*सीधी जिले में कमला कोल बनेंगी नगर पालिका की पहली महिला सीएमओ...*
🔥 *सीधी : समाचार अपडेट*
नगरीय प्रशासन द्वारा नगर पालिका में फेरबदल करते हुए 15 सीएमओ की पदस्थापना की गई है,
जिस तारतम्य में सीधी नगर पालिका में सुश्री कमला कोल को नगर पालिका का सीएमओ बनाया गया है,
ज्ञात हो कि नगर पालिका सीधी में सीएमओ रहे अमर बहादुर सिंह के सेवा निवृत्ति होने के बाद यह पद खाली था, पद खाली होने के कारण तहसीलदार को अतिरिक्त प्रभार मिलने की वजह से नगर पालिका में अनदेखी की जा रही थी, इन सब मामलों को लेकर कही न कहीं नगर पालिका की समस्याओं को सुनने वाले कोई नहीं थे, जनता की मांग थी कि नये सीएमओ की तत्काल पदस्थापना की जाये, जिस वजह से प्रशासन द्वारा नगर पालिका सीधी में सुश्री कमला कोल को बतौर सीएमओ के पद पर पदस्थ कर दिया गया है, जो जल्द ही यहां पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें