सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आस्था की शक्ति की पहल घर में रहकर सुरक्षित होली मनाएं नेचुरल रंगों का प्रयोग करें Holi 2021: होली में चौखट पर घात लगाए बैठेगा कोरोना, ऐसे करें वायरस की एंट्री ब्लॉक

 मनीष गौतम रीवा  आस्था की शक्ति की पहल घर में रहकर सुरक्षित होली मनाएं नेचुरल रंगों का प्रयोग करें Holi 2021: होली में चौखट पर घात लगाए बैठेगा कोरोना, ऐसे करें वायरस की एंट्री ब्लॉक 1/8 भारत के तमाम राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में होली का त्योहार महामारी के इस संकट को और बढ़ा सकता है. अगर होली पर आप कोरोना वायरस के संक्रमण को घर में घुसने से रोकना चाहते हैं तो 8 बातों पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है. 2/8 1. होली पर घर में आने वाले दोस्तों और रिश्तेदारों में कोरोना के लक्षणों की पहचान करें. अगर उन्हें खांसी, बुखार या किसी अन्य लक्षण की शिकायत है तो उन्हें घर आने का न्योता न दें. घर या पार्क में ज्यादा लोगों को इकट्ठा न करें. गुलाल या रंग लगाते समय भी पूरा एहतियात बरतें. 3/8 2. होली खेलने के लिए सिर्फ ऑर्गेनिक कलर्स का ही इस्तेमाल करें. पिचकारी से होली खेलें ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके. रंग लगाने के बाद पास जाकर गले लगने या हाथ मिलाने की  बजाय मुंह से बोलकर शुभकामनाएं दें. 4/8 3. होली के जश्न में गाइडलाइंस न भूल...

Holika Dahan Katha: होलिका दहन से जुड़ी हैं ये तीन पौराणिक कथाएं, प्रह्लाद की तो सब जानते होंगे

 Holika Dahan Katha: होलिका दहन से जुड़ी हैं ये तीन पौराणिक कथाएं, प्रह्लाद की तो सब जानते होंगे  हर वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भद्रा रहित मुहूर्त में होलिका दहन किया जाता है। इस वर्ष होलिका दहन 28 मार्च दिन रविवार को है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस दिन लोग अपनी बुराइयों को दूर करने तथा सद्गुणों को ग्रहण करने का प्रण लेते हैं और अगले दिन रंगवाली होली खेलते हैं। दोस्तों, रिश्तेदारों और ​परिजनों को होली की शुभकामनाएं भी देते हैं। होलिका दहन से जुड़ी हुई 3 पौराणिक कथाएं है। इनके अतिरिक्त लोकप्रिय कथा भक्त प्रह्लाद की है, जिसे हिरण्यकश्यप की बहन होलिका आग में लेकर बैठ जाती है, लेकिन श्रीहरि की कृपा से प्रह्लाद बच जाते हैं और होलिका मर जाती है। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको हो​लिका दहन से जुड़ी उन 3 कथाओं के बारे में बता रहे हैं। 1. शिव तथा कामदेव की कथा पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती को भगवान शिव के साथ परिणय सूत्र में बंधना था, लेकिन वे ध्यान और तप में बेहद लीन थे। इस बात से चिंतित माता पार्वती ने कामदेव से मदद ली। वे प्रेम के देवता मा...

*मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेंगे*

मनीष गौतम रीवा  *मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूल नहीं खुलेंगे*  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संकेत दिए हैं। दरअसल मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में जैसे कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार कोरोना केस समय बढ़ोतरी हो रही है। यदि संक्रमण की रफ्तार यही रही तो स्कूल खोलने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में स्कूल को खोला जाना सही नहीं है।

*मनगवां एसडीएम केपी पांडेय को बनाया गया एके सिंह को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *मनगवां एसडीएम केपी पांडेय को बनाया गया एके सिंह को कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ किया गया* _________ _______ रीवा। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत मनगवां रायपुर कर्चुलियान एसडीएम एके सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ किया गया है और अब मनगवां एवं रायपुर कर्चुलियान अनुभाग एसडीएम के पी पांडे को बनाया गया है हालांकि एसडीएम एके सिंह एक सुलझे हुए बेहतर अधिकारी के रूप में रह कर बेहतर काम किया है वहीं दूसरी ओर नव पदस्थ एसडीएम के पी पांडे भी काफी सूझबूझ वाले सुलझे हुए अधिकारी हैं श्री पांडे मनगवां में पहले भी पदस्थ रह कर बेहतर प्रशासनिक सेवा दे चुके हैं और अब इन्हें पुनः एक बार मनगवां रायपुर का एसडीएम बनाया गया है

151 किलो हर्बल अबीर से बाबा विश्वनाथ खेलेंगे होली, 21 मार्च से शुरू हो जाएंगी गौने की रस्में

मनीष गौतम रीवा   151 किलो हर्बल अबीर से बाबा विश्वनाथ खेलेंगे होली, 21 मार्च से शुरू हो जाएंगी गौने की रस्में वाराणसी। महादेव और पार्वती की शादी के बाद काशीवासी अब उनके गौने की खुमारी में डूबने के लिए तैयार हैं। बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के गौने की 356 वर्ष पुरानी परम्परा का निर्वाहन 24 मार्च को होगा। उसके पहले 21 मार्च से ही गौने की रस्में महंत आवास पर शुरू हो जाएंगी।  महंत कुलपति तिवारी ने बताया कि हर वर्ष बाबा विश्वनाथ की पालकी पर उड़ाने के लिए मथुरा से गुलाब की पंखुड़ियों से बनी 51 किलो अबीर को मंगाया जाता था पर इस वर्ष 151 किलो हर्बल अबीर मंगायी गयी है।  महंत कुलपति तिवारी ने बताया कि काशी की लोक परम्परा के अनुसार महाशिवरात्रि पर महादेव और महामाया के विवाह के बाद रंगभरी एकादशी की तिथि पर भगवान शंकर माता गौरा का गौना करवाते हैं। इस उपलक्ष्य में महंत आवास इस वर्ष 21 मार्च से माता के मायके में तब्दील हो जाएगा। इस वर्ष यह परम्परा 357वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।  *21 मार्च को गीत गवना से होगी शुरूआत* महंत डॉ कुलपति तिवारी ने बताया कि 21 मार्च से गीत गवना की ...

*कोरोना की चल पड़ी है दूसरी लहर, बचाव के लिये प्रधानमंत्री का राज्यों के मुख्यमंत्रियों को त्रिपल टी का मंत्र...*

मनीष गौतम रीवा   *कोरोना की चल पड़ी है दूसरी लहर, बचाव के लिये प्रधानमंत्री का राज्यों के मुख्यमंत्रियों को त्रिपल टी का मंत्र...*   *नईदिल्ली।* देश भर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार चल पड़ी है। इसे कोरोना की दूसरी लहर मानी जा रही हैं। तो वही महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिये है। प्रधानमंत्री ने कोरोना की रोक थाम के लिये राज्य सरकार को त्रिपल टी का मंत्र दिया है। पीएम ने कहा कि हमें देश भर में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर पूरा ध्यान देना होगा। *यह है त्रिपल टी* पीएम ने राज्यों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच प्रक्रिया को और तेज करने पर जोर दिया। जांच को 70 प्रतिशत बढ़ाने की बात कहीं है। उन्होंने केरल, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश में रैपिड टेस्टिंग ही किए जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि  समय रहते सक्रमण को रोकना होगा, वर्ना गांवों में मामले बढ़े तो संभालना मुश्किल हो जाएगा। वैक्सीनेशन ड...

अजब-गजब: वेजपिज्‍जा की जगह नॉनवेज पिज्‍जा डिलीवर करने पर 1 करोड़ का लगा जुर्माना..

 मनीष गौतम  अजब-गजब: वेजपिज्‍जा की जगह नॉनवेज पिज्‍जा डिलीवर करने पर 1 करोड़ का लगा जुर्माना.. गाजियाबाद। 30 मिनट से ज्‍यादा वक्‍त में डिलीवरी पर फ्री पिज्‍जा तो आपने सुना होगा लेकिन क्‍या आपने कभी सुना है कि गलत वेज की जगह नॉनवेज पिज्‍जा डिलीवरी करने पर करोड़ रुपए का जुर्माना मांगा गया हो। नहीं लेकिन ऐसा हुआ है। दिल्‍ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक महिला को अमेरिकी पिज्जा कंपनी ने वेज पिज्जा की बजाए नॉन वेज पिज्जा भेज दिया। इस बात से भड़की पीडि़ता ने अमेरिकी कंपनी के खिलाफ उपभोक्‍ता फोरम केस दर्ज करवाया और एक करोड़ का हर्जाना ठोका। पीडि़ता महिला का कहना है कि इससे उन्‍हें जो नुकसान हुआ है उसे ठीक करने के लिए मंहगे और कठिन अनुष्‍ठानों से गुजरना होगा। अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं ऑर्डर करने वाली दिपाली न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पिज्‍जा ऑर्डर करने वाली महिला का नाम दिपाली त्यागी है। दिपाली का कहना है कि वो पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं क्‍योंकि ऐसा होना उनके धर्म, पारिवारिक संस्कारों और मूल्यों के हिसाब से वेजिटेरियन होना ज्या...

शिवरात्रि विशेष: भगवान शिव के 3 रहस्यमयी एवं चमत्कारिक मंदिर

 मनीष गौतम रीवा  शिवरात्रि विशेष: भगवान शिव के 3 रहस्यमयी एवं चमत्कारिक मंदिर यूं तो भगवान शिव के कई चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर है लेकिन हमने खोजें हैं इस महाशिवरात्रि पर आपके लिए 6 खास मंदिर। जानिए उनके बारे में संक्षिप्त जानकारी।   1. बिजली महादेव मंदिर : यह अनोखा मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल के नजदीक एक पहाड़ पर शिव का यह प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां हर 12 साल में एक बार शिवलिंग पर बिजली गिरती है। बिजली गिरने के बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। मंदिर के पुजारी शिवलिंग के अंशों मक्खन में लपेट कर रख देते हैं। शिव के चमत्कार से वह फिर से ठोस बन जाता है। जैसे कुछ हुआ ही न हो।     2. निष्कलंक महादेव : यह मंदिर गुजरात के भावनगर में कोलियाक तट से 3 किलोमीटर अंदर अरब सागर में स्थित है। प्रतिदिन अरब सागर की लहरें यहां के शिवलिंग का जलाभिषेक करती है। ज्वारभाटा जब शांत हो जाता है तब लोग पैदल चलकर इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। ज्वार के समय सिर्फ मंदिर का ध्वज ही नजर आता है।   कहते हैं कि यह मंदि...

बेहद खास योग में इस बार मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इन उपाय को करने से होगी धन वृद्धि

 मनीष गौतम रीवा  बेहद खास योग में इस बार मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इन उपाय को करने से होगी धन वृद्धि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि कहा जाता है, लेकिन फाल्‍गुन मास के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि के तौर पर मनाते हैं। इस दिन भगवान शिव की विधिविधान के साथ पूजा करने के अलावा व्रत भी रखा जाता है। इस बार ही महाशिवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है, क्‍योंकि इस बार शिवजी का यह महाउत्‍सव शिव योग में ही मन रहा है। शास्‍त्रों में ऐसा माना जाता है कि जिस दिन शिव योग लगा हो, उस दिन शिवजी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और धन में वृद्धि होती है। आप भी इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्‍त कर सकें, इसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं शिवजी की पूजा से जुड़े कुछ खास उपाय… पूजापाठ से जुड़े ये 10 नियम हमेशा रखें ध्‍यान, कभी नहीं होगा आपका नुकसान महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवलिंग पर आकड़े का फूल चढ़ाना अधिक शुभ माना जाता है। माना जाता इससे लंबी आयु प्राप्त होती है। मान्यता है कि शिवलिंग पर एक लाख बेलपत्र चढ़ाने से जिस चीज की कामना की जाती...

रीवा जिले के 27 टीकाकरण केंद्रों में 10 मार्च को लगाए जाएंगे कोरोना वैक्सीन के टीके।

मनीष गौतम रीवा  रीवा जिले के 27 टीकाकरण केंद्रों में 10 मार्च को लगाए जाएंगे कोरोना वैक्सीन के टीके। आधार कार्ड या अन्य  पहचान पत्र लेकर/दिखाकर करवाया जा सकता है टीकाकरण।

रीवा जिले के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती एवं ग्राम पंचायत परसिया में सीएससी इंडेन एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया

Csc जिला प्रबंधक रवि शंकर मिश्रा एबं विक्रम पाण्डेय जी के अथक प्रयास से  रीवा जिला मे csc द्वारा अनेक योजनाओं का सुभारम्भ किया गया   * रीवा जिले के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सूती एवं ग्राम पंचायत परसिया में सीएससी इंडेन एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया l* * रीवा जिले के अंतिम छोर में स्थित लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर इन ग्राम पंचायतों की दूरी तहसील मुख्यालय से 20 से 25 किलोमीटर है* l जहां पर ग्राहकों को या तो 20 से 25 किलोमीटर जाकर एलपीजी सिलेंडर प्राप्त करना होता अथवा एलपीजी डिलीवरी वाहन का प्रतीक्षा करना पड़ता l * सीएससी संचालक सूती श्री सुभाष चंद तिवारी एवं सीएससी संचालक  परसिया श्री चंद्र प्रताप सिंह* द्वारा अपने सीएससी एलपीजी डिलीवरी प्वाइंट के माध्यम से गैस बुकिंग की जाएगी साथ ही एलपीजी डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी l जिससे नागरिकों को सुविधा ग्राम पंचायत पर ही प्राप्त हो जाए करेगी l शुभारंभ समारोह में जिला समन्वयक श्रीमती ज्योति तिवारी, जिला प्रबंधक सीएससी रविशंकर मिश्रा, तिवारी इंडेन गैस एजेंसी प्रोपराइटर महोदया श्रीमती सुमन तिवारी, महात्म...

*रीवा के राजनीतिक मंच पर अद्भुत दृश्य देखकर लोग अचंभित आखिर असंभव सम्भव कैसे हो गया*

मनीष गौतम रीवा   *रीवा के राजनीतिक मंच पर अद्भुत दृश्य देखकर लोग अचंभित आखिर असंभव सम्भव कैसे हो गया* रीवा।। आज का दिन राजनीतिक इतिहास में एक सुनहरे पन्ने में दर्ज किया जाएगा आज रीवा रियासत में पहली बार एक राजनीतिक मंच पर पहुंचे दो नेताओ का अद्भुत दृश्य देखकर हुए अचंभित मौके पर मौजूद लोगो को अपनी आखों पर नहीं हो रहा भरोसा की क्या सच में यह दृश्य  देख रहे है या कोई सपना हम बात कर रहे है , बीजेपी के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ,विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मंच पर स्वागत किया जा रहा था तभी लोगो की निगाहें उस समय अटक गई जब जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा मंच पर पहुंचकर सीधे पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और स्पीकर गिरीश गौतम को पुष्य गुच्छ भेट कर बधाई के साथ स्वागत किए तो मंच सहित पंडाल में बैठे लोगो के बीच तालियों की अबाज से शहर गूंज उठा की कट्टर राजनीतिक विरोधी एक साथ एक मंच पर सम्मान के साथ हालाकि आज का यह दिन रीवा रियासत में राजनीतिक इतिहास में सुनहरे पन्ने के तौर पर दर्ज होगा

*विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए 5 हाथियों को लेकर महावत रीवा पहुंचेंगे*

मनीष गौतम रीवा   *विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए 5 हाथियों को लेकर महावत रीवा पहुंचेंगे* _________________ रीवा  देवतालाब क्षेत्र के विधायक को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इन के स्वागत के लिए समर्थकों में काफी उत्साह है 6 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम चार्टर्ड प्लेन से भोपाल से रीवा पहुंच रहे हैं जिनके स्वागत तैयारी के लिए रीवा से लेकर हनुमाना तक लोग स्वागत गेट कट आउट बैनर सहित विभिन्न प्रकार की साज सज्जा करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर इनके कई प्रबल समर्थक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए अनोखा तरीका अपनाकर स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं इसी परिपेक्ष में प्रयागराज से 5 हाथिया मंगाई गई है जोकि 6 मार्च को सुबह हाथी रीवा पहुंच जाएगी फिलहाल एक हाथी प्रयागराज से मनगवां होते हुए रीवा पहुंचेगी आज गुरुवार को प्रयागराज से चलकर मनगवां एक हाथी को महावत लेकर पहुंचा है महावत बबलू नाम के व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताएं विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत जुलूस में हाथी का जत्था शामिल होगा 4 हाथी और पीछे-पीछे आ रही है जो स...

*कलेक्टर रीवा के आदेश पर प्रशासन का चला बुलडोजर एसडीएम, तहसीलदार, आर आई एवं भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से   *कलेक्टर रीवा के आदेश पर प्रशासन का चला बुलडोजर एसडीएम, तहसीलदार, आर आई एवं भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए थे*  आपको बता दें कि मनगवां तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का बॉस में शासकीय हाई स्कूल बांस मैं पिछले 10 वर्षो से कुछ  अतिक्रमकारियों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था। कब्जा हटवाने की कार्रवाई को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा कई बार एसडीएम एवं कलेक्टर रीवा को लेटर लिखकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था। अभी हाल ही में रीवा जिले में आए हुए तेज तर्रत कलेक्टर इलैया राजा टी के संज्ञान में मामला आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनगवा एसडीएम एके सिंह को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया ।  *जल्द ही ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा बाउंड्री वॉल का कराया जाना है निर्माण कार्य।*   वही आपको बता दे की अतिक्रमण होने की वजह से स्कूल के चारो तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण होना रुक गया था। लेकिन बुधवार के दिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण  हटा दिया गया। जिससे अब स्कूल के चारो तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू हो...

*बीएससी, बीकॉम, एवं कला समूह के साथ टमाटर- मिर्च की चटनी का फॉर्मूला भी पढ़ाया जाएगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां-*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से   *शासकीय महाविद्यालय मनगवां का हुआ लोकार्पण-*  ------------------ *बीएससी, बीकॉम, एवं कला समूह के साथ टमाटर- मिर्च की चटनी का फॉर्मूला भी पढ़ाया जाएगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां-*  *मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने सर्वसम्मति से किया घोषित*  -----------------------------------  28 फरवरी 2021 को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के कर कमलों से लोकार्पण हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रीवा जिले के लोकप्रिय सांसद माननीय जनार्दन मिश्रा जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉक्टर पंचूलाल प्रजापति जी एवं पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे जी उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी डाक्टर पंकज श्रीवास्तव लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे हुआ है पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई जीके अथक प्रयास से मनगवां क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय की नींव रखी गई थी एवं उन्हीं के प्रयासों से मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवरा...

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली को-वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की ये अपील*

 मनीष गौतम रीवा  *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली को-वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की ये अपील*   1 मार्च से देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 वर्ष के डायबिटीज सहित अन्य बीमारी के मरीजों को कोरोना (corona) का टीकाकरण (vaccination) किया जाएगा। इससे पहले सोमवार 1 मार्च 2021 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में वैक्सीन की पहली डोज लगाई। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट (Tweet) करके दी। भारत में बनी भारत बायोटेक (bharat bio-tech) की को-वैक्सीन (covaxin) लेने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने डोज लगवाई है। हम आज कोरोना से वैश्विक लड़ाई करते हुए मजबूत स्थिति में खड़े हैं। वहीं उन्होंने देश की जनता से टीकाकरण करवाने की अपील की है और भारत को कोरोना मुक्त बनाने के लिए साथ आने की भी बात कही है। भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में भारत के वैज्ञानिकों ने त्वरित समय में उत्तम कार्य किया है।