जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प
सच वही जो आप देख रहे है
------------------------------------
*रीवा जिले के ग्राम पंचायत पैपखार मे ठेकेदार महेंद्र सिंह द्वारा फर्जी तरीके से पानी टंकी का निर्माण कार्य करवा कर राशि डकार ली गई*
*पानी टंकी सप्लाई के कार्य से सड़क ध्वस्त हो गई और निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया*
*जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प*
======================
ग्राम पंचायत पैपखार मे दो बर्ष पहले नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार महेंद्र सिंह के द्वारा कराया गया जो पूरी तरह फर्जी तरीके से किया गया विगत दो बर्ष के अंदर पानी टंकी की पाइप लाइन सड़क के बीचो बीच कार्य करवाने से सड़क ध्वस्त हो जिससे समस्या इतनी बढ़ी की सड़क मे पैदल चलना मुश्किल हो गया और सही तरीके से कार्य भी नहीं कराया गया ठेकेदार द्वारा कमजोर पाइप लगाकर छोड़ दिया गया जिसमे आये दिन सड़क मे पानी भर जाता था यही नहीं पानी सप्लाई को लगातार दस दिन तक चालू किया जाँच के लिए उसके बाद 14दिसम्बर को यानि तीन माह पूर्व विद्युत केवल चोरी हुआ या करवा दिया गया इसका आज तक पता नहीं लग पाया क्युकी इसकी रिपोर्ट संबधित थाना मऊगंज मे लिखित रिपोर्ट की गई जिसकी आज तक कोई जाँच नहीं हुई
इसी बात को लेकर प्यासे दर दर भटक रहे ग्रामीण आज एकत्रित हुए और अपनी परेशानी बताये की इस भीषण गर्मी मे पानी के लिए हम लोगो को 1 किलोमीटर जाना पड़ता है जो की नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण होते हुए भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है पानी
मध्यप्रदेश मे भाजपा सरकार मे ग्रामीण लोग भटक रहे है पानी को मऊगंज बिधायक प्रदीप पटेल जी के बिधानसभा अंतर्गत लोगो को दर दर पानी को भटकना पड़ रहा है नहीं सुनते अधिकारी किसी की समस्या जिससे ग्रामीणों मे मचा हड़कंप
---------===============================
-------------------------------------
पानी टंकी के चौकीदार कुंज बिहारी प्रजापति द्वारा बताया गया की 14 दिसम्बर 2020 की मध्य रात्रि विद्युत केवल चोरी हुआ है जिससे पानी सप्लाई बन्द है प्रजापति द्वारा यह बताया गया की केवल चोरी की सुचना ठेकेदार महेंद्र सिंह को दी गई महेंद्र सिंह ने बताया की उसकी रिपोर्ट थाने मे दर्ज करवा कर पी एच ई बिभाग मे सुचना दी जाय जिसकी सुचना अजय प्रजापति द्वारा मऊगंज थाने मे
15दिसम्बर 2020को मऊगंज थाने मे दी गई उसके उपरांत पी एच् ई बिभाग मे दी गई जिसकी सुनबाई ना मऊगंज थाने से की गई ना ही पी एच् ई बिभाग और ना ही मऊगंज विद्युत बिभाग से की गई
=======================
यही ही नहीं ठेकेदार महेंद्र सिंह आजतक केवल चोरी की होने के बाद से आजतक देखने तक नहीं पहुँचे घटना स्थल पर ना ही बिभाग को हैंड ओवर किये है सरपंच ग्राम पंचायत पैपखार नरेंद्र पाण्डेय द्वारा बताया गया की विद्युत बिभाग मे 4 विद्युत कनेक्शन पंचायत के नाम से ठेकेदार महेंद्र सिंह द्वारा करवा दिया गया जिसका विद्युत बिल करीब 4 लाख दिया गया
मध्यप्रदेश प्रशासन के अधिकारियो का रवैया अगर यही बना रहा तो आने बाले दिनों मे ग्रामीण पानी बाहर मर जायेगे
जिसके जिम्मेदार मऊगंज अधिकारी होंगे ग्रामीणों की मांग है की विद्युत केवल डालकर पानी सप्लाई चालू करवाई जाय अन्यथा की स्थिति मे ग्रामीण भूख हड़ताल एबं धरना प्रदर्शन करने मे विवस हो जायेगे अगर प्रशासन इस बात को सज्ञान मे नहीं नहीं ली तो एसडी ऍम कार्यालय का ग्रामीण द्वारा घेराव किया जायेगा
-----------------------------------------
मऊगंज से संबाददाता महेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें