रीवा जिले के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती एवं ग्राम पंचायत परसिया में सीएससी इंडेन एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया
Csc जिला प्रबंधक रवि शंकर मिश्रा एबं विक्रम पाण्डेय जी के अथक प्रयास से रीवा जिला मे csc द्वारा अनेक योजनाओं का सुभारम्भ किया गया
*रीवा जिले के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती एवं ग्राम पंचायत परसिया में सीएससी इंडेन एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया l*
*रीवा जिले के अंतिम छोर में स्थित लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर इन ग्राम पंचायतों की दूरी तहसील मुख्यालय से 20 से 25 किलोमीटर है* l जहां पर ग्राहकों को या तो 20 से 25 किलोमीटर जाकर एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करना होता अथवा एलपीजी डिलीवरी वाहन का प्रतीक्षा करना पड़ता l
*सीएससी संचालक सूती श्री सुभाष चंद तिवारी एवं सीएससी संचालक परसिया श्री चंद्र प्रताप सिंह* द्वारा अपने सीएससी एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट के माध्यम से गैस बुकिंग की जाएगी साथ ही एलपीजी डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी l जिससे नागरिकों को सुविधा ग्राम पंचायत पर ही प्राप्त हो जाए करेगी l
शुभारंभ समारोह में जिला समन्वयक श्रीमती ज्योति तिवारी, जिला प्रबंधक सीएससी रविशंकर मिश्रा, तिवारी इंडेन गैस एजेंसी प्रोपराइटर महोदया श्रीमती सुमन तिवारी, महात्मा गांधी ग्राम केंद्र ब्लॉक इंचार्ज लवकुश पांडे, सीएससी संचालक सत्येंद्र शुक्ला, विपिन शुक्ला, विपिन गौतम, पुष्पराज यादव, सत्यम तिवारी, सत्यम अवस्थी सूती ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत सचिव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें