सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प

सच वही जो आप देख रहे है  ------------------------------------ * रीवा जिले के ग्राम पंचायत पैपखार मे ठेकेदार महेंद्र सिंह द्वारा  फर्जी तरीके से पानी टंकी का निर्माण कार्य करवा कर राशि डकार ली गई* * पानी टंकी सप्लाई के कार्य से  सड़क ध्वस्त हो गई  और  निर्माण कार्य  अधूरा छोड़ दिया गया* *जनपद  पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे  पानी टंकी का विद्युत केवल चोरी हुआ जिससे पानी सप्लाई हुआ ठप्प* ====================== ग्राम पंचायत पैपखार मे दो बर्ष पहले नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार महेंद्र सिंह के द्वारा कराया गया जो पूरी तरह फर्जी तरीके से किया गया विगत दो बर्ष के अंदर  पानी टंकी की पाइप लाइन सड़क के बीचो बीच कार्य  करवाने से सड़क ध्वस्त हो जिससे समस्या इतनी  बढ़ी की सड़क मे पैदल  चलना मुश्किल हो गया और सही तरीके से कार्य भी नहीं कराया गया ठेकेदार द्वारा  कमजोर पाइप लगाकर छोड़ दिया गया जिसमे आये दिन सड़क मे पानी भर जाता था यही नहीं पानी सप्लाई को लगातार दस दिन तक चालू किया जाँच के लिए उसके बाद 14दिसम...

*•बिजली विभाग द्वारा बरसैता फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज* *•15 घंटे से लाइट ना रहने से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश*

मनीष गौतम रीवा  *•बिजली विभाग द्वारा बरसैता  फीडर की लाइन बंद करने से दर्जनों गांवों के लोग अंधेरे में और पानी के लिए मोहताज* *•15 घंटे से लाइट ना रहने  से दर्जनों गांवों के लोगों में आक्रोश* *🔺:-रीवा* हम आपको बता दे कि कल बिजली ऑफिस मनगवा में एक दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों द्वारा अधिकारी के साथ मारपीट की गई इसके बाद गुस्साए बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गुढ़ क्षेत्र के बरसैता फीडर की लाइन बंद करा दी गई थी लेकिन बरसैता फीडर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनके साथ मारपीट की गई है तो वह पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाएं कि आरोपी जल्द से जल्द पकड़ जाए इन बेचारे ग्राम वासियों का क्या दोष जो कल से अंधेरे में रह रहे हैं और पानी के लिए भटक रहे और मारपीट करनें बाला ब्यक्ति जहाँ का है वहाँ की बिजली बन्द करना चाहिए या फिर पूरे मनगवाँ क्षेत्र की,आखिर बरसैता फिडर  बन्द करनें का मतलव क्या ??? बरसैता फिडर में रहनें बाले लोगों का क्या गुनाह है ??? अपराधियों को पकडनें के लिए बिजली विभाग पुलिस स्टेशन में विभागीय दबाव बनाए।बरसैता फिडर की बिजली बन्द करन...

*28 फरवरी को होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण--*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से   *28 फरवरी को होगा शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण--*   *मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव के हाथों होगा लोकार्पण-* रीवा जिले के तहसील मनगवां मलकपुर तालाब स्थित शासकीय महाविद्यालय नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के लिए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव 28 फरवरी 2021 को दोपहर 2:00 बजे मनगवा पहुंचेंगे और शासकीय महाविद्यालय मनगवां का लोकार्पण कार्यक्रम होगा भवन निर्माण का कार्य वर्ल्ड बैंक के माध्यम से रमन जैस्वाल द्वारा भवन का कार्य कराया गया भवन की कुल लागत 6.50 करोड़ की लागत से बना हुआ है मलकपुर तालाब की 4 एकड़ जमीन पर नवनिर्मित भवन स्थित है वर्तमान स्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर कमलेंद्र सिंह जी ने बताया कि हमारे यहां आर्ट संकाय की व्यवस्था छात्रों के लिए है जिसमें अभी समाजशास्त्र विषय उपलब्ध नहीं है हमारे यहां कुल 475 छात्र अध्यनरत है जिनके लिए अभी पर्याप्त भवन की व्यवस्था हो गई है शासकीय महाविद्यालय मनगवां में टोटल स्टाफ 14 लोगों का है जिसमें 3 नियमित कर्मचारी हैं और 11 अतिथि शिक्षक और डेलीवेज...

▪अमहिया की सत्ता का अंत ▪रीवा की सियासत में नई हवा

मनीष गौतम रीवा   ▪बजा डंका गिरीश का* ▪अमहिया की सत्ता का अंत ▪रीवा की सियासत में नई हवा ▪पार्षदी टिकट अब व्हाइट      हाउस से बंटेगी रीवा।  मध्यप्रदेश की सियासत में आज का पल निर्णायक था। गिरीश गौतम की जिन्दगी का एक लम्हा उन्हें विधान सभा अध्यक्ष बनाकर माननीय कर दिया। इसी के साथ रीवा की सियासत में एक नये अध्याय का श्रीगणेश हुआ। अमहिया की राजनीति का पर्दा आने वाले समय तक के लिए ,हमेशा के लिए गिर गया। सत्ता का केन्द्र अब अमहिया से हटकर चौरसिया धर्मकांटा के पास पहुंच गया। यानी व्हाइट हाउस। यह बदलाव आगामी मेयर चुनाव के लिए भी बड़ा अहम साबित होगा। गिरीश गौतम के विधान सभा अध्यक्ष बनने से बहुतों के चेहरे कमल की तरह खिल गए। क्यों कि ,गिरीश गौतम ने अपने लिए सत्ता का नया गंणतंत्र गढ़ लिए हैं। वे विधायक खुश हुए ,जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिह को साफ साफ कह दिया था कि, यदि सत्ता की बागडोर इस बार नहीं बदली गई, तो हम सभी इस्तीफा दे देंगे। सात विधायकों की ताकत ने संगठन को,हाईकमान को और शिवराज को अपनी पसंद बदलने के लिए विवश किया। यह बदलाव पिछली दफा मंत्री मंडल के गठन के समय ...

🎉 मध्य प्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 💐💐👌💐💐💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌 राजनीतिक पंडितों को चौकाया संघर्ष की कहानी

 मनीष गौतम रीवा  🎉 मध्य प्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 💐💐👌💐💐💐💐💐💐💐👌👌👌👌👌 राजनीतिक पंडितों को चौकाया संघर्ष की कहानी आज से करीब 18 साल पहले भाजपा में शामिल होते ही गिरीश गौतम की चुनावी सियासत ने भी सफलता का रास्ता चुन लिया।दिग्गज श्रीनिवासन तिवारी को हरा कर विधायक बने।वह अपने पहले दो चुनाव सीपीआई से लड़ कर हारे थे।वह पिछले चार टर्म से लगातार विंध्य क्षेत्र की अलग अलग सीटों से विधानसभा पहुंच रहे हैं।मैंने उनकी 18 साल पहले की संघर्ष की राजनीति को करीब से देखा था।जनता से जुड़े मुद्दों पर ही वह अपनी राजनीति केंद्रित रखते थे।उनकी पहचान शुद्ध कम्युनिस्ट के रूप में थी।वह कानून के भी बहुत अच्छे जानकार हैं।काले कोट में भी वह तीखी बहस के लिए जाने जाते थे।छात्र राजनीति में भी वह हमेशा आगे चलने वाले नेता रहे हैं।साल 1977  में राजनीति की मुख्यधारा में आने के बाद भी उनकी राजनीति किसान, मज़दूर और छात्रों पर ही केंद्रित रही है। मध्य प्रदेश की सत्ता में विंध्य क्षेत्र का लम्बे समय तक दखल रहा है।स्व अर्जुन सिंह और स्व श्रीनिवास तिवारी के इर्द-गिर्द बहुत सालों तक एमप...

*'दृश्यम' की तरह प्रेमिका की हत्या:सतना में डेंटिस्ट ने गला घोंटकर असिस्टेंट की हत्या की, कुत्ते के साथ युवती का शव दफनाया; शादी का बना रही थी दबाव*

मनीष गौतम रीवा   *'दृश्यम' की तरह प्रेमिका की   में डेंटिस्ट ने गला घोंटकर असिस्टेंट की हत्या की, कुत्ते के साथ युवती का शव दफनाया; शादी का बना रही थी दबाव* *मास्क पहने हुए आरोपी डॉक्टर। दूसरे फोटो में विभा केवट।* सतना-डॉक्टर ने सोचा था, नमक से युवती का शव गल जाएगा, ऊपर कुत्ते को दफनाया ताकि खुदाई होने पर प्रेमिका का सुराग नहीं मिले सतना में फिल्म दृश्यम जैसा मामला सामने आया है। डेंटिस्ट ने अपनी असिस्टेंट की हत्या की। क्लीनिक के पास ही उसे दफना दिया। किसी को शक न हो, इसलिए उसके ऊपर कुत्ते को दफन कर दिया। युवती के माता-पिता को डेंटिस्ट झांसा देता रहा कि उसकी नौकरी कहीं और लग गई है। वह कुछ दिनों बाद लौट आएगी। बेटी से जब संपर्क नहीं हुआ तो परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती की काल डिटेल निकाली तो उसकी आखिरी लोकेशन क्लीनिक के पास ही मिली। सख्ती करने पर डॉक्टर ने सच उगल दिया। पुलिस के मुताबिक विभा केवट (24) एलएलबी की छात्रा थी, वह मल्लाहन टोला धवारी में रहती थी। वहीं आशुतोष कन्या धवारी स्कूल के शिक्षक का बेटा है, वह शिवराजपुर का मूल निवासी है। यहां एमप...

*किसान नेता राकेश टिकैत की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, 13 बड़े शहरों में फैली 80 करोड़ की प्रोपर्टी...??*

मनीष गौतम रीवा   *किसान नेता राकेश टिकैत की संपत्ति जानकर हो जाएंगे हैरान, 13 बड़े शहरों में फैली 80 करोड़ की प्रोपर्टी...??* 💥✍ नये कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का आंदोलन 76 दिनों से जारी है। वहीं केंद्र और किसान दोनों अपनी-अपनी बातों पर अड़े हुये है। कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। किसान आंदोलन में कई तरह की बातें सामने आ रही थी कि आंदोलन करने वाले प्रदर्शनकारी गरीब नहीं है। ये तो अमीर किसान है बिचौलिया या फिर आढ़ती है। लेकिन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा उनकी संपत्ति से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट खुलासे के मुताबिक, 4 राज्यों के 13 शहरों में राकेश टिकैत की 80 करोड़ की संपत्ति है। जैसे, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, बदायूं, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून, रूड़की, हरिद्वार और मुंबई शामिल हैं। आपको बता दें कि राकेश टिकैत खुदको किसान बताते हुये आये है। वे कहते है कि वह किसानों के हक की लड़ाई लड़ने का दावा करते है। साथ ही किसान आंदोलन का चर्चित चे...

*सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों के घर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह*

 *सीधी बस हादसे में मारे गए लोगों के घर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह*  भोपाल,सीधी!सीधी जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस सोन नदी पर बने बाणसागर बांध की मुख्य नहर में समा गई। बुधवार सुबह 4 और शव नहर से निकाले गए, इसके साथ ही मृतकों की संख्या 51 पहुंच गई है। प्रशासन के अनुसार अब कोई लापता नहीं है। सीएम शिवराज सिंह चौहान बस हादसे में मारे गए मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।  *जागा आरटीओ उड़नदस्ता, अवैध ढंग से दौड़ रही दो बसों को किया जब्त* सीधी में हुए दर्दनाक बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद आरटीओ उड़नदस्ते ने बुधवार को यात्री बसों की तबाड़तोड़ चेकिंग शुरू कर दी। सुबह 10 बजे से सड़क पर बसों का चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सुबह 11:30 बजे तक भोपाल, सीहोर, इंदौर मार्ग पर बिना फिटनेस, बीमा के दौड़ रही दो बसों को जब्त कर लिया है। शाम छह बजे तक लगातार रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर बसों का चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। आरटीओ उडनदस्ते की कार्रवाई निरंतर जारी है। बता दें कि प्रदेश भर में मोटर व्हीकल एक्ट का पालन नहीं करते हुए कई बसों का संचालन हो रहा है। कोरोना के कार...

जान की परवाह न करते हुए अपने पांच स्वजन की मदद से बस में सवार चार यात्रियों को मौत के जबड़े से छीन लिया

  मनीष गौतम रीवा   बस गहरी नहर में गिरी तो लोग बेबस हो गए लेकिन इस बीच देवदूत बनकर पहुंची छात्रा शिवरानी। उसने जान की परवाह न करते हुए अपने पांच स्वजन की मदद से बस में सवार चार यात्रियों को मौत के जबड़े से छीन लिया। घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर कक्षा 12वीं की छात्रा शिवरानी लुनिया (18) अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी। उसने अपने घर के सामने से तेज रफ्तार बस को गुजरते देखा। उसी समय वह किसी अनहोनी से सहम उठी। चंद पलों में ही उसकी आशंका सच में बदल गई। बस उसके सामने ही नहर में गिर गई। जैसे ही बस नहर में गिरी तो वह अपने स्वजन के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ी। शिवरानी को तैरना आता था। उसने अपने स्वजन लवकुश, सुरेंद्र, जगबंधन, रामपाल और धर्मपाल के साथ नहर में छलांग लगा दी। बकौल शिवरानी यह वह पल था, जब बस धीरे धीरे नहर में ओझल हो रही थी। बस में पानी भरने लगा था। इसी बीच बस में सवार यात्री अनिल तिवारी (22), सुरेश गुप्ता (62), स्वर्णलता द्विवेदी (20), विभा प्रजापति (21), अर्चना जायसवाल (23), सुमन चतुर्वेदी, ज्ञानेश्वर चतुर्वेदी, पिंकी गुप्ता बस की खिड़की से निकलने की जद्दोजहद क...

*•सीधी बस हादसाः जिम्मेदार कौन, ड्राइवर या भ्रष्ट सिस्टम...?*

मनीष गौतम रीवा  *•सीधी बस हादसाः जिम्मेदार कौन, ड्राइवर या भ्रष्ट सिस्टम...?*  *•इस हादसे का जिम्मेदार, गुनहगार हमारा सिस्टम और उसमें बैठे लोग हैं, जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं, जो अनफिट बसों को फिट का परमिट दे देते हैं.* *🔺:-रीवा*  *सीधी* किसे मालूम था कि मंगलवार का दिन सीधी  से सतना जा रहे 42 मुसाफिरों के लिए मौत बनकर रास्ते में खड़ा है, वरना छुहियाघाटी की ऊबड़खाबड़, गड्डों से भरी सड़क, जाम का सामना करते हुए सीधी से रोज बस लेकर जाने वाला ड्राइवर अपना रूट बदलकर नहर की संकरी सड़क वाला शार्टकट क्यों अपनाता. क्यों बाणसागर परियोजना की नहर में बस गिरती. क्यों डेढ़ दर्जन के करीब महिलाओं, एक दर्जन छात्रों समेत करीब 45 लोगों की मौत पर कोहराम मचता. हादसे की वजहों पर जाएंगे, तो पाएंगे कि इस हादसे का जिम्मेदार, गुनहगार हमारा सिस्टम और उसमें बैठे लोग हैं, जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं, जो अनफिट बसों को फिट का परमिट दे देते हैं.  सारे नियम-कायदे तोड़ने की खुली छूट दे देते हैं, न कोई जांच न पड़ताल. *•32 की क्षमता वाली बस में भरी थीं 60 सवारियां* रीवा-सीधी बार्डर के पास...

*•हाइवे पर लगे जाम ने ‘मौत के रास्ते’ पर दौड़ा दी बस..!*

मनीष गौतम रीवा  *•हाइवे पर लगे जाम ने ‘मौत के रास्ते’ पर दौड़ा दी बस..!* *🔺:-सीधी!* सीधी में नहर में डूबी बस को लेकर जो मुख्य बात सामने आ रही है उसमें ड्राइवर द्वारा तय रूट से ना जाकर दूसरे रूट से बस को ले जाना भी बताया जा रहा है। यह बात सामने आई है कि छुटिया घाटी में जाम की स्थिति के कारण परमिट रूट से 7 किमी डायवर्टेड रूट से बस को ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा के लिए सतना जा रहे विद्यार्थियों को जल्दी पहुंचाने के लिए इस बस का रूट बदला गया था। जिसके बाद बस का परमिट रदद् कर दिया गया है।छुहिया घाटी में पहाड़ के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण आए दिन ओवरलोड ट्रक, फंस जाते हैं। जिससे लंबा जाम लगता है। ज्ञात हो कि कई महीनों से छुहिया घाटी में जाम की स्थिति बन रही है। लेकिन प्रशासन ने सड़क ठीक करवाने में रुचि नहीं ली है। जिसका नतीजा यह भीषण हादसा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक 38 शव निकाले जा चुके हैं। जिसमें छात्र, महिलाएं और पुरुष हैं। *•पहले भी हो चुके हैं दो बड़े हादसे* सीधी-सतना मार्ग पर इसके पहले भी दो बड़े बस हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा 1988 ...

*4 सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट*

मनीष गौतम रीवा  *4 सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट* बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक होंगे प्राइवेट।अभी कुल 12 सरकारी बैंक हैं।  इनमें से 4 के प्राइवेट हो जाने के बाद 8 सरकारी बैंक बचेंगे।

*इस बार बहुत शुभ योग में मनाई जाएगी बसंत पंचमी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की होगी आराधना*

 मनीष  रीवा  *इस बार बहुत शुभ योग में मनाई जाएगी बसंत पंचमी, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की होगी आराधना* ज्ञान, विद्या एवं कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की उपासना का पर्व बसंत पंचमी 16 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही घरों में मां सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भक्त मां को प्रसन्न करेंगे।ज्योतिष के लिहाज से बसंत पंचमी के दिन बन रहे शुभ योग, सर्वार्थ सिद्ध योग एवं रवि योग इस बार की बसंत पंचमी को खास बनाएंगे। मंगलवार का दिन होने के कारण भी इस बार बसंत पंचमी मंगलकारी होगी। *बसंत पंचमी का महत्व* ज्योतिर्विद पंडित मनीष गौतम  के अनुसार बसंत पंचमी के दिन अज्ञानता के अंधकार को खत्म करने के लिए ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। विशेष तौर पर इस दिन विद्यार्थी मां आराधना कर विद्या का आर्शीवाद मांगते हैं। बसंत पंचमी के दिन विशेषकर पीले वस्त्र ही धारण करना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है। यह रंग ऊर्जा और ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है। *ऐसे करें बसंत पंचमी की पूजा* पंडित माधव गौतम के अनुसार इस दिन प्रात: काल स्नानादि कर पीले वस्त्र धा...

MAGH NAVRATRI 2021 : बहुत खास है ये समय, जानें GUPT NAVRATRI में कैसे पूरी होगी आपकी मनोकामना

 मनीष गौतम रीवा  ( नवरात्र विशेष ) : माघ गुप्त नवरात्रि में इस बार क्या है खास, जानें नियम, पूजा विधि और ऐसे पाए इच्छित वरदान या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ अर्थात : जो देवी सब प्राणियों में शक्ति रूप में स्थित हैं, उनको नमस्कार, नमस्कार, बारंबार नमस्कार है। MAGH NAVRATRI 2021 : बहुत खास है ये समय, जानें GUPT NAVRATRI में कैसे पूरी होगी आपकी मनोकामना नवरात्रि देवी दुर्गा की पूजा, भक्ति और सिद्ध शक्तियों की प्राप्ति के लिए सबसे उत्तम दिन माने जाते हैं। साल में चार बार नवरात्रि आती हैं। चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक दो प्रकट नवरात्रि होती हैं और माघ व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक दो गुप्त नवरात्रि होती हैं। माघ माह में आने वाले गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021 (शुक्रवार) से शुरू हो रहे हैं, जबकि इसका मापन 21 फरवरी यानी रविवार के दिन होगा। गुप्त नवरात्रि के नौ दिन तक मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्रि में सात्विक और तांत्रिक पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्रि मुख्य रूप से ...

*•विंध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम होंगे नये विधानसभा अध्यक्ष*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *•विंध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, देवतालाब विधायक गिरीश गौतम होंगे नये विधानसभा अध्यक्ष* *🔺:-रीवा।* स्वतंत्र विंध्य प्रदेश जैसे मुद्दे की गरमाहट के बीच मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमारे विंध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है, देवतालाब से भाजपा के सीनियर विधायक गिरीश गौतम मध्यप्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सभी तरह की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है, किसी भी समय उनके नाम का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी ने नये विधानसभा अध्यक्ष के लिए विंध्य प्रदेश पर पूरा भरोसा जताया है। रीवा जिले में भाजपा को बुनियादी रुप से जनता के बीच मजबूत करने वाले नेताओं में देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। काफी समय से मध्य प्रदेश के नये विधानसभा अध्यक्ष के लिए सीनियर विधायक गिरीश गौतम का नाम चल रहा था। सूत्रों ने बताया कि नये विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा करने और शपथ ग्रहण कराने के साथ ही वित्तीय बजट को विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा।  क्या और रोचक हो जाएगी विंध्य की सियासत?  पिछले...

मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कब है? जानिए शुभ मुहूर्त, व्रत नियम और महत्व

  मनीष गौतम की कलम से  मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या कब है? जानिए शुभ मुहूर्त, व्रत नियम और महत्व हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व होता है। माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन मनुष्य को मौन रहना चाहिए और पवित्र नदी या कुंड में स्नान करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुनि शब्द से मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस दिन मौन रहने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। माघ मास की अमावस्या के दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है। माघ अमावस्या 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त- फरवरी 11, 2021 को 01:10:48 से अमावस्या आरम्भ। फरवरी 12, 2021 को 00:37:12 पर अमावस्या समाप्त। माघ अमावस्या का महत्व- शास्त्रों में माघ अमावस्या के दिन मौन रहने का विशेष महत्व बताया गया है। अगर मौन रहना संभव न हो तो माघ अमावस्या के दिन कटु वचनों को नहीं बोलना चाहिए। वैदिक ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक कहा गया है। अमावस्या के दिन चंद्र देव के दर्शन नहीं होते हैं। इससे मन की स्थिति कमजोर रहची है। इसलिए अमावस्या के दिन मौन व्रत...

*महाकालेश्वर मंदिर में अगले हफ्ते से हटेगी भस्मारती पर लगी रोक, जल्द मिलेगी एंट्री*

  मनीष गौतम की कलम से  *महाकालेश्वर मंदिर में अगले हफ्ते से हटेगी भस्मारती पर लगी रोक, जल्द मिलेगी एंट्री* 💥✍ *भोपाल/उज्जैन (मध्यप्रदेश)* बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है। उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन को सुखद और आसान बनाने के उद्देश्य से ''महाकाल विकास योजना'' प्रदेश सरकार तैयार कर ही रही है, वहीं दूसरी ओर कोरोना काल से महाकालेश्वर मंदिर में तड़के चार बजे होने वाली भस्मारती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर लगी रोक अगले हफ्ते से हटने जा रही है।इसके संकेत कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए हैं। *भस्म आरती में शामिल होंगे भक्त,जल्द हटेगी रोक* जी हां जल्द ही अब भक्त भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे लेकिन अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है। बता दें कि महाकाल के पुजारी वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार और कोरोना काल में भी तड़के चार बजे भस्मारती करते रहे हैं लेकिन कोविड के चलते इस भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। *कलेक्टर ने दिए निर्देश* वहीं दूसरी ओर ''महाकाल विकास योजना'' के तहत महाकालेश्वर मंदिर में काम ...

*आवेदक की मूछ देख खुश हुए एसपी साहब, फौरन किया काम, कलेक्टर से सिफारिस भी*

मनीष गौतम रीवा   *आवेदक की मूछ देख खुश हुए एसपी साहब, फौरन किया काम, कलेक्टर से सिफारिस भी* --------------------------------------------------- :प्रदेश के भिण्ड जिले के निवासी एक किसान की मूछों पर जिले के ही एसपी साहब फिदा हेा गये। उन्होने किसान से आने का कारण पूछा और फौरन उसका काम करवाने के लिए कहा दिया। वही काम समय पर पूरा हो इसके लिए कलेक्टर को फोन कर उनसे सिफारिश भी कर दी। ऐसे में वह शराबी फिल्म याद आती है जिसकेे एक डायलाग में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मूछें हों तो नत्थूलाल जैसे अन्यथाकृ। ऐसे ही मूछों के धनी मिण्ड निवासी पंडित रामकुमार शर्मा हैं। बताया गया है कि रामकुमार शर्मा अपने बेटे के साथ मोटर साइकिल से एसपी आफिस आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में गुजर रहे एसपी मनोज कुमार सिंह की नजर बडी मूछांे वाले शर्मा जी पर पडी। एसपी ने अपना वाहन उनके पास रुकवा दिया और पूछ लिया कि कहां जा रहे हंै। इस पर रामकुमार शर्मा ने कहा कि वह एसपी अफिस काम से जा रहे है ंबंदूक लायसेंस बढवाना हैं। इस एसपी साहब ने अपनी परिचया दिया और आफिस आने के लिए कहा।रामकुमार शर्मा जैसे ही एसपी आफिस पहुंचे उनके काम ...

*•प्रशासन-पुलिस से नाराज हुआ फौजी, कलेक्ट्रेट में खुद को आग लगाने को किया प्रयास*

मनीष गौतम रीवा  *•प्रशासन-पुलिस से नाराज हुआ फौजी, कलेक्ट्रेट में खुद को आग लगाने को किया प्रयास* *🔺:-रीवा* प्रशासन की ढुलमुल व्यावस्था एवं पुलिस अधिकारी के बर्ताव से नाराज फौजी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य लोगो ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जमीन के लिये परेशान है फौजी जिले के गुढ थाना के करौदी निवासी निवासी अर्मी का जवान केएन पटेल ने मीडिया को बताया कि उसने जमीन खरीदी थी और उसमें पड़ोस का रहने वाला राजू पटेल नामक दबंग जबरन कब्जा किये हुये है। इसके लिये वह लगातार शिकायत कर रहा है, लेकिन निराकरण नही हो पाया। डीएसपी पर अभद्रता का आरोप फौजी ने बताया कि वह आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुचा था, जंहा एसपी ने डीएसपी हेडक्वाटर को आवेदन दिया और जब वह डीएसपी से बात करने लगा तो उनका बर्ताव अच्छा नही था, जबकि वह भी वर्दी धारी है और देश की रक्षा में लगा हुआ। वह वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ है। *•अधिकारियों ने न्याय का दिया वादा* कलेक्ट्रेट में एडीएम इला तिवारी एंव एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने पीड़ित की फरि...

*उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, NTPC प्रोजेक्ट बर्बाद, बचाव दल मौजूद, CM हुए रवाना*

मनीष गौतम रीवा   *उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही, NTPC प्रोजेक्ट बर्बाद, बचाव दल मौजूद, CM हुए रवाना* उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही मची है. इससे NTPC के ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को बड़ा नुकसान पहुंचा है. प्रोजेक्ट में काम कर रहे करीब लगभग 150 मजदूर बह गए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ITBP के 100 से ज्यादा जवान राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं जोशीमठ के अफसरों ने कहा कि इस तबाही से चमोली में NTPC का प्रोजेक्ट बरबाद हो गया है. जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ से 24 किलोमीटर पैंग गांव से ऊपर बड़ा ग्लेशियर फट गया, जिसके कारण धोली नदी में अचानक बाढ़ आ गई. इससे ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान आने वाले झूला पुल भी चपेट में आए हैं. साथ ही NTPC का निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाढ़ जल विद्युत परियोजना बुरी तरह से प्रभावित हुई है. प्रशासन ने अलकनंदा नदी और धौली नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है, उन्हें वहां से हटने के लिए कहा जा रहा है. ...

मकर आर्थिक चिंता रहेगी। व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा। जोखिम उठाने व जल्दबाजी से बचें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है, धैर्य रखें।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष कार्यस्थल पर सुधार होगा। योजना फलीभूत होगी। पूछ-परख रहेगी। निवेश लाभदायक रहेगा। सामाजिक कार्य करेंगे। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। आपकी मिलनसारिता एवं धैर्य आपको परिवार एवं समाज में आदर-सम्मान दिलाएँगे। आय से अधिक व्यय न करें। 🐂वृष यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। प्रसन्नता बनी रहेगी। अधिकारी सहयोग करेंगे। व्यापार के विस्तार हेतु प्रयास अधिक करना होंगे। शुभ कार्यों पर व्यय होगा। दूसरों के काम में हस्तक्षेप नहीं करें। 👫मिथुन यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। भाग्योन्नति होगी। प्रमाद न करें। पराक्रम क्षमता के कारण आपको यश की प्राप्ति होगी। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहने से कार्यक्षमता बढ़ेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। 🦀कर्क वाणी संयम रखते हुए कार्य करें। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति के योग हैं। व्यापार, नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा न करें। आकस्मिक खर्च अधिक होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। कुसंगति से बचें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। 🐅सिंह अच्‍छी खबर मिलेगी।...

*•शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए होगी आदर्श स्कूल की स्थापना* _•प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेगा एक आदर्श स्कूल_

मनीष गौतम रीवा  *•शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए होगी आदर्श स्कूल की स्थापना*  _•प्रदेश के प्रत्येक जिले में बनेगा एक आदर्श स्कूल_  🔺:-प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक आदर्श स्कूल बनेगा, जिसमें बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए हर सुविधा होगी। कक्षा पहली से आठवी के लिए प्रत्येक जिले में एक आदर्श स्कूल बनाया जाएगा। जिसमें प्री-स्कूल के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र भी होगा।   एक शाला एक परिसर के काँसेप्ट पर आधारित आदर्श विद्यालय में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक सभी शालाएं होगी। साथ ही क्लास रूम के अलावा, प्ले ग्राउंड, लायब्रोरी, प्ले रूम, आर्ट एंड क्राप्ट रूम, संगीत कक्ष, योग कक्ष, आईटी रूम, स्मार्ट क्लासेस, मल्टी मीडिया जोन, डिजिटल ब्लेक बोर्ड, सुसज्जित एकीकृत प्रयोग शाला, आगंतुक एवं पालकों के लिए वेटिंग रूम, विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त शौचालय सहित समुचित फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। आदर्श विद्यालय में ललित कला एवं आर्ट को एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। जिससे बच्चे के अंदर छिपी प्रतिभा उभरे साथ ही उसमें टीम वर्क के साथ ही सहनशीलता एवं सहिष्णुता के ग...

👫मिथुन किसी अपरिचित की बातों पर विश्वास न करें। विवेक से कार्य करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। कारोबार में फायदे के सौदे होंगे। नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी। आय बनी रहेगी। जल्दबाजी से बड़ा नुकसान हो सकता है। विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। 🦀कर्क किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है। घर-परिवार के लोगों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें। भाग्य का साथ मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। राजकीय बाधा दूर होकर स्‍थिति अनुकूल बनेगी। 🐅सिंह नौकरी में कोई गलती हो सकती है। उच्चाधिकारी की नाराजी झेलना पड़ सकती है। कार्यों में विलंब होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। खिन्नता रहेगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। थकान महसूस होगी। दूर से अच्‍छे समाचार नहीं मिलेंगे। तनाव रहेगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। घर-परिवार की आवश्यकताओं पर व्यय होगा। वाहन इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। प्रमाद न करें। 🐂वृष प्रसन्नता रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। लाभ में वृद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। भावनाओं में न बहें। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें। मनोरंजन का समय मिलेगा। दूर यात्रा की योजना बनेगी। 👫मिथुन किसी अपरिचित की बातों पर विश्वास न करें। विवेक से कार्य करें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। कारोबार में फायदे के सौदे होंगे। नौकरी में जवाबदारी बढ़ेगी। आय बनी रहेगी। जल्दबाजी से बड़ा नुकसान हो सकता है। विशेषकर गृहिणियां सावधानी रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। 🦀कर्क किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ प्राप्त हो सकता है। घर-परिवार के लोगों से पूर्ण सहयो...

*शर्मसार करने वाली घटना-* - *लोक सेवा केंद्र तहसील मनगवां के गंदगी (मूत्रालय )मे मिली भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा-*

 अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *शर्मसार करने वाली घटना-* - *लोक सेवा केंद्र तहसील मनगवां के गंदगी (मूत्रालय )मे मिली भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा-*   भारत माता की सेवा में जीवन समर्पित करने वाले महान पुरुष भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा तहसील मनगवां में संचालित लोक सेवा केंद्र के पीछे हिस्से में जहां पर आम जनमानस गंदगी करने के लिए खड़ा होता है वही लोक सेवा केंद्र मनगवां द्वारा पंडित अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा को रखा गया जिससे मनगवां क्षेत्र ही नहीं तहसील क्षेत्र मनगवां शर्मसार है इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही निश्चित करनी चाहिए जहां पर एक और तहसील क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम मनगवां एके सिंह का कार्यालय है वहीं दूसरी ओर लोक सेवा केंद्र का भी कार्यालय है परंतु प्रशासनिक अधिकारी के नाक के नीचे ही इस तरह की शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली जब आस्था की शक्ति के पत्रकार अतीत गौतम की नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों से बात करनी चाहिए पर संपर्क नहीं ह...

*वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर*

मनीष गौतम रीवा   *वांटेड अपराधी स्मोंटी सिंह के अवैध आशियाने पर चला प्रशासन का बुलडोजर* -------------------------------------------------  *रीवा।* शहर के अनंतपुर स्थित वार्ड क्रमांक 10 में बने हुये अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया है। बताया जा रहा हे कि सरकारी जमीन पर उक्त अवैध निर्माण वांटेड अपराधी स्मोंटी सिह के द्वारा किया गया था। *•बंद था रास्ता* दरअसल अनंतपुर में बनी हुई सड़क पर स्मोंटी सिंह के द्वारा टीन शेड लगाकर सरकारी जमीन में कब्जा किया गया था। प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिये यह कार्यवाही की गई है। *•तैनात रहा पुलिस बल* हटाये गये अतिक्रमण के दौरान मौक पर जहां भारी पुलिस बल तैनात रहा वही जिला प्रशासन एवं नगर-निगम का दस्ता इस कार्रवाई में शामिल रहा है। इस कार्रवाई को लेकर नायब तहसीलदार यतीन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि अतिक्रमण में रही सरकारी जमीन को खाली करवाया गया है।

⚖️तुला रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी। आमदनी से अधिक व्यय न करें।

 मनीष गौतम रीवा  🐏मेष महत्वपूर्ण कार्यसिद्धि हो सकती है। मनोरंजक यात्रा होगी। निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। प्रमाद न करें। व्यावसायिक स्थिति में सुधार संभव है। कामकाज में मन लगेगा। निजी कार्यों में सावधानी, सतर्कता रखें। रुका पैसा प्राप्त होगा। 🐂वृष धैर्य रखें। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है। साधारण मतभेद, चिड़चिड़ाहट रह सकती है। दूसरों के कहने में नहीं रहें। व्यापार मध्यम रहेगा। कुसंगति से बचें। यात्रादि में जोखिम न लें। लेन-देन में सावधानी रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। 👫मिथुन प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ होगा। दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। संतान के कामों से सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रयास सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। 🦀कर्क शुभ समाचार प्राप्त होंगे। बेचैनी रहेगी। मान बढ़ेगा। अतिथियों का आवागमन रहेगा। झंझटों में न पड़ें। सहयोग, मार्गदर्शन नहीं मिल पाएगा। अर्थ संबंधी विवाद हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना होगा। पारिवारिक कामका...

*नपा मनगवां प्रधानमंत्री आवास में भारी धांधली -*

अतीत गौतम मनगवां की कलम से   *नपा मनगवां प्रधानमंत्री आवास में भारी धांधली -*  ------------------------------  *मृत व्यक्तियों को मंजूर हुआ पीएम आवास , अति गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ*   *कलेक्टर रीवा डॉक्टर इलैयाराजा टी के फटकार के बाद भी नगर परिषद मनगवां में गरीब को नहीं दिया गया प्रधानमंत्री आवास*  मृत व्यक्ति  को प्रधानमंत्री आवास मंजूर किया गया नगर परिषद मनगवां में अंधेर गर्दी चरम सीमा पार कर चुकी है कलेक्टर रीवा को भी  धता बताकर  कर रहे फर्जी आवंटन नगर परिषद मनगवां में प्रशासक  एसडीएम ए के सिंह  है जबकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष  पांडेय पदस्थ  हैं दोनों वरिष्ठ  अधिकारी होने  के बाद भी  और कलेक्टर रीवा  के कड़े निर्देशों की  अवहेलना करते हुए  मृत व्यक्तियों को  प्रधानमंत्री आवास  मंजूर कर दिया गया जिनके आवेदन एजेंटों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर परिषद कार्यालय में जमा कराए गए उनको पात्र मानकर प्रधान...

🐏मेष मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा।

  मनीष गौतम रीवा  🐏मेष मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। 🐂वृष वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा। 👫मिथुन कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी। 🦀कर्क व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। 🐅सिंह समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। ...