*चाकघाट के बाद मऊगंज में अतिक्रमणकारियो के बचाव में उतरी भ्रस्ट पुलिस*
**जिले का सर्वाधिक अनैतिक और भ्रस्ट बन चुका है पुलिस थाना मऊगंज*
*अव्यवस्था को बढ़ावा देने पर उतारू पुलिस आखिर अतिक्रमण कारी के पक्ष में खड़ी होने के पीछे बजह क्या*
मऊगंज- घटित हो रहे अपराधों चोरी अबैध कारोबार आदि को रोकने विफल मऊगंज पुलिस मऊगंज वार्ड क्रमांक 08 में हो रहे ताबड़तोड़ सड़क और नाली पर अतिक्रमण की शिकायत पर जब लगातार प्रशासन मूक दर्शक रहा तो ऐसे में अतिक्रमण का विरोध आस पड़ोस के लोगो के रिटायर्ड प्रोफेसर के द्वारा शासकीय नाली पर किए जाने पर विरोध किया गया।
जिसको लेकर अतिक्रमण कारी द्वारा गाली गलौच की झूँठी रिपोर्ट के बाद मऊगंज पुलिस एक्शन में आ गई है।
यहां पर ए एस पी मऊगंज व एस डी ओ पी की मौजूदगी है। तो वह जनता को बताए कि कहीं भी यदि जनसमस्या को बढ़ाने बाले सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन अपनी जवाबदेही से भाग रहा हो तो जनता उसका विरोध नही करे। कहीं पर अनैतिक कार्य हो रहे तो लोग मूकदर्शक बने रहे।
और यदि वह उसका विरोध करे तो पुलिस उल्टा अव्यवस्था फैलाने बालों के पक्ष में खड़ी हो जाय।
रीवा पुलिस वैसे भी गजब की है जिसका जोर कानून तोड़ने बालो पर नही बल्कि वह कानून की बात करने बालो के खिलाफ ही कार्यवाही और धमकियां देने पर उतारू हो जाय।
![]() |
राजेश दुबे |
एक तरफ एस पी साहब कहते हैं कि पुलिस का जमीन सम्बंधित मामले में पुलिस का कोई वास्ता नही तो फिर अतिक्रमणकारियो को रोकने पर उनकी झूँठी रिपोर्ट में क्या चाहती है।
![]() |
उमेश मिश्रा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें