मनीष गौतम
*•एमपी में 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.*
-भोपाल* कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मध्यप्रदेश में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले प्रदेश सरकार ने 15 नवंबर तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे. ऐसे में माना जा रहा था कि 15 नवंबर के बाद स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन जारी किए गए नए आदेश के तहत अब 30 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे हालांकि कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं डाउट क्लियर करने के लिए जारी रहेंगी. इस संबंध में पुराने आदेश को यथावत रखा गया है, जिसके तहत डिजिटल मोड के जरिए भी क्लासेस जारी रहेंगी.पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया था कि 15 अक्टूबर से स्कूल खुल सकते हैं. राज्य सरकारें खुद इस पर निर्णय ले सकती हैं. लिहाजा एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें