*लूट सको तो लूट धान खरीदी केंद्र मनगवां में लूट मची है, समिति प्रबंधक राधेश्याम गौतम ने कहा मैं नहीं जानता किसी कलेक्टर एसडीएम को--*
अतीत गौतम मनगवां
*लूट सको तो लूट धान खरीदी केंद्र मनगवां में लूट मची है, समिति प्रबंधक राधेश्याम गौतम ने कहा मैं नहीं जानता किसी कलेक्टर एसडीएम को--*
------------------------ धान खरीदी केंद्र मनगवां में आज पत्रकारों के टीम जब पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया किसानों से जबरजस्ती तौल के लिए ₹500 प्रति टेक्टर लिए जा रहे थे और ट्रेक्टर धान उतारने एवं तोलने को लेकर ₹4 प्रति बोरी अलग लिया जा रहा था जब किसानों से चर्चा हुई और समित प्रबंधक से बात करने पर पता लगा कि यहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा की स्थिति है धान तोलाना है तो पैसा जमा करना ही होगा जब नापतोल काटा में ध्यान दिया गया तो उसमें 41 किलो प्रति बोरी तोलाई हो रही थी इतना ही नहीं लेन-देन के विषय को लेकर जब किसान और वर्कर के बीच बात की गई तो किसानों ने बताया कि ₹4 प्रति बोरी मुझे देना पड़ता है और वर्कर ने बताया की एसडीएम मनगवां के निर्देशानुसार हम लोग पैसा लेते हैं समिति प्रबंधक राधेश्याम गौतम खरीदी केंद्र पर नहीं मिले उनसे फोन पर चर्चा हुई उन्होंने बताया कि हमने एक अपना वर्कर रखा हुआ है जो धान खरीदी केंद्र का काम देखता है उसी समय विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न द्विवेदी एवं सांसद प्रतिनिधि गणेश सिंह भी पहुंच गए और उन्होंने भी किसानों की समस्या को जांचा और परखा किसानों से बात करने के बाद उन्होंने एसडीएम मनगवां से भी बात की और भ्रष्टाचार को अंकुश लगाए जाने की चर्चा भी की गई पत्रकार ने तहसील मनगवां एसडीएम मनगवां एके सिंह से बात की गई और सारी घटना से अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया की 40 किलो 500 की तौल प्रति बोरी होना है अगर 41 किलो लिया जा रहा है तो गलत है जिसकी जांच मैं कल करके बताऊंगा एवं पैसे के लेनदेन में हमारी किसी से कोई बात नहीं हुई है वर्कर झूठ बोलते हैं समझने वाली बात यह है की धान खरीदी केंद्र के नाक के नीचे ही प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय है उसके बाद भी भारी लापरवाही क्यों बरती जा रही है l
*कलेक्टर रीवा डॉक्टर इलैया राजा टी ने कहा की धान खरीदी केंद्र में किसानों को ₹1 नहीं लगेगा--*
एक तरफ रीवा जिले के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी बार-बार यह कहते हैं की धान खरीदी केंद्र में किसी भी तरीके का कोई पैसा किसान तो नहीं देना पड़ेगा और किसानों के आने-जाने रुकने की पूर्ण व्यवस्था खरीदी केंद्र में की जाएगी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए धान खरीदी केंद्रों में सुलभ शौचालय, स्वच्छ पानी ,रात को रुकने के लिए टेंट एवं रजाई गद्दे की व्यवस्था एवं ठंड मैं अलाव की व्यवस्था धी की जाएगी परंतु दूसरी तरफ समिति प्रबंधक राधे श्याम गौतम कहते हैं कि मैं नहीं जानता किसी को मुझे किसी तरह का कोई आदेश यह सुविधा के लिए पैसा प्राप्त नहीं हुआ है मैं किसानों से ही धन राशि प्राप्त कर केंद्र चला रहा हूं आखिर किसान किसकी बात को माने किसके इशारे पर धान खरीदी केंद्र में लूट मची है l
*राजस्व तहसील मनगवां sdm ए के सिंह का कथन*
धान खरीदी केंद्र में 40 किलो 500 ग्राम प्रति बोरी निर्धारित किया गया है किसान से किसी भी तरह का पैसे का कोई लेन देन नहीं किया जाएगा मैं कल जांच कर बताऊंगा की हकीकत क्या है
*समिति प्रबंधक राधेश्याम गौतम का कथन--*
फोन पर हुई बातें ,मुझे शासन द्वारा किसी भी तरह की कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है मैं धान खरीदी केंद्र में जो भी व्यवस्थाएं मिली है उसी से मैं काम चला रहा हूं किसानों से ₹4 प्रति बोरी पैसा लेता हूं जो वर्कर काम करते हैं उनको देने के लिए होता है एवं प्रति बोरी 41 किलो की धान तलाई की जाती है l-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें