रीवा से इतवारी (नागपुर) तक रोज चलेगी नई ट्रेन, जबलपुर एवं रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मिली मंजूरी*
💥 *बड़ी खबर*💥मनीष गौतम की कलम से
*रीवा से इतवारी (नागपुर) तक रोज चलेगी नई ट्रेन, जबलपुर एवं रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मिली मंजूरी*
जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह ) एवं रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए जल्द ही दो नई यात्री गाड़ी प्रारंभ होने जा रही है, रीवा से भी नई एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन 17:20 बजे चलकर जबलपुर में रात 21:40 आकर नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 07:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पर समाप्त होगी, यह एक्सप्रेस ट्रेन यहाँ से शाम 18:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 04 बजे एवं रीवा सुबह 8:30 बजे पहुचेगी, इस ट्रेन का सतना, कटनी, बालाघाट, गोंदिया में भी ठहराव रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें