सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल*

 अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *शहरी एवं ग्रामीण नल जल योजना में करोड़ों का घपला कर रहे ठेकेदार एवं अधिकारी की मिलीभगत से नहीं मिल पा रहा क्षेत्र में लोगों को* - *जल* --------------------------------------------------- एक और पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस पानी के लिए तरस रहा है आम जनता को महामारी भी मार रही है और अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से पानी की त्राहि-त्राहि भी भारी भीषण गर्मी में आम जनता को मरने में मजबूर कर रही हैं    *नगर निगम रीवा अंतर्गत शहरी नल जल योजना में पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार कर रहे आम जनमानस से सौदा-* रीवा जिले के कर्तव्यनिष्ठ यशस्वी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला जी के प्रयास से रीवा शहर को मीठा पानी देने का भरपूर प्रयास किया गया उनके अथक प्रयास से रीवा शहर में आम जनमानस को मीठा पानी प्राप्त भी हुआ कुछ क्षेत्रों में जैसे बरा इटोरा यूनिवर्सिटी क्षेत्र में नल जल योजना के अंतर्गत लोगों को पीने का पानी अप्रैल-मई माह में घर घर पहुंचाने का वादा किया गया था पर नगर निगम में बैठे अधिकारियों की मिली...

*•एसडीएम टीम के साथ पहुंच कर ओम मैरिज गार्डन को सीज किया*

मनीष गौतम रीवा  *•एसडीएम टीम के साथ पहुंच कर ओम मैरिज गार्डन को सीज किया* *•चार अन्य प्रतिष्ठान भी सील किए गए प्रशासन के इस कार्रवाई से हड़कंप*  *🔺:-रीवा।* मनगवां में अनधिकृत रूप से बिना रजिस्ट्रेशन मैरिज गार्डन संचालित किया जा रहा था  प्रतिबंध के बावजूद भी वैवाहिक कार्यक्रम के लिए विवाह  किए जा रहे थे इसकी शिकायत मनगवां SDM को लगी मौके में प्रशासन एवं पुलिस पहुंच कर ओम मैरिज गार्डन को सील कर दिया गया है SDM के पी पांडे बताया है कि इस मैरिज गार्डन का संचालन पूरी तरह से गलत था बिना रजिस्ट्रेशन परमिशन के संचालित किया जा रहा था जिसे आगामी 3 मई तक के लिए सील किया गया साथ ही जांच के आदेश दिए है इसी प्रकार मनगवां में चार अन्य प्रतिष्ठानों को भी सीज किए गए हैं इनके द्वारा लगातार लॉकडाउन उल्लंघन करते हुए प्रतिष्ठान खोल रखा गया था तहसीलदार मनगवां दीपिका पाव नायब तहसीलदार दिलीप सोनी राजस्व टीम के कमलाकांत पटेल सीएमओ संतोष पांडे थाना प्रभारी यूबी सिंह के मौजूदगी में कार्रवाई की गई है SDM ने बताया है कि इसी प्रकार अन्य मैरिज मैरिज गार्डन जो नियम विरुद्ध चलेंगे उन पर भी कार्रवाई...

18 साल से ऊपर सबको लगेगी कोरोना वैक्सीन से 1 मई से प्रधानमंत्री ने लिया फैसला

 मनीष गौतम रीवा  18 साल से ऊपर सबको लगेगी कोरोना वैक्सीन से 1 मई से प्रधानमंत्री ने लिया फैसला

तिवनी गांव में एक यादव परिवार के घर लगी आग जलने से मौके में 06 मवेशियों की मौत,अभी भी दो मवेशी आग के झुलसने से तड़प रहे हैं* *SDM के निर्देश के बाद भी गांव में नहीं पहुंचा अभी तक हल्का का पटवारी*

 मनीष गौतम रीवा  *तिवनी गांव में एक यादव परिवार के घर लगी आग जलने से मौके में 06 मवेशियों की मौत,अभी  भी दो मवेशी आग के झुलसने से तड़प रहे हैं* *SDM के निर्देश के बाद  भी गांव में नहीं पहुंचा अभी तक हल्का का पटवारी* रीवा। मनगवां थाना एवं तहसील अंतर्गत ग्राम तिवनी में एक यादव परिवार के यहां बीती देर रात आग लग गई जिससे कि एक तरफ पूरा घर जलकर खाक हो गया घर में रखें अनाज गिरहस्ती तो नष्ट हो ही गई लेकिन बड़ी बात यह है कि पालतू मवेशी 3 से अधिक बकरिया एवं दो गाय भैंस की भी जलने से तड़प पर मौत हो गई अब भी दो गाय भैंस अभी तक आग से झुलसने के बाद गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहे हैं इस घटना की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी को भी भेजी गई है इसके बाद मनगवां एसडीएम केपी पांडेय ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर हल्का के पटवारी पहुंचने के लिए निर्देशित किया और इसकी रिपोर्ट मांगी है लेकिन अभी तक हल्का पटवारी गांव नहीं पहुंचा है इस बात को लेकर भी गांव के लोगों में गुस्सा है बताया जाता है उक्त पटवारी इसके पहले मनगवां तहसील के शहरी क्षेत्र आवी हल्का में पदस्थ रहा जो काफी विवादित...

*MP में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा जून तक टली:8वीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद रखने का फैसला, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए समय का बंधन समाप्त*

 मनीष गौतम रीवा  *MP में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा जून तक टली:8वीं तक के स्कूल 15 जून तक बंद रखने का फैसला, प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए समय का बंधन समाप्त* *नवाेदय को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्टल बंद किए जाएंगे* मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब जून में होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं एक मई से शुरू होनी थी। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। ऐसे में परीक्षाएं करना संभव नहीं है। इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका था।

*रीवा में हुआ सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट , आज मिले 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज।।*

मनीष गौतम रीवा  *रीवा में हुआ सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट , आज मिले 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज।।* रविवार को पाए गए रीवा में 107 मरीज। कोरोना ने पार किया शतक का आंकड़ा। लॉक डाउन के बाद भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार। प्रदेश समेत रीवा जिले में विगत शुक्रवार की शाम 6:00 बजे से संपूर्ण लॉक डाउन करके कोरोना की चैन को तोड़ने किये गए सभी प्रयासों का असर अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है। लॉक डाउन के 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रविवार को कोरोना संक्रमण के अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। जिले में बड़ी तेजी से कोरोना का विस्फोट होता जा रहा है। रविवार को एक 11,सौ 84, लोगों की रिपोर्ट सामने आई जिसमें से 107 मरीज एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। इस आंकड़े ने शासन-प्रशासन व आम लोगों की नींद हराम कर दी है।गत शनिवार को कोरोना संक्रमण के 95,वें मरीज सामने आने के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि लॉकडाउन के बाद यह चैन टूटेगी और इसका असर देखने को मिलेगा और कहीं न कहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी लेकिन रविवार को तो कोरोना संक्रमण के अभी तक के सारे के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। रविवार को ...

*एमपी : सभी जिलों में संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू, रीवा में धारा 144 लागू..*

 मनीष गौतम रीवा  *एमपी : सभी जिलों में संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू, रीवा में धारा 144 लागू..* •  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर राज्य शासन ने जारी किए आदेश… •  कोविड-19 के बढ़ते  संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रातः 10 से  शाम 6 बजे तक लगेंगे, शनिवार रविवार शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे… •  प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों  में दिनांक 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा… •  प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा… •  ज़िला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय प्राप्त कर ज़िले के नगरीय क्षेत्रों में रविवार के साथ शनिवार अथवा सोमवार के लॉकडाउन का आदेश कलेक्टर जारी कर सकेंगे… •  सम्पूर्ण छिंदवाड़ा जिले में कल 8 अप्रैल की रात 8 बजे से आगामी 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा… •  शाजापुर शहर में आज रात 8 बजे से अगले 2 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।...

भोपाल: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के बीच 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत दी गई है. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार राज्य में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी. बढ़ते संक्रमण के चलते प्री- बोर्ड परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की तैयारियां की जा रही हैं. *12 अप्रैल 2021 से परीक्षा ली जानी थी*

मनीष गौतम रीवा  भोपाल: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के बीच 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी राहत दी गई है. मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार राज्य में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी. बढ़ते संक्रमण के चलते प्री- बोर्ड परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की तैयारियां की जा रही हैं. *12 अप्रैल 2021 से परीक्षा ली जानी थी* इससे पहले एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा लेने का आदेश जारी किया था. जारी आदेश के अनुसार 12 अप्रैल 2021 से परीक्षा ली जानी थी, लेकिन इसी बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा नहीं कराने की बात कही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है, इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते हैं.