*घूसखोर पटवारी का तत्काल प्रभाव से तबादला*
__________
*रीवा ब्रेकिंग मनगवां तहसील के आवी हल्का के पटवारी के द्वारा एक वृद्ध महिला से लिए जा रहे घूस की फोटो एवं वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी हुए सख्त कलेक्टर के निर्देशन के बाद एसडीएम के द्वारा तत्काल प्रभाव से राकेश त्रिपाठी का तिवनी हल्का के लिए तबादला कर दिया गया गौरतलब है कि उक्त पटवारी काफी समय से विवादों के घेरे में फंसा हुआ है इन्हें एक अधिवक्तापरम के द्वारा तहसील प्रांगण में जूते से भी पीटा गया था*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें