प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये की नई किस्त जारी करेंगे।
*PM मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये…*
मनीष गौतम रीवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 2000 रुपये की नई किस्त जारी करेंगे।
साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी देश के 6 राज्यों के करोड़ों किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे, पीएम मोदी ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।
गुरुवार को किए गए इस ट्वीट में पीएम ने लिखा कि कल का दिन अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।
अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत उत्तर प्रदेश के किसानों को कुल 24 हजार 183 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है। शुक्रवार को ऑनलाइन हस्तांतरण के बाद यह राशि 28 हजार 443 करोड़ रुपये हो जाएगी।
केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद आवश्यकता होती है।
*इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे*
कुछ ऐसे किसान भी हैं, जो खेती तो करते हैं लेकिन उन्हें पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं। इन शर्तों के मुताबिक, खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने का हकदार नहीं होगा। इसके साथ ही वे किसान जो खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं तो वे भी पात्र नहीं माने जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें