शासन की गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरा से हटकर सार्वजनिक समारोहों की बजाय
गणतंत्र दिवस पर नहीं हुए सार्वजनिक कार्यक्रम एसडीएम ने सरयू प्रसाद वैद्य सहित सभी लोकतंत्र सेनानियों के घर जाकर किया सम्मान।*
संपत्ति दास गुप्ता
*हनुमना* शासन की गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरा से हटकर सार्वजनिक समारोहों की बजाय महज विभागीय अमले के साथ प्रत्येक प्रमुखों ने अपने अपने संस्थाओं में तिरंगे को हराकर राष्ट्रगान के साथ शुभकामनाएं दी वही एसडीएम ए के सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ सरयू प्रसाद वैद्य सहित समस्त लोकतंत्र सेनानियों के घर पहुंच कर सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि सुबह से ही जहां शासकीय अर्धशासकीय संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ अपने अपने कार्यालय में पहुंचकर प्रमुख के माध्यम से ध्वजारोहण कर बधाईदी वही प्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को एसडीएम एके सिंह ने सीईओ एमआर मेहरा ,नायब तहसीलदार सुजीत नागेश, थाना प्रभारी नागेंद्र यादव, उपमंत्री अनिल मिश्रा आदि के साथ लोकतंत्र सेनानियों क्रमशः विंध्य में जनसंघ के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता सरयू प्रसाद वैद्य
बाला प्रसाद गुप्त एवं राम भवन त्रिपाठी लटियार के घर जाकर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से शाल ओढ़ाकर श्रीफल प्रदान कर सम्मान करते हुए उनके स्वास्थ्य सुखी जीवन व दीर्घायु की कामना की श्री वैद्य के घर सम्मान करने जब एसडीएमसी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे पहले से ही वरिष्ठ समाजसेवी दीनानाथ गुप्त वाहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमारगुप्त मंडल अध्यक्ष सुनील शुक्ला महामंत्री अमरेंद्र बहादुर सिंह रज्जूआदिउपस्थितरहे।। श्री वैद्य के आवास दिब्यश्रीबैकुणठम में भगवान श्रीबैकुण्ठनाथ के 24 अवतारों के शालिग्राम स्वरूप में दिब्य दर्शन करने वाले वैद्यजी के अद्भुत नाड़ीज्ञान के बारे में जानकर तथा अटल बिहारी बाजपेई कुशाभाऊ ठाकरे आर एस एस प्रमुख रहे के सी सुदर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष स्वामी नृत्यगोपाल दास जी महाराज आदि से जुड़ी विभिन्न संस्मृतियों को देख व जानकर काफी प्रभावित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें