सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*•गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया निलंबित,*

मनीष गौतम रीवा  *•गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया निलंबित,*  *•जनता की तालियां बजी, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप* *🔺:-दतिया।* मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार को बड़ौनी प्रवास पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर दी। गृहमंत्री के इस घोषणा से जहाँ ग्रामीण जनता ने तालिया पीटना शुरू कर दिया। वहीं प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।बता दें बड़ौनी प्रवास के दौरान पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष राजस्व सम्बन्धी शिकायतें पहुँच गई। इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा को निलंबित करने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है की कार्यक्रम स्थल में तहसील संबंधी समस्याओं सहित अन्य मामलों को लेकर करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन सौंपकर अवगत कराया था। *•प्रोटोकॉल का पालन ना करना तहसीलदार को पड़ा मंहगा* बताया जा रहा है ग्रामीणों के आवेदन लेने और उनकी शिकायतों को सुनने के बाद उन्होंने मंच पर सम्बंधित तहसील के अधिकारियों को मंच ...

गणेश चतुर्थी पर आज होगी सुख-समृद्धि की प्रार्थना

 मनीष गौतम रीवा  गणेश चतुर्थी पर आज होगी सुख-समृद्धि की प्रार्थना  पद्म पुराण के मुताबिक माता पार्वती को खुद भगवान गणेश ने ही बताया था इस व्रत के बारे में आज माघ महीने की संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। इसे तिल चतुर्थी और सकट चौथ भी कहा जाता है। इस व्रत को करने से पूरे साल की सभी चतुर्थी तिथि के व्रत का फल मिलता है। इसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि पद्म पुराण के मुताबिक इस व्रत को स्वयं भगवान गणेश ने मां पार्वती को बताया था। वैसे तो हर महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्थी गणेश चतुर्थी कहलाती है। लेकिन माघ मास की चतुर्थी तिल संकटा चौथ कहलाती है। पद्म पुराण: गणेशजी को मिला वरदान पद्म पुराण के मुताबिक इस तिथि पर कार्तिकेय के साथ पृथ्वी की परिक्रमा लगाने की प्रतिस्पर्धा में भगवान गणेश ने पृथ्वी की बजाय भगवान शिव-पार्वती की सात बार परिक्रमा की थी। तब शिवजी ने प्रसन्न होकर देवताओं में प्रमुख मानते हुए उनको प्रथम पूजा का अधिकार दिया था। तिल का इस्तेमाल होने से एक नाम तिल चतुर्थी भी सकट चतुर्थी पर महिलाएं सुख-सौभाग्य, संतान की समृद्धि और परिवार के कल्याण की इच्छा से ये व्रत रखती हैं...

👉 *सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस//*

 अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *MP//Rewa// तहसीलदार को समझ आया आरटीआई और राजस्व कानून में अंतर// सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस// जानकारी छुपाना और आवेदक को राजस्व न्यायालय की तरह पेशी करना पड़ गया मंहगा, समझ आ गया आरटीआई कानून और राजस्व में अंतर // राजस्व को अपनी बपौती समझ बैठे अधिकारियों को आरटीआइ कानून को हल्के में लेना पड़ रहा मंहगा* --------------------- 👉 *तहसीलदार को समझ आया आरटीआई और राजस्व कानून में अंतर//* 👉 *सरकारी जमीन के खुर्द बुर्द मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा और तहसीलदार दीपिका पाव को 25 हज़ार प्रत्येक को जुर्माने का कारण बताओ नोटिस//* 👉 *जानकारी छुपाना और आवेदक को राजस्व न्यायालय की तरह पेशी करना पड़ गया मंहगा, समझ आ गया आरटीआई कानून और राजस्व में अंतर //* 👉 *राजस्व को अपनी बपौती समझ बैठे अधिकारियों को आरटीआइ को हल्के में लेना पड़ा भारी*     सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार कार्यवाही करते हुए एक लंबे अरस...

*सचिव ग्राम पंचायत बरहुला जनपद पंचायत जवा निलंबित!*

 मनीष गौतम रीवा  *सचिव ग्राम पंचायत बरहुला जनपद पंचायत जवा निलंबित!* रीवा--ग्राम पंचायत बरहुला सरपंच श्री देवदत्त तिवारी एवम सचिव श्री गोविन्द प्रसाद पाठक कि प्राप्त शिकायतों का श्री स्वप्निल वानखड़े (IAS) मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महोदय द्वारा संज्ञान लेते हुए शिकायत के तय समय सीमा में जाँच के निर्देश दिए गए।     जाँच प्रतिवे दन एवम स्थल निरीक्षण अनुसार सरपंच, सचिव के विरुद्ध पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे राशि आहरित पाई गई जबकि कि मौके में सड़क निर्माण नही पाया गया,मजदूरी का भुगतान करीबी रिस्तेदार के नाम पाया गया,साथ ही बरहुला शाला भवनों के मरम्मत के नाम पर राशि अनैतिक आहरित की गई। जो अपर सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग (म्र प्र) के निर्देश अनुसार वित्तीय अनियमितता एवम दुर्विनियोजन (गबन) या प्रभक्षण हुआ है तो ऐसे मामलों में बिना समय गबाए गबन ,शासकीय धन का दुरुपयोग, धोखाधड़ी एवम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राशि  अन्तरण के कृत्य पर संबंधित के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराए। उक्त के निर्देश तारतम्य में श्री गोविंद प्रसाद पाठक सचिव ग्राम तत्काल प्रभाव ...

शासन की गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरा से हटकर सार्वजनिक समारोहों की बजाय

गणतंत्र दिवस पर नहीं हुए सार्वजनिक कार्यक्रम एसडीएम ने सरयू प्रसाद वैद्य सहित सभी लोकतंत्र सेनानियों के घर जाकर किया  सम्मान।* संपत्ति दास गुप्ता   *हनुमना * शासन की गाइड लाइन के अनुसार गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व परंपरा से हटकर सार्वजनिक समारोहों की बजाय महज विभागीय अमले के साथ प्रत्येक  प्रमुखों ने अपने अपने संस्थाओं में तिरंगे को हराकर राष्ट्रगान के साथ शुभकामनाएं दी वही एसडीएम ए के सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ  सरयू प्रसाद वैद्य सहित समस्त लोकतंत्र सेनानियों के घर पहुंच कर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि सुबह से ही  जहां शासकीय अर्धशासकीय संस्थाओं के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ अपने अपने कार्यालय में पहुंचकर प्रमुख के माध्यम से ध्वजारोहण कर बधाईदी वही प्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानियों को एसडीएम एके सिंह ने सीईओ एमआर मेहरा ,नायब तहसीलदार सुजीत नागेश, थाना प्रभारी नागेंद्र यादव, उपमंत्री अनिल मिश्रा आदि के साथ  लोकतंत्र सेनानियों क्रमशः विंध्य में जनसंघ के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा ने...

*दिल्ली में घमासान जारी, इंटरनेट और मेट्रो बन्द, सारे बॉर्डर सील, आईटीओ पर संघर्ष -*

 मनीष गौतम रीवा  *दिल्ली में घमासान जारी, इंटरनेट और मेट्रो बन्द, सारे बॉर्डर सील, आईटीओ पर संघर्ष -* केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन हिंसक हो गया है। मंगलवार को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने का ऐलान किया था। इस दौरान राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आई हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एक युवा किसान की मौत भी हुई है। कई जगह पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है। आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष जारी है। दिल्ली-पलवल बॉर्डर पर भी पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दूसरी ओर हालात संभालने के लिए दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा इलाकों इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। मेट्रो सेवा भी प्रभावित हुई है। दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। बॉर्डर के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रात 12 बजे तक बंद हैं। दिल्ली मेट्रो ने ग्रे लाइन पर सभी मेट्रो स्टेशन बंद किए ...

*_🇮🇳💥✍मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।_*

मनीष गौतम रीवा   *_🇮🇳💥✍मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रीवा में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।_* *_🇮🇳🎤सीएम शिवराज का उद्बोधन-आज उन सभी को प्रणाम जिन्होंने देश को आज़ाद कराने में सर्वस्व न्योछावर किया।_* _🇮🇳तोपों के मुंह से कौन अकड़ अपनी छातियां अड़ाएगा।चूमेगा फन्दे कौन, गोलियां कौन वक्ष पर खाएगा।_ _🇮🇳अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा,पूजे न शहीद गए तो फिर आजादी कौन बचाएगा।:_ _🇮🇳आज मैं उन सभी कोरोना वारियर्स को भी प्रणाम करता हूँ जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए राष्ट्र को सर्वोपरि रखा और समाज की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।:_ _🇮🇳हमारा महान राष्ट्र जो सबके मंगल की कामना करता है, आज प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।_ _🇮🇳हमें पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व है, जिन्होंने आपदा को अवसर में बदला और देश को COVID19 जैसी गंभीर समस्या से बाहर निकाला।:_ _🇮🇳COVID19 संक्रमण के कारण जब लॉकडाउन लागू हुआ तो हमने नागरिकों को हरसंभव सुविधा प्रदान की। मज़दूरों का पलायन हुआ तो उनक...

*रीवा : घर से भागकर शादी सुदा व्यक्ति ने एक युवती से रचाया विवाह, फिर दोनों कि बहुती जल प्रपात में मिली लाश, उड़ गए सबके होश...*

मनीष गौतम रीवा  *रीवा : घर से भागकर शादी सुदा व्यक्ति ने एक युवती से रचाया विवाह, फिर दोनों कि बहुती जल प्रपात में मिली लाश, उड़ गए सबके होश...* 🔥 *रीवा : नईगढ़ी से बड़ी खबर अपडेट*  जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती  जलप्रपात में दिन शनिवार शाम चार बजे एक युवक व युवती के शव देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद  पुलिस ने रविवार को शव को बाहर निकलवाया, नईगढ़ी पुलिस की मानें तो जिन लोगों के शव जलप्रपात में प्राप्त हुए हैं, उनकी गुमशुदगी शाहपुर व थाना लौर में दर्ज है, बताया गया कि दोनों ने प्रेम विवाह कर किया था, युवक शादीशुदा था और घर वापस आना चाहता था, दोनों के शवों को रविवार को जल प्रपात से बाहर निकलवाया गया, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, शव निकलने के बाद पीएम उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, *दोनों शवो की हुई शिनाख्त...* नईगढ़ी पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त दीपक द्विवेदी उर्फ लल्लू (26) पुत्र राजेश द्विवेदी निवासी रनई पहाड़ी थाना शाहपुर व युवती की पहचान राखी शुक्ला (20) पुत्री विश्वेश्वरी प्रसाद शुक्ला निवासी पताई लौर के रूप में की गई है, *दर्...

*चार किसान नेताओं की हत्या की साजिश, किसानों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जानें क्या था पूरा षडयंत्र -*

 मनीष गौतम रीवा  *चार किसान नेताओं की हत्या की साजिश, किसानों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जानें क्या था पूरा षडयंत्र -* केंद्र सरकार के 3 नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीने से प्रदर्शनरत किसानों ने शुक्रवार को बड़ा आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि धरनारत किसान संगठनों के चार नेताओं की हत्या करने और ट्रैक्टर परेड के दौरान अशांति पैदा करने की साजिश रची जा रही है। सिंधु बॉर्डर पर देर रात मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने एक शख्स को पेश किया। किसान नेताओं ने दावा किया है कि उस शख्स और उसके साथियों को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मी बन कर भीड़ पर लाठीचार्ज करने को कहा गया था।  बताते चलें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब पिछले 2 महीने से डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस ले। जबकि केंद्र सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है। इस संबंध में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है। पर फिलहाल कोई...

रीवा जिले के जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे पानी टंकी सप्लाई बोर का विद्युत केवल हुआ चोरी

------------------------------------ *रीवा जिले के जनपद  पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत पैपखार मे हुआ विद्युत केवल चोरी* ====================== ग्राम पंचायत पैपखार मे एक माह पूर्व हुआ विद्युत केवल चोरी जिससे ग्रामीणों मे मचा हड़कंप नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को पानी एक तरफ प्रधानमंत्री  द्वारा नलजल योजना चलायी जा  रही वही दूसरी तरफ ग्रामीण मर रहे पानी बाहर प्रशासन के अधिकारी नहीं सुनते किसी की ---------===============================  प्रधानमंत्री नल जल योजना अंतर्गत पानी टंकी ग्राम पंचायत पैपखार मे करीब 2 बर्ष पूर्व  कार्य कराया गया जिसमे ग्रामीणों को करीव दो माह पानी सप्लाई की गयी जिसमे ग्रामीण संतुष्ट थे एक माह पूर्ब बदमाशो द्वारा ट्रांसफार्मर से बोर तरफ जाने बाले केवल की सप्लाई 14 दिसम्बर की मध्य रात्रि काट कर केवल चोरी कर उठा ले गए जिससे विद्युत ना होने के कारण पानी सप्लाई ठप्प हो गई है ग्रामीणों मे पानी पानी का कोहराम मचा है   ------------------------------------- पानी सप्लाई कर्ता  कुंज बिहारी प्रजापति द्वारा बताया गया की 14 दिसम्बर की मध्य रा...

*साहब, मेरी शादी है, सड़क बनवा दो`- युवती ने डीएम से की अनोखी फरियाद, डीएम ने

मनीष गौतम रीवा   *साहब, मेरी शादी है, सड़क बनवा दो`- युवती ने डीएम से की अनोखी फरियाद, डीएम ने तत्काल प्रभाव से दिए आदेश* *अलीगढ़(उत्तरप्रदेश)* शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में एक युवती अनोखी फरियाद लेकर जिलाअधिकारी के पास पहुंची. युवती की अनोखी फरियाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल 27 फरवरी को युवती की शादी होने वाली है. युवती की गांव की सड़क की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है. वहीं युवती की फरियाद को सुनने के बाद डीएम ने तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को आदेश दे दिया है. *'प्लीज, मेरे गांव की सड़क बनवा दीजिए*' अलीगढ़ के डीएम चंद्रभूषण सिंह को कलक्ट्रेट में शुक्रवार को करिश्मा कुमारी नाम की युवती ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें युवती ने बताया कि वह चूरा नगला की रहने वाली है. युवती की शादी 27 फरवरी 2021 को तय हुई है. पत्र के अनुसार, नगला चूरा की सड़क व मोहल्ले की गली काफी पुरानी होने के कारण नीचे बैठ गई है. जिसके कारण गांव का सारा पानी व कीचड़ उसमें भरी रहती है. जिससे राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. युवती ने प्रार्थना पत्र में...

*हाय रे मनगवां* चारों तरफ भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही हावी दो पाटों के बीच में फस गया मनगवां का ""विकास* ""_

  अतीत गौतम मनगवां की कलम से  *हाय रे मनगवां* चारों तरफ भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही हावी दो पाटों के बीच में फस गया मनगवां का  ""विकास* ""_ ------------------------------- रीवा जिले के बहुचर्चित विधानसभा क्षेत्र मनगवां से मध्यप्रदेश विधानसभा  में चार चार विधायक  पहुंचे हैं जिनकी राजस्व तहसील मनगवां है l विधानसभा क्षेत्र मनगवां राजस्व तहसील मनगवां के अंतर्गत फोरलेन बाईपास बनने के बाद लगभग प्रतिवर्ष बाईपास चौराहे में 8 से 10 मौत एक्सीडेंट से हुआ करती है मनगवां क्षेत्र की जनता लगातार बाईपास चौराहे में ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज की माग मध्य प्रदेश सरकार से करती रही यहां पर  से लगभग हजारों बच्चे  स्कूल के लिए प्रतिदिन आया जाया करते हैं  और इसी तरह  हजारों  यात्री यहां से  गुजरते हैं पर आज तक ना तो सरकार का ध्यान और ना ही मध्यप्रदेश शासन ,यातायात मंत्रालय, किसी की नजर उस बाईपास चौराहे पर पड़ी जहां पर किसी मां की गोद सूनी हो जाती है किसी बहन का भाई बिछड़ जाता है और किसी पत्नी की मांग का सिंदूर उस से छूट जाया करता है आखिर क्यों ऐसा होता है? बाईपास ...

*महाकुंभ के लिए हरिद्वार में जोरों पर तैयारी, जानें- कब होंगे शाही स्नान?*

मनीष गौतम रीवा  *महाकुंभ के लिए हरिद्वार में जोरों पर तैयारी, जानें- कब होंगे शाही स्नान?* *हरिद्वार(उत्तराखंड)*  कुंभ मेला की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. हिंदुओं का सबसे बड़ा मेला और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुम्भ इस साल हरिद्वार में आयोजित होगा. पावन नदी गंगा में आस्था और मोक्ष की डुबकी लगाने लाखों करोड़ों श्रद्धालु और साधु संत हरिद्वार के घाट पर इकट्ठे होंगे. कुंभ मेले में कुल चार शाही स्नान होंगे. उन्हीं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. *कुंभ मेला 2021 का शुभ मुहूर्त और तिथि* पहला शाही स्नान: 11 मार्च शिवरात्रि दूसरा शाही स्नान: 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या तीसरा मुख्य शाही स्नान: 14 अप्रैल मेष संक्रांति चौथा शाही स्नान: 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा *कुम्भ इस साल मात्र डेढ़ महीने का होगा* कोरोना की वजह से माना जा रहा था कि इस बार कुम्भ का आयोजन नहीं हो पायेगा लेकिन अब तय है कि कुम्भ का आयोजन होगा. साढ़े तीन महीने तक चलने वाला कुम्भ इस साल मात्र डेढ़ महीने का होगा. *कुम्भ के बारे में जानिए* माना जाता है कि आसुरों और देवताओं के बीच हुए समुद्र मंथन के बाद जो अमृत का घड़ा ...

*HC का अहम फैसला- शादीशुदा का दूसरे के साथ संबंध रखना अपराध, लिव-इन रिलेशनशिप नहीं*

 मनीष गौतम रीवा  *HC का अहम फैसला- शादीशुदा का दूसरे के साथ संबंध रखना अपराध, लिव-इन रिलेशनशिप नहीं* इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज लिव-इन-रिलेशन को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि शादीशुदा महिला दूसरे पुरुष के साथ पति- पत्नी की तरह रहती है तो इसे लिव इन रिलेशनशिप नहीं माना जा सकता. जिस पुरुष के साथ रह रही है वह आईपीसी की धारा 494/495 के अंतर्गत अपराधी हैं. कोर्ट ने कहा कि परमादेश विधिक अधिकारों को लागू करने या संरक्षण देने के लिए जारी किया जा सकता है. किसी अपराधी को संरक्षण देने के लिए नहीं. यदि अपराधी को संरक्षण देने का आदेश दिया गया तो यह अपराध को संरक्षण देना होगा. कानून के खिलाफ कोर्ट अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग नहीं कर सकता. यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने हाथरस निवासी आशा देवी व अर्विन्द की याचिका को खारिज करते हुए दिया है. याची आशा देवी महेश चंद्र की विवाहिता पत्नी है. दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है. किन्तु याची अपने पति से अलग दूसरे पुरुष के साथ पति-पत्नी की तरह रहती है. कोर्ट ने कहा कि यह लिव इन रि...

रीवा से इतवारी (नागपुर) तक रोज चलेगी नई ट्रेन, जबलपुर एवं रीवा से नैनपुर होकर दो नई यात्री ट्रेनों को मिली मंजूरी*

 💥 *बड़ी खबर*💥मनीष गौतम की कलम से  *रीवा से इतवारी (नागपुर) तक रोज चलेगी नई ट्रेन, जबलपुर एवं  रीवा से  नैनपुर होकर  दो नई यात्री ट्रेनों को मिली मंजूरी*    जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह ) एवं रीवा से इतवारी (नागपुर) के लिए जल्द ही दो नई यात्री गाड़ी  प्रारंभ होने जा रही है, रीवा से भी नई एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन 17:20 बजे चलकर जबलपुर में रात 21:40  आकर नैनपुर, गोंदिया होकर सुबह 07:25 पर इतवारी (नागपुर) स्टेशन पर समाप्त होगी, यह एक्सप्रेस ट्रेन यहाँ से शाम 18:30 बजे चलकर जबलपुर सुबह 04 बजे एवं रीवा सुबह 8:30 बजे पहुचेगी, इस ट्रेन का सतना, कटनी, बालाघाट, गोंदिया में भी ठहराव रहेगा।

*•शहर छोड़ रीवा जिले के तहसील गुढ़ पहुंचा वर्ल्ड फ्लू का प्रकोप एक चिड़िया का मिला शव*

 मनीष गौतम रीवा  *•शहर छोड़ रीवा जिले के तहसील गुढ़ पहुंचा वर्ल्ड फ्लू का प्रकोप एक चिड़िया का मिला शव* *•नहीं पहुंचा अभी तक कोई प्रशासनिक अमला ग्रामवासी भयभीत* *🔺:-रीवा* जिले के गुढ़ क्षेत्र के बंजारी गांव में आज 10:00 बजे के करीब एक पक्षी मरा हुआ पाया गया जिसमें बंजारी के लोगों में हड़कंप मच गई और प्रशासनिक अमला को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे जिसमें माना जा रहा है कि अधिकारियों द्वारा इस की कोई फिक्र नहीं है जो कि अभी करोना काल बीता नहीं कि यह बर्ड फ्लू का कहर शुरू हो गया लेकिन अभी तक प्रशासनिक अमला सचेत नहीं हो रहा है शहर से गांव शहर से लेकर गांव तक बर्ड फ्लू का दहशत शुरू हो गया आम लोगों में पनपा हुआ है।दहशत को देखते हुए स्थानीय मीडिया वहां पहुंच चुके हैं लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अमला नहीं पहुंचा जो जब की बिटनरी विभाग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गुढ़ को सूचित किया गया और डायल हंड्रेड को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन वर्ल्ड फ्लू के भय से कोई भी अमला वहां अभी तक उपस्थित नहीं हो सका जबकि वह पक्षी सुरेंद्र दुबे दी घर के पीछे नहर के पास प...

*♨️भारत ने 2-1 से सीरीज जीती:ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, मेजबान 32 साल बाद गाबा में हारा*♨️

 मनीष गौतम रीवा  *♨️भारत ने 2-1 से सीरीज जीती:ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, मेजबान 32 साल बाद गाबा में हारा*♨️ टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।

नवागत थाना प्रभारी की पहल सराहनीय लेकिन वह सिर्फ दिखावटी तो नही

 * नवागत थाना प्रभारी दलबल के साथ नगर की यातायात बहाली को लेकर दिखे सक्रिय* *सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने बाले बस ऑटो और दुकानों को हटाया गया* * पुलिस की रोंक के बावजूद नही मानने बाले कुल 04 बस ट्रक टैक्सी ऑटो को किया जप्त* *नवागत थाना प्रभारी की पहल सराहनीय लेकिन वह  सिर्फ दिखावटी तो नही इसमें अभी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर संसय*  मऊगंज- सड़क पर बस ऑटो, ठेला और दुकानदारों की मनमानी कब्जा जमाने की बजह से बीते कई वर्षों से यातायात व्यवस्था तहस नहस है। यहां पर सुबह से शाम तक लोग जाम के झाम से त्रस्त है। वैसे यहाँ पर कानून व्यवस्था की स्थिति भी भगवान भरोसे रही है। जिसको लेकर समाजसेवी नेताओं और समाचार पत्रों ने प्रशासन से जाम से छुटकारा दिलाने की आवाज उठाते रहे लेकिन किसी भी ने ठोस कदम नही उठाया। लेकिन आज सुबह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार ए एस पी विजय डावर व एस डी ओ पी शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए  मऊगंज थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने आज सुबह 10 बजे अपने पुलिस बल के साथ नगर में निकले दुकानदारों और बस ऑटो ब...

सीएमएचओ रीवा द्वारा अन्याय संगत आदेश

 डॉक्टर देवव्रत पांडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड गंगेव का बीएमओ बनाए गए  मनगवां सीएमएचओ डॉ एम एल गुप्ता के द्वारा आदेश जारी करते हुए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का खंड चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं डॉ आदित्य सिंह कोई मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियुक्त किया गया है बताया जाता है कि डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी जी का इसी महीने रिटायरमेंट होने के  कारण डॉक्टर देववत्त पांडे जी को गंगेव स्वास्थ्य केंद्र कभी बीएमओ नियुक्त किया गया है देखना यह दिलचस्प होगा कि सीएमएचओ रीवा द्वारा किस दबाव में आकर सीनियरिटी को ताक में रखकर खंड चिकित्सा अधिकारी  नियुक्त किया गया जबकि देवव्रत से सीनियर डॉक्टर सीएम मिश्रा गंगेव में ही पदस्थ है उनको अनदेखा करना कहां का नियम है जबकि जबकि डॉ आदित्य सिंह भी गंगेव में ही पदस्थ है डॉक्टर देवव्रत पांडे को मनगवां से गंगेव ले जाना कहां तक न्याय संगत जबकि डॉक्टर देवव्रत पांडे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लग चुके हैं जबकि डॉ देवव्रत पांडे का ग्रह ग्राम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कक्ष से महज दो से 3 किलोमीटर की दूरी पर है डॉक्टर देवव्रत...

शनि के साथ अस्त हुआ सबसे बड़ा ग्रह, 6 राशियों के लिए बेहद चिंताजनक

मनीष गौतम की कलम से   शनि के साथ अस्त हुआ सबसे बड़ा ग्रह, 6 राशियों के लिए बेहद चिंताजनक सूर्य, बृहस्पति और शनि इस वक्त मकर राशि में एक साथ विराजमान हैं. 7 जनवरी को शनि अस्त (Brihaspati asta 2021) हो चुके हैं और अब 17 जनवरी को बृहस्पति भी अस्त होने जा रहे हैं. बृहस्पति के अस्त होने से इस समय शुभ कार्यों की मनाही भी हो जाएगी. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इन दो बड़े ग्रहों के अस्त होने से देश-दुनिया पर बड़ा असर पड़ेगा. साथ ही अलग-अलग राशियों को अच्छे-बुरे परिणाम मिलेंगे. मेष, वृषभ, तुला, धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मेष- आलस्य बढ़ेगा और अनावश्यक चिंताएं परेशान करेंगी. आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है. छोटे भाई-बहनों से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, बेवजह के खर्चे करने से बचें. पिता के साथ अनबन होने की संभावना है, वाणी पर नियंत्रण रखें. पीले रंग का प्रयोग लाभ दे सकता है.  वृषभ- सेहत और मानसिक स्थिति पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी. धन के लेन-देन को लेकर सतर्कता बरतें. भाग्य स्थान में गुरु अस्त हो र...

आप भी उसका विरोध करके एक समाज के नायक के रूप में सामने आ सकते हैं।

 * थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा  मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान सम्मान के तहत करवाया गया एनआरएस सदस्यों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक* राजेश दुबे वरिष्ठ संवाददाता * कार्यक्रम में आम नागरिकों को महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में दिया गया संदेश* सागर- पुलिस थाना खुरई शहर द्वारा डोहेला महोत्सव में एनआरएस सदस्यों के माध्यम से डोहेला किला मुख्य द्वार के सामने नाटय रूपांतरण प्रस्तुत कर खुरई कस्बा के आम नागरिकों को महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं महिला अपराध से संबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के तहत है नगर रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा 3 लघु नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया जिसमें नाबालिक बालिकाओं को बहला-फुसलाकर उनका अपहरण किया जाना, जबरदस्ती विवाह किया जाना इसके अलावा कॉलेज एवं स्कूल जाते हुए आम रास्तों पर मनचले लड़कों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं को परेशान करना उनके साथ छेड़छाड़ करना, इशारे करना और फब्तीयां कसना आदि सामाजिक विसंगतियों का प्रदर्शन कर उनसे संबंधित अपराधों एवं दंड के प्रावधानों के बारे में जान...

दिन दहाड़े डबल मर्डर से सनसनी, कार का पीछा कर रहे लोगों ने युवक व युवती की गोली मार कर की हत्या*

मनीष गौतम की कलम से  *दिन दहाड़े डबल मर्डर से सनसनी, कार का पीछा कर रहे लोगों ने युवक व युवती की गोली मार कर की हत्या* ,सतना!!रविवार का दिन पुलिस विभाग के लिए सिरदर्द बन कर रहा। एक तरफ तो प्रदेश के मुखिया के निर्देश पर पुलिसकर्मी अवैध शराब बनाने वालों पर कहर बन कर टूट रहे थे तो दूसरी तरफ लगातार हुई सनसनीखेज वारदातों से पुलिस अफसरों के हाथ-पैर फूल गये। अमदरा में नहर के किनारे मिली युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ढूंढ ही रही थी कि शाम को शहर में अपनी बहन का हाथ काट कर भाई फरार हो गया। इस बीच चित्रकूट के नयागांव थानान्तर्गत ग्राम रजौला के पास कार में सवार युवक-युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गये। *इस संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार* भाटिया शराब ग्रुप का मैनैजर अनुज दीक्षित निवासी हमीरपुर अपनी महिला मित्र प्रिया सिंह निवासी अमौधा सतना के साथ कार से चित्रकूट से रजौला की तरफ आ रहा था इस बीच उसकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सूत्रों के अनुसार उक्त कार का पीछा एक दूसरा वाहन काफी देर से कर रहा था। जैसे ही रजौला के प...

सीधी जिले में कमला कोल बनेंगी नगर पालिका की पहली महिला सीएमओ...*

*सीधी जिले में कमला कोल बनेंगी नगर पालिका की पहली महिला सीएमओ...* 🔥 *सीधी : समाचार अपडेट* नगरीय प्रशासन द्वारा नगर पालिका में फेरबदल करते हुए 15 सीएमओ की पदस्थापना की गई है,  जिस तारतम्य में सीधी नगर पालिका में सुश्री कमला कोल को नगर पालिका का सीएमओ बनाया गया है, ज्ञात हो कि नगर पालिका सीधी में सीएमओ रहे अमर बहादुर सिंह के सेवा निवृत्ति होने के बाद यह पद खाली था, पद खाली होने के कारण तहसीलदार को अतिरिक्त प्रभार मिलने की वजह से नगर पालिका में अनदेखी की जा रही थी, इन सब मामलों को लेकर कही न कहीं नगर पालिका की समस्याओं को सुनने वाले कोई नहीं थे, जनता की मांग थी कि नये सीएमओ की तत्काल पदस्थापना की जाये, जिस वजह से प्रशासन द्वारा नगर पालिका सीधी में सुश्री कमला कोल को बतौर सीएमओ के पद पर पदस्थ कर दिया गया है, जो जल्द ही यहां पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगी।

#मकर_संक्रांति - #स्नान_दान_महत्व_व_उद्देश्य

 मनीष गौतम रीवा  #मकर_संक्रांति  - #स्नान_दान_महत्व_व_उद्देश्य मकर संक्रांति पर गंगा आदि नदियों में स्नान और दान करने की भारतीय परम्परा है, जिसके महत्व को संक्षिप्त रूप में लिखने का प्रयास कर रहा हूँ संक्रान्ति:- एक खगोलीय परिवर्तन 1- सूर्य का दक्षिणायन से उत्तरायण होना 2- सूर्य का राशि परिवर्तन  वैसे तो सूर्य हर माह अपनी राशि परिवर्तन करता है किंतु इस संक्रान्ति में किन्तु मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं, जिसकी वजह से इसका विशेष महत्व है संक्रान्ति स्नान:- आलस्य का त्याग व मेल-मिलाप 1- शीतकाल का मौसम होने से व्यक्ति बिस्तर से उठने, घर से बाहर निकलने और नहाने में आलस्य दिखाता है, संक्रान्ति पर विशेष मुहूर्त में स्नान नदी में स्नान करने के लिए सुबह जल्दी उठकर घर से बाहर निकलना पड़ेगा जिससे हमारे अंदर का आलस्य दूर होता है। 2- प्राचीन काल में स्नान के लिए दूर दूर से लोग आते थे,  मार्ग दुर्गम होने से बहुत सारे लोगों का समुदाय चलता था, रास्ते में अन्य समुदाय भी मिलते थे उनके भी साथ भेंट, मुलाकात बात करते हुए घाट पर पहुँचते थे, यहाँ पर भी अन्य जगह...

रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र ग्राम पैपखार निहाई नाला मे लगा मेला*

िहाई नदी हनुमान जी के  मंदिर मे सुन्दर कांड और भजन कीर्तन किया गया गत बर्ष की भांति इस बर्ष भी मकर संक्रांति मे मेला हनुमान मंदिर के सामने लगा जिसमे हजारों की संख्या मे लोग रहे और मेले मे शांति देखने को मिली  मेले मे भरपूर पब्लिक सहयोग करती रही किसी भी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ और पैपखार मे हनुमान मंदिर के पास मेले के साथ साथ बजरंग बेलफेयर फाउंडेशन बजरंग नगर करहिया की तरफ से खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया जिसमे 5हजार की संख्या मे लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया और लोगो ने शांति का सहयोग दिया बजरंग ग्रुप के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग दिया गया निहाई नदी हनुमान जी के  मंदिर मे हर  बर्ष  की भांति इस बर्ष भी भजन कीर्तन का गायन ग्रामीण के माध्यम से रखा गया है और कराया जा  रहा साथ ही माता मंदिर मे कीर्तन का प्रोग्राम चल रहा है इस प्रकार का सहयोग हमेसा से आसपास के लोगो मे हमेसा से चलता रहा और आज भी देखने को मिला

अब हवाई यात्रा हुई और सस्ती स्पाइस जेट दे रहा 899 में यात्रा का आफर_*

मनीष गौतम रीवा    अब हवाई यात्रा हुई और सस्ती स्पाइस जेट दे रहा 899 में यात्रा का आफर_*  महामारी के चलते लोग यात्रा से बच रहें हैं। ऐसे में लोगों को आकर्षित करने के लिए स्पाइसजेट ने सस्ते हवाई टिकट का ऑफर शुरू किया है। स्पाइसजेट इस ऑफर के तहत केवल 899 रुपये में हवाई यात्रा का टिकट दे रही है। स्पाइसजेट ने इस ऑफर का नाम बुक बेफिक्र सेल (Book Befikar Sale) रखा है। इसके के तहत घरेलू यात्रा के लिए हवाई यात्रा का टिकट 899 रुपये से शुरू हो रहा है। आइये जानते हैं कि कब तक बुक कराए जा सकते हैं इस ऑफर के तहत टिकट और कब तक हो सकता है इनका इस्तेमाल। ये है बुक बेफिक्र ऑफर का डिटेल स्पाइसजेट ने बुक बेफिक्र सेल के तहत हवाई टिकट बुक कराने की सुविधा आज यानी 13 जनवरी 2021 से शुरू की है। इस ऑफर के तहत लोग 17 जनवरी 2021 तक हवाई टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर के तहत बुक होने वाले हवाई टिकट पर 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच देश में कहीं भी यात्रा की जा सकती है। स्पाइसजेट ने इस ऑफर की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दे दी है। इसक अनुसार यह छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू होगी। इस ऑफर को किसी अन्य...

संगम स्नान के लिए प्रयागराज मेला का हुआ शुरुआत

 * संगमनगरी प्रयागराज में आज से आस्था के मेले की शुरुआत, कोविड रिपोर्ट और नियम के साथ ही मिलेगी एंट्री* 💥 संगम नगरी प्रयागराज में आज से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. आज मकर संक्रांति से शुरू हो रहा माघ मेला 11 मार्च को महाशिवरात्रि तक चलेगा. कोरोना और बर्ड फ्लू के साये के बीच शुरू हो रहा इस बार का माघ मेला कई मायनों में बेहद खास है. इस बार ग्रहों और नक्षत्रों का विशेष संयोग मकर संक्रांति और मेले को खासा फलदायक बना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी अमले पर श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाने की बड़ी चुनौती भी है. माघ मेले में केवल उन्हीं व्यक्तियों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास कोरोना से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होगी. यह जानकारी मुख्य सचिव की ओर से पेश किए गए निर्देशों के जरिए अदालत को उस समय दी गई, जब कोरोना से जुड़ी एक जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी. अदालत ने कहा- सरकार यह बात ध्यान में रखे कि माघ के महीने में इस तरह का समागम बहुत विशाल स्तर पर होता है और यदि एक भी संक्रमित व्यक्ति इस शहर में प्रवेश करता है तो वह तबाही मचा सकता है . करीब 2 महीने तक चलने वाले आस्था क...