*कोरोना की चल पड़ी है दूसरी लहर, बचाव के लिये प्रधानमंत्री का राज्यों के मुख्यमंत्रियों को त्रिपल टी का मंत्र...*
मनीष गौतम रीवा
*कोरोना की चल पड़ी है दूसरी लहर, बचाव के लिये प्रधानमंत्री का राज्यों के मुख्यमंत्रियों को त्रिपल टी का मंत्र...*
*नईदिल्ली।* देश भर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार चल
पड़ी है। इसे कोरोना की दूसरी लहर मानी जा रही हैं। तो वही महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिये है। प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोक थाम के लिये राज्य सरकार को त्रिपल टी का मंत्र दिया है। पीएम ने कहा कि हमें देश भर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर पूरा ध्यान देना होगा।
*यह है त्रिपल टी*
पीएम ने राज्यों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच प्रक्रिया को और तेज करने पर जोर दिया। जांच को 70 प्रतिशत बढ़ाने की बात कहीं है। उन्होंने केरल, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में रैपिड टेस्टिंग ही किए जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि समय रहते सक्रमण को रोकना होगा, वर्ना गांवों में मामले बढ़े तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।
वैक्सीनेशन ड्राइव को और गति दी जाने पर उन्होने जोर दिया है। मोदी ने कहा कि अब तक एक अनुमान के मुताबिक करीब 30 लाख वैक्सीन रोज लग रहे हैं। ऐसे में हमें इसे और गति देने की जरूरत है। उन्होने कहां कि जो वैक्सीन पहले आई, उसका उपयोग पहले होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए राज्य बंदिशें अपने हिसाब से तय करें। हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि लोगों में दहशत न फैले। हमें दवाई भी-कड़ाई भी’ का पालन करना होगा। पीएम ने राज्यों में माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाने पर जोर दिया। साथ ही सभी राज्यों से एक-दूसरें के साथ सतत संपर्क और जानकारी शेयर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राज्यों को इसके लिए खुद बैठकें करनी चाहिए।
*96 प्रतिशत रिकवर*
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 96 प्रतिशत से भी ज्यादा केस रिकवर हो चुके हैं। हमारा देश उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां मृत्युदर सबसे कम है। *कोविड-19 से प्रभावित ज्यादातर देशों में कोरोना की कई वेव आई हैं।*
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश भर के 70 जिलों में पिछले सप्ताह से कोरोना मामलों की तादाद 150 प्रतिशत तक बढ़ गई है। हमें कोरोना की दूसरी वेब को तुरंत रोकना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें