मनीष गौतम की कलम से
*सीधी के भाजपा नेता और एक कथित महिला के बीच प्रेम प्रसंग का ऑडियो हुआ वायरल, जिसकी पुष्टि मीडिया के सामने खुद BJP नेता और महिला ने की..*
सीधी जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष और एक महिला के बीच फोन पर हुई वार्तालाप का ऑडियो इस समय सोशल मीडिया में खूब गुलजार (वायरल) हो रहा है, व सुर्खिया बाटोर रहा है...
वही ऑडियो वायरल होते ही जिले भर के तामम पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खलबली सी मच गई है, BJP नेता और महिला से हुई बातचीत का ऑडियो 25 मिनट से भी अधिक का है,
जिसमें विवाहित महिला अपने ही पति और ससुर से प्रताड़ित होने का आरोप लगाते हुये तालक लेने की बात कह रही है, सोशल मीडिया में वायरयल हुए ऑडियो की सत्यता की पुष्टि खुद महिला और BJP नेता ने की है, लेकिन अब नेता जी ऑडियो वायरल करने के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र भी बता रहे है,
*आखिर कौन से वो चेहरे है जो महिला को ढाल बनाकर सियासत कि रोटी सेकने का काम किया, पुलिस जांच से पता लग पाएगा...*
आखिर क्या है पूरा मामला....
सीधी जिले के BJP जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान और एक सीधी कि ही कथित महिला, दोनों का फोन से संपर्क होता है, महिला जो फोन पर नेता जी को अपनी पूरी आपबीती सुनाती है, फिर दोनों का आपसी प्रेम फोन पर चलता है, महिला जो मीठी मीठी बाते करती है और नेता जी उस पर लट्टू होते जाते है, प्रेम आगे बढ़ा तो नेता जी ने महिला कि कच्चा पक्का फोटो मांगी,
और फिर एक दिन इनके प्रेम प्रसंग के वार्तालाप का ऑडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो गया..
महिला और बीजेपी जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत का ऑडियो 25 मिनट से भी अधिक है,
जिसमें पहले तो नेता जी महिला से एक पिक्स माँग रहे है, और अपने माकान में ही महिला को रखने और नौकरी दिलाने की बात कह रहे है, इतना ही नही महिला को लेकर भोपाल घूमने जाने की भी बात हो रही है, दुसारे ऑडियो में महिला अपनी पीड़ा जिला अध्यक्ष से बता रही है, और अपने ही पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है, बल्कि अपने पति से तलाक लेने की बात भी महिला कह रही है, जिसके पीछे की वजह दहेज बता रही, महिला अपने ससुर पर 25 लाख दहेज मांगने का आरोप लगा रही है, इस पूरे वाक्य का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता सहित पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है,
वही आनन-फानन में बीजेपी नेता और उक्त महिला ने ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत की है,
वहीं पीड़िता महिला खुद स्वीकार कर रही है कि यह ऑडियो उसका ही है, फोन गुम हो गया था, जिसके बाद यह ऑडियो वायरल हुआ है, लेकिन मैं अपनी ससुराल पक्ष वालों से परेशान हूं मैं उनसे तलाक ले रही हूं, जिस पर मेरा सहयोग अध्यक्ष जी कर रहे हैं, बड़ा शवाल ❓तो यह कि जब महिला का फोन गुम गया, तो उसने इसकी सूचना किसी थाने में क्यों नहीं दी,
वही बीजेपी जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान का कहना है कि यह ऑडियो मेरा ही है, लेकिन जिस तरह से बात हो रही है उस पूरे ऑडियो को तोड़ मरोड़ के सोशल मीडिया में पेश किया गया है, अपनी सफाई में नेता जी इसके पीछे पूरा राजनीतिक षड्यंत्र बता रहे है, लेकिन सच सच ही होता है,
खैर ऑडियो का पूरा मामला नेता जी और महिला कि आपसी रजामंदी के है, फिर भी सोसायटी में असभ्यता और मर्यादा कि पराकाष्ठा पार हो गई है, इसमें कोई दो राय नहीं...
आपको बताते चले कि प्रदेश में सफेदपोश नेताओं की अय्याशी का यह कोई पहला ऑडियो नहीं है, प्रदेश में कई तरह के ऑडियो बीडियो निकलकर सामने आ चुके है,
अब देखना यह है कि इस ऑडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कब तक में और क्या कुछ कार्यवाही कर पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें