*वृद्ध की लाश को ठेला में लेकर हरिजन पहुंचा तहसील न्यायालय मनगवां--* ब्राह्मण समाज के लोगों ने दिखाई दरियादिली 10 डिसमिल जमीन देने की की घोषणा
अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*वृद्ध की लाश को ठेला में लेकर हरिजन पहुंचा तहसील न्यायालय मनगवां--*
ब्राह्मण समाज के लोगों ने दिखाई दरियादिली 10 डिसमिल जमीन देने की की घोषणा
रीवा जिला के चर्चित क्षेत्र मनगवां विधानसभा अंतर्गत तिवनी ग्राम पंचायत में वृद्ध हरिजन व्यक्ति का स्वर्गवास हो जाता है जिसे मुक्तिधाम में ले जाकर अंतिम संस्कार करना था परंतु परिस्थिति उस समय विकराल हो गई जब तिवनी ग्राम पंचायत में श्मशान की भूमि में दबंगों ने जोत कर गेहूं की फसल बो दिया था जब हरिजनों द्वारा वृद्ध की लाश को लेकर श्मशान भूमि पहुंचे तो वहां पर दोनों वर्ग आमने-सामने हो गए कुछ सामाजिक लोगों द्वारा समझा बुझा कर मामले को शांति किया गया परंतु हरिजनों द्वारा वृद्ध की लाश ठेले में लेकर न्याय के लिए तहसील प्रांगण मनगवां पहुंच गए जहां पर अधिकारियों की सूझबूझ से लोगों को समझाइश देकर मामला शांत किया गया एसडीएम मनगवां एके सिंह मौके में पहुंचकर वृद्ध की लाश को अंतिम संस्कार कराया गया
*सुशासन की सरकार के बाद भी अंतिम संस्कार के लिए भटकना पड़ता है हरिजन आदिवासियों को--* --------------------
कुछ दिनों पूर्व ही गोदरी 10 ग्राम पंचायत में आदिवासी परिवार मैं यह घटना घटित हुई थी और आदिवासी परिवार को अपने ही घर के बगल में अंतिम संस्कार करना पड़ा था जब सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा उस शिक्षक आदिवासी परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए उस वक्त घटना सामने आई जिसमें कलेक्टर रीवा से बात कर सांसद महोदय ने दूसरे दिन ही मुक्तिधाम में काम चालू करवा दिया था उसी तरीके से आज एक बार फिर रीवा जिले के चर्चित विधानसभा क्षेत्र मनगवां के तिवनी ग्राम पंचायत में यह घटना घटित हुई ऐसी घटनाएं क्षेत्र को शर्मसार करती हैं
*मुक्तिधाम बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन देने की घोषणा---*
---------------------------
समाजसेवी युवा नेता विकास तिवारी द्वारा ऐसी घटना को शर्मशार करने वाला बताया गया और तिवनी ग्राम पंचायत जो कि हमेशा ऊर्जावान नेतृत्व देता रहा है जिस क्षेत्र से प्रदेश और देश में राजनीति में अपनी अहमियत रखने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी हुआ करते थे अगर ऐसी घटना उसी ग्राम पंचायत में हुई उससे ग्राम पंचायत शर्मसार हुआ है युवा नेता विकास तिवारी समाज में आगे आकर उन्होंने घोषणा की मुक्तिधाम के लिए 10 डिसमिल जमीन वह दान कर रहे हैं जिसमें स्वतंत्र रूप से मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाए एसडीएम मनगवां एके सिंह द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाएगा जिससे फिर कभी ऐसी घटना ना हो l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें