मनीष गौतम रीवा
*•शहर छोड़ रीवा जिले के तहसील गुढ़ पहुंचा वर्ल्ड फ्लू का प्रकोप एक चिड़िया का मिला शव*
*•नहीं पहुंचा अभी तक कोई प्रशासनिक अमला ग्रामवासी भयभीत*
*🔺:-रीवा* जिले के गुढ़ क्षेत्र के बंजारी गांव में आज 10:00 बजे के करीब एक पक्षी मरा हुआ पाया गया जिसमें बंजारी के लोगों में हड़कंप मच गई और प्रशासनिक अमला को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे जिसमें माना जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा इस की कोई फिक्र नहीं है जो कि अभी करोना काल बीता नहीं कि यह बर्ड फ्लू का कहर शुरू हो गया लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला सचेत नहीं हो रहा है शहर से गांव शहर से लेकर गांव तक बर्ड फ्लू का दहशत शुरू हो गया आम लोगों में पनपा हुआ है।दहशत को देखते हुए स्थानीय मीडिया वहां पहुंच चुके हैं लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा जो जब की बिटनरी विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गुढ़ को सूचित किया गया और डायल हंड्रेड को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन वर्ल्ड फ्लू के भय से कोई भी अमला वहां अभी तक उपस्थित नहीं हो सका जबकि वह पक्षी सुरेंद्र दुबे दी घर के पीछे नहर के पास पड़ा हुआ है इसकी जानकारी जिला कलेक्टर इलैयाराजा को देने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इसकी जानकारी तहसील अमला सौरभ द्विवेदी आर आई जितेंद्र सिंह बघेल मयंक आडवाणी एवं पटवारी को दी गई इसके पहले ग्राम पंचायत सरपंच सुखेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे जिन्होंने समस्त हमले को सूचित किया गया लेकिन अभी तक खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रशासनिक अमला या डॉक्टर मौके वारदात पर नहीं पहुंच सका जिससे बंजारी गांव के लोग दहशत में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें