मकर संक्रांति पर शनि समेत ये पांच ग्रहों का बन रहा विशेष योग, जानें किन जातक पर रहेगी इन सबकी कृपा...
मनीष गौतम रीवा
मकर संक्रांति पर शनि समेत ये पांच ग्रहों का बन रहा विशेष योग, जानें किन जातक पर रहेगी इन सबकी कृपा...
मकर संक्रांति इस बार 14 जनवरी 2021 को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते है. इस दिन जब सूर्य राशि परिवर्तन करते है इसी समय का विशेष महत्व होता है. इस साल मकर संक्रांति पर विशेष योग बन रहा है, क्योंकि सूर्य के साथ पांच ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेंगे. सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान-दान, पूजा का विशेष महत्व होता है. आइए जानते है इस बार की मकर संक्रांति से जुड़ी कुछ खास बातें...
कब है मकर संक्रांति का पर्व
हिंदू पंचांग के अनुसार जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में मकर राशि में सूर्य प्रवेश का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य देव मकर संक्रांति के दिन उत्तरायण होते है इसे सूर्य का राशि परिवर्तन भी कहते है.
साल 2021 की मकर संक्रांति क्यों है इतना विशेष
इस बार कीमकर संक्रांति कई मायनों में विशेष है. क्योंकि इस वर्ष मकर संक्रांति वृहस्पतिवार को पड़ रही है. वहीं, देव गुरु बृहस्पति इस बार मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे. इसलिए इसे एक विशेष संयोग के तौर भी देखा जा रहा है.
संक्रांति का राशियों पर शुभ-अशुभ फल
मेष, कर्क, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए तांबा का पाया होने से श्रेष्ठ फलदायी है. वृष, कन्या, धनु राशि के जातकों के लिए चांदी का पाया होने से सर्वश्रेष्ठ फलदायक है. मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लोहा का पाया होने के कारण मध्यम फलदायक है. सिंह, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए सोना का पाया होने के कारण अशुभ फलदायक रहेगी.उमेश मिश्रा
12 राशियों पर ये असर
मेष- सुखदायक, वृष-धर्म में कमी, मिथुन-कष्टदायक, कर्क- पीड़ाकार सिं शत्रुनाश, कन्या- कष्टदायक, तुला- हानिकारक, वृश्चिक- धन लाभ, धनु- राजभय, मकर- चिंता, कुंभ- पीड़ा, मीन-धन लाभ.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें