💥 *बड़ी खबर*💥
*अब ट्रेन के जरिए भी "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" तक पहुंच सकेंगे रीवा सतना के लोग*
अतीत गौतम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विंध्य के लिए नए वर्ष में नई सौगात दी है, रीवा से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ‘ के लिए चलेगी ट्रेन, PM नरेंद्र मोदी ने नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है जिसमें एक ट्रेन रीवा से केवड़िया के लिये साप्ताहिक चलेगी। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा 16 जनवरी हरी झंडी दिखाकर रीवा के लिए रवाना किया जायेगा। उक्त ट्रेन 17 जनवरी को रीवा पहुंचेगी और उसी दिन केवड़िया के लिये रवाना हो जाएगी।
हालांकि दो ट्रेने रीवा से राजकोट एवं बड़ोदा के लिये पहले से चल रही हैं। अब यह तीसरी ट्रेन चलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें एक रीवा के लिये भी होगी।
![]() |
रीवा से केवड़िया |
*रीवा से केवड़िया के लिये सीधी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। उक्त ट्रेन रीवा से सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, अहमदाबाद, बड़ोदा के रास्ते केवड़िया पहुंचेगी*
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20905/06 केवडिया-रीवा महामना (सूरत होकर) के अलावा 12927/28 दादर-केवडिया (सूरत होकर), 20903/04 केवडिया-वाराणसी महामना (सूरत होकर), 20919/20 केवडिया-चेन्नई (सूरत होकर) के अलावा 20947/48 अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी, 20945/46 केवडिया-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 69201/02 प्रतापनगर-केवडिया मेमू और 69203/04 वडोदरा-केवडिया मेमू ट्रेन चलाई जाएंगी।उमेश मिश्रा
संपादकअतीत गौतम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें