मनीष गौतम रीवा
*उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, NTPC प्रोजेक्ट बर्बाद, बचाव दल मौजूद, CM हुए रवाना*
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही मची है. इससे NTPC के ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है. प्रोजेक्ट में काम कर रहे करीब लगभग 150 मजदूर बह गए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ITBP के 100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जोशीमठ के अफसरों ने कहा कि इस तबाही से चमोली में NTPC का प्रोजेक्ट बरबाद हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ से 24 किलोमीटर पैंग गांव से ऊपर बड़ा ग्लेशियर फट गया, जिसके कारण धोली नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इससे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान आने वाले झूला पुल भी चपेट में आए हैं. साथ ही NTPC का निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना बुरी तरह से प्रभावित हुई है. प्रशासन ने अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है, उन्हें वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है.
जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गहरी चिंता जताई है. वह घटनास्थल के लिए जोशीमठ रवाना हो गए हैं. उन्होंने लोगों को किसी भी तरह की अपवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और डीएम चमोली से घटना की पूरी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. सरकार ने सभी संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया है. चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि गंगा नदी के किनारे न जाएं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें