*शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल*
अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल*
---------------------------------------------------
एक और पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस पानी के लिए तरस रहा है आम जनता को महामारी भी मार रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पानी की त्राहि-त्राहि भी भारी भीषण गर्मी में आम जनता को मरने में मजबूर कर रही हैं
*नगर निगम रीवा अंतर्गत शहरी नल जल योजना में पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार कर रहे आम जनमानस से सौदा-*
रीवा जिले के कर्तव्यनिष्ठ यशस्वी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के प्रयास से रीवा शहर को मीठा पानी देने का भरपूर प्रयास किया गया उनके अथक प्रयास से रीवा शहर में आम जनमानस को मीठा पानी प्राप्त भी हुआ कुछ क्षेत्रों में जैसे बरा इटोरा यूनिवर्सिटी क्षेत्र में नल जल योजना के अंतर्गत लोगों को पीने का पानी अप्रैल-मई माह में घर घर पहुंचाने का वादा किया गया था पर नगर निगम में बैठे अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारों की तानाशाही रवैया के कारण रीवा शहर के लोगों को पानी मिलना तो दो भर रहा इस महामारी में आम जनमानस को लूटने के लिए ठेकेदारों ने वही पाइप लाइन बिछाने का वादा किया है जहां के लोग उनको पैसा देंगे वहां पाइपलाइन नहीं बिछाएंगे जहां पर कॉलोनी के लोग उनको पैसा नहीं देंगे जब मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना के अंतर्गत नगर निगम के माध्यम से घर-घर तक मीठा पानी पीने का पहुंचाने का वादा किया गया उसके खिलाफ दलालों की दलाली चरम सीमा को पार कर रही अगर जल्द ही रीवा नगर निगम प्रशासन नहीं उपयुक्त कदम उठाता तो आम जनता कोई भी निर्णय लेने को तैयार हो सकती है
*भीषण महामारी में मऊगंज क्षेत्र के लोग पानी के लिए कर रहे त्राहिमाम त्राहिमाम और अधिकारी ठेकेदारों की मिलीभगत से कुंभकरण निद्रा में सोया हुआ है-*
----------------------------------------------
- मऊगंज विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता 4 से 5 किलोमीटर पानी भरने के लिए जाती है उसमें भी कई हैंडपंपों में सौ सौ लोगों की भीड़ लगी रहती है एक व्यक्ति के नंबर 3 घंटे बाद आता है जब देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पानी के लिए भी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है ऐसी स्थिति में ना ही कोई जनप्रतिनिधि आम जनता की बात रख रहे हैं और ना ही आम जनता के लिए चिंता कर रहे पीएचई विभाग कुंभकरण की निद्रा में सोया हुआ है क्योंकि अधिकारियों को कमीशन चाहिए होता है और ठेकेदारों को बिना काम किए ही पैसा मिल जाए उसके लिए अधिकारियों से सांठगांठ करके बिल पास करा लिया जाता है ऐसी स्थिति में आम जनता मरने के लिए कहां जाए ऐसा ही एक मामला पीएचई विभाग का सामने आया है जिसमें पीएचई विभाग के ठेकेदार ऋषभ देव मिश्रा ने पीएचई विभाग से ठेका तो ले लिया पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं कराया गया है और अधिकारियों की मिलीभगत से अपना बिल पास करा कर अधिकारियों को कमीशन देकर वह भी खुश हम भी खुश ऐसी स्थिति में आम जनता परेशान हैं तमारी सगरा अतर्रा सराय सेंगर ऐसे कई स्थानों में पानी के लिए जनता मर रही है और स्थापना अधिकारी जागेश्वर तिवारी की मिलीभगत से ठेकेदार फर्जी पंचनामा बनाकर बिल पास करा लिया करते हैं और ऐसे ही पी एच ई विभाग के कर्मचारियों द्वारा मार्केट में पाइप बेच दी जाती है तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल पाता इस भीषण गर्मी में आम जनता बेहद परेशान है चारों तरफ पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है
*आम जनता की अपील कलेक्टर रीवा डॉक्टर इलैयाराजा टी" जल ही जीवन है "के लिए ध्यान दें-* -
-------------------------------
इस भीषण गर्मी में एक और देश कोविड-19 से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ रीवा जिला पानी की महामारी से भी जूझ रहा है पीएचई विभाग एवं नगरी निकाय के अंतर्गत पानी के लिए आम जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है वही अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से नल जल योजना भी हवा खा रही हैं पानी की टंकियां शोपीस बनकर खड़ी है पाइपलाइन अभी तक बिछाई नहीं गई ऐसी स्थिति में आम जनता कलेक्टर रीवा से अपील करती है कि जल ही जीवन है जल है तो कल है हमें जीवन जीने के लिए पानी का सहारा चाहिए कलेक्टर रीवा अधिकारियों से कहकर गांव गांव के हैंडपंप को सुधर वान एवं नल जल योजना के पानी को चालू कराने का अथक प्रयास करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें