अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*नपा मनगवां प्रधानमंत्री आवास में भारी धांधली -*
------------------------------
*मृत व्यक्तियों को मंजूर हुआ पीएम आवास , अति गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ*
*कलेक्टर रीवा डॉक्टर इलैयाराजा टी के फटकार के बाद भी नगर परिषद मनगवां में गरीब को नहीं दिया गया प्रधानमंत्री आवास*
मृत व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास मंजूर किया गया नगर परिषद मनगवां में अंधेर गर्दी चरम सीमा पार कर चुकी है कलेक्टर रीवा को भी धता बताकर कर रहे फर्जी आवंटन नगर परिषद मनगवां में प्रशासक एसडीएम ए के सिंह है जबकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष पांडेय पदस्थ हैं दोनों वरिष्ठ अधिकारी होने के बाद भी और कलेक्टर रीवा के कड़े निर्देशों की अवहेलना करते हुए मृत व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास मंजूर कर दिया गया जिनके आवेदन एजेंटों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर परिषद कार्यालय में जमा कराए गए उनको पात्र मानकर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया परंतु जो गरीब असहाय जिसके पास रहने के लिए घर तक नहीं है किसी तरीके से खपरैल एक कमरे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर करता है उसको प्रधानमंत्री आवास आवंटित नहीं किया गया जबकि उसका नाम गरीबी रेखा में है परिवार आईडी भी अलग-अलग है और पेट पालने के लिए महिला और पुरुष दोनों मजदूरी करते हैं तब अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं अगर इस तरह के गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया गया तो देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की योजना पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जाएगा नगर परिषद मनगवां मैं जिनके पास पक्का मकान है इनकम टैक्स जमा करते हैं और दूसरे ग्राम पंचायत में उनका नाम है ऐसे लोगों को पात्र बना कर प्रधानमंत्री आवास दिया गया पर वास्तविक रुप से गरीब मजदूर लोगों को आवास नहीं दिया गया उन्हें अपात्र बना दिया गया
*प्रमोद उरमालिया उपाध्यक्ष नगर परिषद मनगवां* --
-----------------------------
प्रधानमंत्री आवास मृत व्यक्ति को मंजूर किया गया है यह जानकारी मेरे संज्ञान में आई है जिसकी शिकायत वरिष्ठ कार्यालय मैं की गई पूर्व में पदस्थ कलेक्टर रीवा बसंत कुर्रे जी से भी शिकायत की गई थी और वर्तमान पदस्थ कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी से भी शिकायत की गई है मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष पांडेय द्वारा मनमानी रवैया से प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया जा रहा है जबकि गरीब मजदूर बेसहारा लोगों का आवेदन सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए कराया गया परंतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा गरीबों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता अगर गरीब और बेसहारा लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला और अपात्र मृत व्यक्तियों का नाम नहीं काटा जाता तो इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसमें हमारे पार्षद साथी राजेंद्र जोगी, विनोद कुमार नामदेव, श्रीमती कुसुमलता बृजेश वर्मा , श्रीमती पप्पी साकेत ,श्रीमती सोमवती मिश्रा, श्रीमती रुपाली अवधिया, सभी साथियों के साथ धरना दिया जाएगा और जरूरत पड़ी आमरण अनशन भी किया जाएगा
कलेक्टर रीवा से यह मांग है कि भ्रष्ट अधिकारियों को मनगवा नगर परिषद से हटाकर शुचिता पूर्ण कार्यवाही कर गरीब और पात्र लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जाए
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें