मनीष गौतम रीवा
अब हवाई यात्रा हुई और सस्ती स्पाइस जेट दे रहा 899 में यात्रा का आफर_*
महामारी के चलते लोग यात्रा से बच रहें हैं। ऐसे में लोगों को आकर्षित करने के लिए स्पाइसजेट ने सस्ते हवाई टिकट का ऑफर शुरू किया है। स्पाइसजेट इस ऑफर के तहत केवल 899 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है।
स्पाइसजेट ने इस ऑफर का नाम बुक बेफिक्र सेल (Book Befikar Sale) रखा है। इसके के तहत घरेलू यात्रा के लिए हवाई यात्रा का टिकट 899 रुपये से शुरू हो रहा है। आइये जानते हैं कि कब तक बुक कराए जा सकते हैं इस ऑफर के तहत टिकट और कब तक हो सकता है इनका इस्तेमाल।
ये है बुक बेफिक्र ऑफर का डिटेल
स्पाइसजेट ने बुक बेफिक्र सेल के तहत हवाई टिकट बुक कराने की सुविधा आज यानी 13 जनवरी 2021 से शुरू की है।
इस ऑफर के तहत लोग 17 जनवरी 2021 तक हवाई टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत बुक होने वाले हवाई टिकट पर 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। स्पाइसजेट ने इस ऑफर की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दे दी है। इसक अनुसार यह छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू होगी। इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकेगा और न ही ग्रुप बुकिंग पर लागू किया जाएगा।
*जानिए ऑफर के तहत क्या सुविधाएं मिलेंगी*
बुक बेफिक्र सेल ऑफर के तहत घरेलू हवाई उड़ान का किराया 899 रुपये से शुरू होगा। इसके अलावा बिना किसी चार्ज के टिकट की डेट को चेंज कराया जा सकता है। यही नहीं बिना किसी चार्ज के इसे कैंसिल भी कराया जा सकेगा। स्पाइसजेट ने इसके अलावा इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर भी अलग से देने की घोषणा की है।
*जानिए फ्लाइट वाउचर का लाभ*
स्पाइसजेट के इस ऑफर के अनुसार फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए हवाई टिकट के बेस फेयर के बराबर होगी। हालांकि ग्राहक इस सेल ऑफर के तहत अधिकतम 1,000 रुपये प्रति बुकिंग का वाउचर ही दिया जाएगा। इन वाउचर का उपयोग बाद में हवाई यात्रा में किया जा सकेगा।उमेश मिश्रा
संंपादक
*जानिए कब तक वैलिड रहेंगे यह वाउचर*
स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत यह फ्लाइट वाउचर 28 फरवरी 2021 तक इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इनका इस्तेमाल केवल घरेलू उड़ान पर ही होगा। हालांकि इस वाउचर को कम से कम 5,500 रुपये के न्यूनतम लेनदेन राशि के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया जा सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें