*•बिजली विभाग द्वारा बरसैता फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज* *•15 घंटे से लाइट ना रहने से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश*
मनीष गौतम रीवा
*•बिजली विभाग द्वारा बरसैता फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज*
*•15 घंटे से लाइट ना रहने से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश*
*🔺:-रीवा* हम आपको बता दे कि कल बिजली ऑफिस मनगवा में एक दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों द्वारा अधिकारी के साथ मारपीट की गई इसके बाद गुस्साए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गुढ़ क्षेत्र के बरसैता फीडर की लाइन बंद करा दी गई थी लेकिन बरसैता फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके साथ मारपीट की गई है तो वह पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाएं कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ जाए इन बेचारे ग्राम वासियों का क्या दोष जो कल से अंधेरे में रह रहे हैं और पानी के लिए भटक रहे और मारपीट करनें बाला ब्यक्ति जहाँ का है वहाँ की बिजली बन्द करना चाहिए या फिर पूरे मनगवाँ क्षेत्र की,आखिर बरसैता फिडर बन्द करनें का मतलव क्या ??? बरसैता फिडर में रहनें बाले लोगों का क्या गुनाह है ??? अपराधियों को पकडनें के लिए बिजली विभाग पुलिस स्टेशन में विभागीय दबाव बनाए।बरसैता फिडर की बिजली बन्द करना तो बिजली विभाग की तानाशाही है जबकि मारपीट करनें बाले ब्यक्तियों का इस फिडर से कोई मतलव ही नहीं है।मारपीट करनें बाले अपराधी जिस गाँव के हैं उस गाँव की बिजली नहीं बन्द की गयी वहाँ विधिवत जल रही है जबकि उस गाँव की बिजली बन्द करनीं चाहिए....... आखिर इससे साबित क्या होता है।बरसैता फिडर की बिजली बन्द करके बिजली विभाग के सभी कर्मचारी मोबाइल फोन बन्द किए है।ये बात मामूली बात नहीं है इस बात का जबाब बिजली विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को देना पड़ेगा कि आखिर बरसैता फिडर क्यों बन्द किया गया ?????
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें