मनीष गौतम रीवा
*वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर*
-------------------------------------------------
*रीवा।* शहर के अनंतपुर स्थित वार्ड क्रमांक 10 में बने हुये अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया है। बताया जा रहा हे कि सरकारी जमीन पर उक्त अवैध निर्माण वांटेड अपराधी स्मोंटी सिह के द्वारा किया गया था।
*•बंद था रास्ता*
दरअसल अनंतपुर में बनी हुई सड़क पर स्मोंटी सिंह के द्वारा टीन शेड लगाकर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया था। प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये यह कार्यवाही की गई है।
*•तैनात रहा पुलिस बल*
हटाये गये अतिक्रमण के दौरान मौक पर जहां भारी पुलिस बल तैनात रहा वही जिला प्रशासन एवं नगर-निगम का दस्ता इस कार्रवाई में शामिल रहा है। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि अतिक्रमण में रही सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें