िहाई नदी हनुमान जी के मंदिर
मे सुन्दर कांड और भजन कीर्तन किया गया
मे सुन्दर कांड और भजन कीर्तन किया गया
गत बर्ष की भांति इस बर्ष भी मकर संक्रांति मे मेला हनुमान मंदिर के सामने लगा जिसमे हजारों की संख्या मे लोग रहे और मेले मे शांति देखने को मिली मेले मे भरपूर पब्लिक सहयोग करती रही किसी भी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ और पैपखार मे हनुमान मंदिर के पास मेले के साथ साथ बजरंग बेलफेयर फाउंडेशन बजरंग नगर करहिया की तरफ से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे 5हजार की संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया और लोगो ने शांति का सहयोग दिया
बजरंग ग्रुप के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग दिया गया
निहाई नदी हनुमान जी के मंदिर मे हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी भजन कीर्तन का गायन ग्रामीण के माध्यम से रखा गया है और कराया जा रहा साथ ही माता मंदिर मे कीर्तन का प्रोग्राम चल रहा है
इस प्रकार का सहयोग हमेसा से आसपास के लोगो मे हमेसा से चलता रहा और आज भी देखने को मिला
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें