*नवागत थाना प्रभारी दलबल के साथ नगर की यातायात बहाली को लेकर दिखे सक्रिय*
*सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने बाले बस ऑटो और दुकानों को हटाया गया*
*पुलिस की रोंक के बावजूद नही मानने बाले कुल 04 बस ट्रक टैक्सी ऑटो को किया जप्त*
*नवागत थाना प्रभारी की पहल सराहनीय लेकिन वह सिर्फ दिखावटी तो नही इसमें अभी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर संसय*
मऊगंज- सड़क पर बस ऑटो, ठेला और दुकानदारों की मनमानी कब्जा जमाने की बजह से बीते कई वर्षों से यातायात व्यवस्था तहस नहस है। यहां पर सुबह से शाम तक लोग जाम के झाम से त्रस्त है।
वैसे यहाँ पर कानून व्यवस्था की स्थिति भी भगवान भरोसे रही है।
जिसको लेकर समाजसेवी नेताओं और समाचार पत्रों ने प्रशासन से जाम से छुटकारा दिलाने की आवाज उठाते रहे लेकिन किसी भी ने ठोस कदम नही उठाया।
लेकिन आज सुबह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ए एस पी विजय डावर व एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मऊगंज थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने आज सुबह 10 बजे अपने पुलिस बल के साथ नगर में निकले दुकानदारों और बस ऑटो बालो को सड़क और फुटपाथ को खाली रखने को कहा गया और साथ ही बस,ऑटो और दुकानों को फुटपाथ के बाहर व्यवस्थित कराया है।
और आगे सड़क पर बाधा पैदा करने बालो के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
जाम की विकट समस्या से जूझ रहे मऊगंज में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी नगर में निर्मित इस भयावह स्थिति को गंभीरता से नही लिया जबकि इस समस्या को सुलझाने में राजस्व नगर परिषद पुलिस की सामूहिक जवाबदेही बनती है लेकिन कार्यवाही एसडीओपी एवं तहसीलदार ही कुछ कोशिश करते नजर आये लेकिन उनकी उदारता भरी कार्यवाही सड़क पर जबरन कब्जा करने बालो पर बिल्कुल बेअसर रही। कुछ वक्त के सुधार के बाद फिर सब कुछ यथावत बना है
। मऊगंज प्रशासन की बात करें तो यहाँ पर बैठे प्रशासनिक अधिकारियों ने शक्तियों का प्रयोग वही किया जहां उन्हें व्यक्तिगत लाभ दिखाई दिया। तो ऐसे में जाम की समस्या के निदान से उन्हें व्यक्तिगत लाभ सम्भव नही तो फिर कार्यवाही कैसे करते।
जिसकी बजह से मऊगंज नगर भयावह जाम की समस्या जूझ रहा है।
वही पुलिस की रोंक के बावजूद यातायात में अवरोध उत्पन्न करने बाले सड़क पर खड़े चार बाहन को पुलिस ने थाना में खड़ा कराया जिनके खिलाफ चलानी कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें