तिवनी गांव में एक यादव परिवार के घर लगी आग जलने से मौके में 06 मवेशियों की मौत,अभी भी दो मवेशी आग के झुलसने से तड़प रहे हैं* *SDM के निर्देश के बाद भी गांव में नहीं पहुंचा अभी तक हल्का का पटवारी*
मनीष गौतम रीवा
*तिवनी गांव में एक यादव परिवार के घर लगी आग जलने से मौके में 06 मवेशियों की मौत,अभी भी दो मवेशी आग के झुलसने से तड़प रहे हैं*
*SDM के निर्देश के बाद भी गांव में नहीं पहुंचा अभी तक हल्का का पटवारी*
रीवा। मनगवां थाना एवं तहसील अंतर्गत ग्राम तिवनी में एक यादव परिवार के यहां बीती देर रात आग लग गई जिससे कि एक तरफ पूरा घर जलकर खाक हो गया घर में रखें अनाज गिरहस्ती तो नष्ट हो ही गई लेकिन बड़ी बात यह है कि पालतू मवेशी 3 से अधिक बकरिया एवं दो गाय भैंस की भी जलने से तड़प पर मौत हो गई अब भी दो गाय भैंस अभी तक आग से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे हैं इस घटना की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी को भी भेजी गई है इसके बाद मनगवां एसडीएम केपी पांडेय ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर हल्का के पटवारी पहुंचने के लिए निर्देशित किया और इसकी रिपोर्ट मांगी है लेकिन अभी तक हल्का पटवारी गांव नहीं पहुंचा है इस बात को लेकर भी गांव के लोगों में गुस्सा है बताया जाता है उक्त पटवारी इसके पहले मनगवां तहसील के शहरी क्षेत्र आवी हल्का में पदस्थ रहा जो काफी विवादित रहा एक महिला किसान से सड़क में घूस लेते फोटो वायरल हुआ था इसके बाद कलेक्टर के निर्देशन मे इस पटवारी को यहां से हटा कर जांच शुरू करवाई गई थी लेकिन अब इस पटवारी को तिवनी गांव में पदस्थ किया गया है सूत्रों की माने तो पटवारी का कहना है कि मैं इस गांव में नहीं रहना चाहता हूं अधिकारियों ने हमारी पोस्टिक जबरन कर दी है इसीलिए ऐसा कर रहा हूं हकीकत कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से इस घटना के बाद लापरवाही देखी जा रही है वह चर्चा का विषय बना हुआ है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें