*पुन: होगा पंचायतों का परिसीमन सीधी विधायक के हस्तक्षेप पर मुख्यमंत्री ने दी हरी झण्डी ....* *भोपाल (आस्था की शक्ति, मिथिलेश मिश्रा) * पिछले दिनों राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चालिस से अधिक की संख्या में विधायकों से वन टू वन रूब रू हुये , इसी कड़ी में विंध्य क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के साथ विभिन्न पहलुओं पर मुख्यमंत्री मुखातिब होते हुये एक प्रदेश स्तरीय मामले में सहमति जताई है । बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ राजधानी भोपाल में सीधी के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ल के साथ हुई चाय पर चर्चा के दौरान एक प्रदेश स्तरीय बड़े मामले पर बिचार विमर्श किया गया है । पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा सीधी सहित अन्य स्थानों पर कराये गये त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन को रद्व करते हुये पुन: परिसीमन कराये जाने की बात कही गई है । पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन के कार्य को अमली जामा पहनाया गया था , सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने इस मामले पर मुख्यमंत्री के समक्ष हस्ताक्षेप करते हुये पुन: परिसीमन कराये जाने या फिर यथाव...