अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*28 फरवरी को होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण--*
*मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के हाथों होगा लोकार्पण-*
रीवा जिले के तहसील मनगवां मलकपुर तालाब स्थित शासकीय महाविद्यालय नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव 28 फरवरी 2021 को दोपहर 2:00 बजे मनगवा पहुंचेंगे और शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण कार्यक्रम होगा भवन निर्माण का कार्य वर्ल्ड बैंक के माध्यम से रमन जैस्वाल द्वारा भवन का कार्य कराया गया भवन की कुल लागत 6.50 करोड़ की लागत से बना हुआ है मलकपुर तालाब की 4 एकड़ जमीन पर नवनिर्मित भवन स्थित है वर्तमान स्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कमलेंद्र सिंह जी ने बताया कि हमारे यहां आर्ट संकाय की व्यवस्था छात्रों के लिए है जिसमें अभी समाजशास्त्र विषय उपलब्ध नहीं है हमारे यहां कुल 475 छात्र अध्यनरत है जिनके लिए अभी पर्याप्त भवन की व्यवस्था हो गई है शासकीय महाविद्यालय मनगवां में टोटल स्टाफ 14 लोगों का है जिसमें 3 नियमित कर्मचारी हैं और 11 अतिथि शिक्षक और डेलीवेज के कर्मचारी हैं अभी तात्कालिक व्यवस्था अनुरूप शासकीय महाविद्यालय की शुरुआत 28 फरवरी को मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी के हाथों लोकार्पण होना है उसके उपरांत नियमित कर्मचारियों की भर्ती होना अति आवश्यक है ताकि आने वाले दिनों में छात्रों के पठन-पाठन में किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न ना हो और अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके l
*संकाय बढ़ाने की मांग---*
--------------------------------- प्रभारी प्राचार्य डॉ कमलेंद्र सिंह जी ने बताया कि हमारे यहां अन्य संकाय के छात्र छात्रा प्रवेश हेतु आते हैं जिन्हें निराश होकर लौट जाना पड़ता है माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी से विनम्र आग्रह है कि शासकीय महाविद्यालय मनगवां में दो संकाय बीएससी एवं बीकॉम बढ़ाई जाए जिससे छात्र छात्राओं को सुविधा प्राप्त हो सके और आने वाले दिनों में पोस्ट ग्रेजुएट की लिए भी सीटें बढ़ाई जाए ताकि मनगवां से लोगों को दूर का सफर नहीं करना पड़े और छात्र छात्राओं को यही बस सुविधा प्राप्त हो सके
*शासकीय महाविद्यालय मनगवां के नामकरण पर जनचर्चा-*
--------------------------------
शासकीय महाविद्यालय मनगवां नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 में स्थित है मलकपुर तालाब के बीचो बीच 4 एकड़ की जमीन पर नवनिर्मित भवन लोकार्पण होने के लिए तैयार है मंगवा नगर में जन चर्चा का विषय है कि पूर्व में 129 एकड़ मैं स्थित मलकपुर तालाब के नाम से मनगवां जाना जाता था और आज धीरे धीरे मलकपुर तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है ऐसी स्थिति में जिनके द्वारा मलकपुर तालाब को निर्मित कराया गया था अगर उनके नाम से शासकीय महाविद्यालय का नामकरण होता है तो यह मनगवां क्षेत्र के लिए गौरव का विषय होगा
*शत्रुघ्न द्विवेदी मंडल महामंत्री मनगवां---*
---------------- नगर मनगवां के लिए शासकीय महाविद्यालय का निर्माण होना गौरव का विषय है जहां से हजारों बच्चे हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास करने के बाद अन्य जिले और प्रदेश में जाया करते थे और बच्चियां पढ़ नहीं पाती थी आज मनगवां नगर परिषद के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण हो जाने से छात्र छात्राओं के लिए अध्ययन अध्यापन का कार्य सुचारू रूप से संपादित होने लगा यह और भी हर्ष का विषय होगा की जिस मलकपुर तालाब के नाम से मध्यप्रदेश में मनगवां को जाना जाता था उसी की गोद में निर्मित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण *रानी मलकावती* *महाविद्यालय* के नाम से होना मनगवां क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है
*शरद चंद तिवारी (गोपाल जी) पूर्व नहर अध्यक्ष मनगवां-*
---------------------------- मनगवां क्षेत्र के लिए एवं छात्रों के विकास के लिए शासकीय महाविद्यालय का होना अति आवश्यक था और अगर साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निर्माण हो जाता है तो छात्र हित में बहुत बड़ा योगदान सरकार का होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का नामकरण होना अति आवश्यक है क्योंकि जिस जमीन पर भवन बनकर तैयार खड़ा है कभी वह मलकपुर तालाब के नाम से मनगवां जाना जाता था और आज इस शासकीय महाविद्यालय का *नामकरण रानी मलकावती महाविद्यालय* हो जाने से मलकपुर तालाब का अस्तित्व नाम बचा रह जाएगा *काहे मान मनगवां जाईहैं काहे मलकपुर रोटी खाईहै* कहावत भी कहीं न कहीं चरितार्थ होती रहेगी
मनगवां क्षेत्र में नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय का नामकरण अति आवश्यक है और इसमें शासन और प्रशासन से आम जनता की मांग है की रानी मलकावती महाविद्यालय नामकरण कर मनगवां की धरा को धन्य करें l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें