मनीष गौतम रीवा
*•एसडीएम टीम के साथ पहुंच कर ओम मैरिज गार्डन को सीज किया*
*•चार अन्य प्रतिष्ठान भी सील किए गए प्रशासन के इस कार्रवाई से हड़कंप*
*🔺:-रीवा।* मनगवां में अनधिकृत रूप से बिना रजिस्ट्रेशन मैरिज गार्डन संचालित किया जा रहा था प्रतिबंध के बावजूद भी वैवाहिक कार्यक्रम के लिए विवाह किए जा रहे थे इसकी शिकायत मनगवां SDM को लगी मौके में प्रशासन एवं पुलिस पहुंच कर ओम मैरिज गार्डन को सील कर दिया गया है SDM के पी पांडे बताया है कि इस मैरिज गार्डन का संचालन पूरी तरह से गलत था बिना रजिस्ट्रेशन परमिशन के संचालित किया जा रहा था जिसे आगामी 3 मई तक के लिए सील किया गया साथ ही जांच के आदेश दिए है इसी प्रकार मनगवां में चार अन्य प्रतिष्ठानों को भी सीज किए गए हैं इनके द्वारा लगातार लॉकडाउन उल्लंघन करते हुए प्रतिष्ठान खोल रखा गया था तहसीलदार मनगवां दीपिका पाव नायब तहसीलदार दिलीप सोनी राजस्व टीम के कमलाकांत पटेल सीएमओ संतोष पांडे थाना प्रभारी यूबी सिंह के मौजूदगी में कार्रवाई की गई है SDM ने बताया है कि इसी प्रकार अन्य मैरिज मैरिज गार्डन जो नियम विरुद्ध चलेंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई के बाद मैरिज गार्डन संचालकों में हड़कंप मच गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें