अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*मनगवां एसडीएम केपी पांडेय को बनाया गया एके सिंह को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया*
_________
_______
रीवा। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मनगवां रायपुर कर्चुलियान एसडीएम एके सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ किया गया है और अब मनगवां एवं रायपुर कर्चुलियान अनुभाग एसडीएम के पी पांडे को बनाया गया है हालांकि एसडीएम एके सिंह एक सुलझे हुए बेहतर अधिकारी के रूप में रह कर बेहतर काम किया है वहीं दूसरी ओर नव पदस्थ एसडीएम के पी पांडे भी काफी सूझबूझ वाले सुलझे हुए अधिकारी हैं श्री पांडे मनगवां में पहले भी पदस्थ रह कर बेहतर प्रशासनिक सेवा दे चुके हैं और अब इन्हें पुनः एक बार मनगवां रायपुर का एसडीएम बनाया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें