने फलाने से बात किया ढमाके से बात किया तब जाकर कोविड सेंटर आया है *लपेटे में नेताजी अधिकतर रहते हैं अपने क्षेत्र से गायब* मनगवां  की जनता ने विधायक जी को चुना  सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र से कई महीनों से गायब हैं उनका आशियाना रीवा में हैं और सभी काम रीवा से ह...

कोरोना मरीजों के इलाज़ के लिए बाबा विश्वनाथ ने खोला अपना ख़जाना

मनीष गौतम रीवा   कोरोना मरीजों के इलाज़ के लिए बाबा विश्वनाथ ने खोला अपना ख़जाना  वाराणसी में विराजमान काशी पुराधिपति पूरे विश्व का मंगल करने वाले है. इसी लोकमंगल की भावना के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने मानव कल्याण के लिए अपना ख़जाना खोल दिया है. वाराणसी. ऐसी मान्यता है कि काशी बाबा विश्वनाथ  के त्रिशूल पर बसी है और स्वयं भोलेनाथ काशी  में विराजते है. कोविड के संकट काल में देवाधिदेव महादेव के मंदिर ने काशी वासियों के जीवन रक्षा के लिए अपना ख़जाना ख़ोल दिया है. मरीजों को ऑक्सीजन, उनके घरों तक दवा, मेडिकल उपकरण पहुंचाने के साथ और बाबा विश्वनाथ मंदिर से सेवादार कोविड मरीजों की दिन रात सेवा में लगे है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास कि तरफ से दान दाताओं से प्राप्त चढ़ावे से कोरोना संकट काल में मानव सेवा का काम किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन व निगरानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन श्री काशी विश्वनाथ धाम के पूर्ण हो जाने पर ऐसे ही जन कल्याण के कार्यों को और तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा. वाराणसी में ...

*केंद्र का सलाह- जहां संक्रमण ज्यादा हो वहां करें 14 दिन का सख्त लॉकडाउन*

मनीष गौतम रीवा   *केंद्र का सलाह- जहां संक्रमण ज्यादा हो वहां करें 14 दिन का सख्त लॉकडाउन* कोरोना वायरस महामारी की भयावह रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा है, वहां पर 14 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया जाए, ताकि संक्रमण की कड़ी तोड़ने में मदद मिल सके. केंद्र ने राज्यों से उन इलाकों की जानकारी जुटाने के लिए कहा है जहां संक्रमण दर 10 फीसदी या उससे अधिक है. इन इलाकों में स्थानीय तौर पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लॉकडाउन को बढ़ाकर गुरुवार सुबह 7 बजे तक कर दिया है. उधर, चंडीगढ़ में भी 11 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, संक्रमण दर अधिक होने के अलावा अगर किसी एक विशेष स्थान पर सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं या फिर जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है तो वहां भी स्थानीय लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि, केंद्र ने पूरे राज्य या फिर जिले में लॉकडाउन लगाने की सिफारिश नहीं की है. मंत्रालय के अनुसार, देश में करीब 250 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की ...

*कोविड-19 चल रहा है पेयजल की आवश्यकता नहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनगवां*

 अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *जल ही जीवन है कथन असत्य दिखाई दे रहा है-* ---------------------------------- *एक तरफ देश कोविड-19 के महामारी से जूझ रहा है दूसरी तरफ जनता पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है* ---------------------------- जिस तरह से देश भर में कोविड-19 की महामारी ने अपना असर दिखा कर आम जनता को मरने पर मजबूर कर रही है वही दूसरी तरफ भीषण गर्मी के प्रकोप से आम जनता पानी के लिए परेशान हैं जनपद क्षेत्र अंतर्गत गांवों में हैंड पंप हवा उगल रहे हैं वही पीएचई विभाग के अधिकारी कुंभकरण की निद्रा में चादर ओढ़ के सो गए हैं और ठेकेदार जो हैंडपंप चल भी रहे थे उनकी पाइप निकाल कर बाजार में बेच लेते हैं और आम जनता को जवाब देते हैं की पाइप खराब हो गई थी आने पर डाल दिया जाएगा और हैंडपंप बंद हो जाते हैं पी एच ई विभाग के पास ठेकेदार कम दलाल ज्यादा होते हैं यह पी एच ई विभाग के अधिकारी आज तक यह नहीं बता पाए कि उन्होंने कितने हैंडपंप में नई पाइप डाली है और कितनी पुरानी पाइप निकाले हैं अगर उन्होंने पुरानी पाइप निकाली है तो उसका स्टोर रूम कहां है वह इसलिए नहीं बता पाते क्योंकि दुकानदार...