मनीष गौतम की कलम से
*अब रीवा मेयर की रेस में भाजपा के युवा नेता इनको मिल सकता है चांस*
नगर निगम चुनाव आरक्षण हो जाने के पश्चात रीवा नगर निगम चुनाव के लिए रीवा मेयर का पद "सामान्य" हो जाने से
युवा नेता भी ताल ठोकेंगे जिनमे *भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा से हिमांशु कौशल गुप्ता l विवेक पांडेय l अशोक सिंह* प्रमुख दावेदार माने जा रहे.
*विवेक पांडे* जो की वर्तमान मोर्चा अध्यक्ष होने के नाते स्वाभाविक दावेदार माने जारहे, एवं *सांसद जनार्दन मिश्र* के ख़ास माने जाते हैं.
वहीँ *हिमांशु कौशल गुप्ता* जो की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की पृष्ठभूमि से आते हैं,पूर्व छात्र नेता हैं,एवं वर्तमान में मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं,पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में प्रबंधन समिति में संकल्प पत्र एवं प्रचार -प्रसार में लोकसभा प्रभारी की भूमिका का निर्वाहन कर चुके हैं. एवं *पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल* के ख़ास माने जाते हैं.
*अशोक सिंह जो की जिले के महामंत्री हैं एवं गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के ख़ास माने जाते हैं* एवं युवाओ के बीच लम्बे समय से सक्रिय हैं.
रीवा नगर निगम में लम्बे वक़्त से भाजपा का कब्ज़ा हैं,अधिकांश नगर निगम के नेता ५० वर्ष के ऊपर से आते हैं इसलिए उम्मीद हैं की संगठन "नगर सरकार" में नेतृत्व करने का अवसर किसी युवा को ही देगा,वहीँ वर्तमान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जो की अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की पृष्ठ्भूमि से आते हैं एवं प्रदेशभर में युवाओ को संगठन से जोड़ने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं और भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह जो स्वयं युवा होने के नाते भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं,इसलिए निश्चित ही युवा कार्यकर्ताओ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बहुत अपेक्षाएं हैं.पार्टी ने युवाओ को आगे लाने के लिए एवं भविष्य के लिए नेतृत्व विकास की दृष्टि से ज्यादा से ज्यादा युवाओ को अवसर देने का निर्णय किया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें