*बीएससी, बीकॉम, एवं कला समूह के साथ टमाटर- मिर्च की चटनी का फॉर्मूला भी पढ़ाया जाएगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां-*
अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*शासकीय महाविद्यालय मनगवां का हुआ लोकार्पण-*
------------------ *बीएससी, बीकॉम, एवं कला समूह के साथ टमाटर- मिर्च की चटनी का फॉर्मूला भी पढ़ाया जाएगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां-*
*मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने सर्वसम्मति से किया घोषित*
-----------------------------------
28 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कर कमलों से लोकार्पण हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय जनार्दन मिश्रा जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति जी एवं पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे जी उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी डाक्टर पंकज श्रीवास्तव लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे हुआ है पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई जीके अथक प्रयास से मनगवां क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय की नींव रखी गई थी एवं उन्हीं के प्रयासों से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने 6.50 करोड़ रुपए से महाविद्यालय का भवन तैयार कराया गया और वर्तमान विधायक माननीय डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति के प्रयास से ही 28 फरवरी 2021 को महाविद्यालय भवन का लोकार्पण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से हुआ है
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा फीता काटकर भवन में प्रवेश किया गया एवं कन्या पूजन किया गया उसके उपरांत शिलालेख पट्टीका का अनावरण किया गया मां सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया
स्वागत भाषण मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ पंचूलाल प्रजापति ने किया और अपनी मांग रखी रीवा जिले के लोकप्रिय सांसद जनार्दन मिश्रा जी ने कहा कि पढ़ाई के बाद युवा में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए कुछ ऐसी अध्यापन कार्य की व्यवस्था लागु की जाए जिसमें से युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय उत्पादन क्षमता को देखते हुए *टमाटर मिर्ची की चटनी जैसी फॉर्मूला* तैयार कर लोगों को पढ़ाया जाए जिससे यह देश विदेश में अपने उत्पाद को बढ़ा सकें और बेरोजगारी दूर हो सकें माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा यह कहकर कि आप सब की मांग को मैं पूरा करता हूं और नए शिक्षण सत्र से तैयार रहेंगे अध्यापन कार्य के लिए उन्होंने पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई एवं डॉक्टर पंचूलाल जी की बड़ी तारीफ करते हुए कहा कि भगवान ऐसी जोड़ी सभी क्षेत्र में हो इसी तरह से विधायक संघर्षशील एवं लोकप्रिय नेता जनता को मिलते रहे तो छेत्र का विकास कोई नहीं रोक सकता l
कार्यक्रम का आभार प्रभारी प्राचार्य डॉ कमलेंद्र सिंह जी ने किया l
*शासकीय महाविद्यालय मनगवां के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं को नहीं मिली तवज्जो* --
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उन्हें किसी भी तरीके की तवज्जो नहीं मिली ना महाविद्यालय के माध्यम से उन्हें आमंत्रण कार्ड प्राप्त हुआ और ना ही नेताओं द्वारा कोई कार्यक्रम जारी किया गया फिर भी वह कार्यक्रम में उपस्थित थे कि हमारे नेता आ रहे हैं कुछ नेताओं को मंच और माइक भी नहीं मिला l
*प्रमोद उरमलिया उपाध्यक्ष नगर पंचायत मनगवां-*
-------------------- मनगवां क्षेत्र में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन लोकार्पण कार्यक्रम मैं प्रसन्नता जाहिर करते हुए माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी से छात्रों के भविष्य के लिए विषय संकाय बढ़ाए जाने के लिए मांग पत्र दिए और bsc बीकॉम सब्जेक्ट बढ़ाए जाने की बात रखी गई जिसमें माननीय मंत्री जी के माध्यम से सर्वसम्मति से घोषणा कर दी गई उपाध्यक्ष जी ने कहा कि छेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम यूं ही संघर्ष करते रहेंगे और विकास करते रहेंगे
*शरद चंद्र तिवारी (गोपाल जी) कांग्रेस नेता एवं पूर्व अध्यक्ष जल उपभोक्ता संघ मनगवां*
--------------------------------
मनगवां छेत्र के लिए यह गौरव का विषय है कि अभी तक छात्र 12th पास करने के बाद 30 किलोमीटर दूर पढ़ाई करने जाता था अब उसे घर में रह कर मनगवां क्षेत्र में ही पढ़ाई करने के लिए महाविद्यालय का निर्माण हो गया है मनगवां क्षेत्र के लिए एवं छात्रों के विकास के लिए शासकीय महाविद्यालय का होना अति आवश्यक था और अगर साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निर्माण हो जाता है तो छात्र हित में बहुत बड़ा योगदान सरकार का होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का नामकरण होना अति आवश्यक है क्योंकि जिस जमीन पर भवन क लोकार्पण हुआ है कभी वह मलकपुर तालाब के नाम से मनगवां जाना जाता था और आज इस शासकीय महाविद्यालय का *नामकरण रानी मलकावती महाविद्यालय* हो जाने से मलकपुर तालाब का अस्तित्व नाम बचा रह जाएगा *काहे मान मनगवां जाईहैं काहे मलकपुर रोटी खाईहै* कहावत भी कहीं न कहीं चरितार्थ होती रहेगी
मनगवां क्षेत्र में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण अति आवश्यक है और इसमें शासन और प्रशासन से आम जनता की मांग है की रानी मलकावती महाविद्यालय नामकरण कर मनगवां की धरा को धन्य करें l
*कांग्रेस नेता की मांग पर नहीं हुआ नामकरण रानी मलकावती महाविद्यालय-*
-----------------------
आम जनता की मांग को समझते हुए कांग्रेस नेता शरद चंद्र तिवारी ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से मा. उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यान अवगत कराया परंतु लोकल राजनीति चलते नामकरण अधर् मैं लटक गया जबकि 2 दिन पूर्व विधायक प्रतिनिधि मंडल मनगवां के महामंत्री शत्रुघ्न द्विवेदी द्वारा विधायक पंचूलाल लाल प्रजापति जी से बात कर यह घोषणा की गई थी की रानी मलकावती महाविद्यालय नामकरण कर 28 फरवरी लोकार्पण अवसर पर घोषित किया जाएगा l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें