मनीष गौतम रीवा
*रीवा में हुआ सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट , आज मिले 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज।।*
रविवार को पाए गए रीवा में 107 मरीज। कोरोना ने पार किया शतक का आंकड़ा। लॉक डाउन के बाद भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार। प्रदेश समेत रीवा जिले में विगत शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से संपूर्ण लॉक डाउन करके कोरोना की चैन को तोड़ने किये गए सभी प्रयासों का असर अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है। लॉक डाउन के 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रविवार को कोरोना संक्रमण के अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। जिले में बड़ी तेजी से कोरोना का विस्फोट होता जा रहा है। रविवार को एक 11,सौ 84, लोगों की रिपोर्ट सामने आई जिसमें से 107 मरीज एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। इस आंकड़े ने शासन-प्रशासन व आम लोगों की नींद हराम कर दी है।गत शनिवार को कोरोना संक्रमण के 95,वें मरीज सामने आने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि लॉकडाउन के बाद यह चैन टूटेगी और इसका असर देखने को मिलेगा और कहीं न कहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी लेकिन रविवार को तो कोरोना संक्रमण के अभी तक के सारे के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग का जो आंकड़ा सामने आया उसके मुताबिक 11,सौ 84, लोगों की जांच की गई जिसमें से 107, लोग संक्रमित पाए गए अभी तक के इस सबसे बड़े आंकड़े ने शासन प्रशासन में भी चिंता की लकीर खींच दी है। तो वही लोग भी अत्यंत भयभीत हो रहे हैं। रविवार को रीवा शहर में 63 मरीज सामने आए वहीं ग्रामीण इलाकों की बात करें तो गोविंदगढ़ और नईगढ़ी में चार चार संक्रमित पाए गए है। गंगेव में पांच रायपुर से रविवार को राहत की खबर आई है वहां एक भी मरीज सामने नहीं आए हैं मऊगंज की बात करें तो 7 मरीज सामने आए। हनुमना से भी 5 मरीज सामने आए हैं। जबा की लगातार तीसरे दिन स्थिति ठीक रही। इधर त्योंथर में तीन तथा सिरमौर में रीवा के बाद सबसे अधिक 16 मरीज पाए गए हैं। यह आंकड़ा अत्यंत भयावह माना जा रहा है। जिसकी बजह से आम लोगों की नींद उड़ चुकी है अगर यही हाल रहा तो स्थिति पर काबू पाना असंभव हो जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें