मनीष गौतम रीवा
*सचिव ग्राम पंचायत बरहुला जनपद पंचायत जवा निलंबित!*
रीवा--ग्राम पंचायत बरहुला सरपंच श्री देवदत्त तिवारी एवम सचिव श्री गोविन्द प्रसाद पाठक कि प्राप्त शिकायतों का श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के तय समय सीमा में जाँच के निर्देश दिए गए।
जाँच प्रतिवे
दन एवम स्थल निरीक्षण अनुसार सरपंच, सचिव के विरुद्ध पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे राशि आहरित पाई गई जबकि कि मौके में सड़क निर्माण नही पाया गया,मजदूरी का भुगतान करीबी रिस्तेदार के नाम पाया गया,साथ ही बरहुला शाला भवनों के मरम्मत के नाम पर राशि अनैतिक आहरित की गई। जो अपर सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग (म्र प्र) के निर्देश अनुसार वित्तीय अनियमितता एवम दुर्विनियोजन (गबन) या प्रभक्षण हुआ है तो ऐसे मामलों में बिना समय गबाए गबन ,शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी एवम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राशि अन्तरण के कृत्य पर संबंधित के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए। उक्त के निर्देश तारतम्य में श्री गोविंद प्रसाद पाठक सचिव ग्राम तत्काल प्रभाव से #निलंबित किया गया।
श्री पाठक के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित करते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद जवा को जांचकर्ता अधिकारी एवम खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद जावा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया। श्री पाठक का मुख्यालय जनपद पंचायत जावा नियत किया गया।
ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू संचालन हेतु पदस्थ रोजगार सहायक को सचिवीय/वित्तीय प्रभार सौंपा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें