मनीष गौतम रीवा
*आवेदक की मूछ देख खुश हुए एसपी साहब, फौरन किया काम, कलेक्टर से सिफारिस भी*
---------------------------------------------------
:प्रदेश के भिण्ड जिले के निवासी एक किसान की मूछों पर जिले के ही एसपी साहब फिदा हेा गये। उन्होने किसान से आने का कारण पूछा और फौरन उसका काम करवाने के लिए कहा दिया। वही काम समय पर पूरा हो इसके लिए कलेक्टर को फोन कर उनसे सिफारिश भी कर दी। ऐसे में वह शराबी फिल्म याद आती है जिसकेे एक डायलाग में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मूछें हों तो नत्थूलाल जैसे अन्यथाकृ। ऐसे ही मूछों के धनी मिण्ड निवासी पंडित रामकुमार शर्मा हैं।
बताया गया है कि रामकुमार शर्मा अपने बेटे के साथ मोटर साइकिल से एसपी आफिस आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में गुजर रहे एसपी मनोज कुमार सिंह की नजर बडी मूछांे वाले शर्मा जी पर पडी। एसपी ने अपना वाहन उनके पास रुकवा दिया और पूछ लिया कि कहां जा रहे हंै। इस पर रामकुमार शर्मा ने कहा कि वह एसपी अफिस काम से जा रहे है ंबंदूक लायसेंस बढवाना हैं। इस एसपी साहब ने अपनी परिचया दिया और आफिस आने के लिए कहा।रामकुमार शर्मा जैसे ही एसपी आफिस पहुंचे उनके काम के लिए कार्यालय के लोगो को कह। बाद मे ंइसके लिए कलेक्टर से भी निवेदन किया जिससे रामकुमार शर्मा का काम समय पर हो जाये। वही एसपी श्री सिंह ने रामकुमार शर्मा से उनके मूछ के संबंध मे ंपूछा तो श्री शर्मा ने बताया कि जब से मूछें आई है वह इनको कटवाए नही हैं। इनकी बराबर देखरेख करते हैं। रामकुमार ने कहा कि धीरे-धीरे उन्हे मूछ रखने का शौक हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें