*बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश होगा भारत, कोरोना खत्म होने पर भी रहेगा असर*
मनीष गौतम की कलम से
*बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश होगा भारत, कोरोना खत्म होने पर भी रहेगा असर*
कोरोना की वजह से दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. यहां तक कि कोरोना महामारी का असर खत्म होने के बाद भी सबसे ज्यादा नकारात्मक असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के आउटब्रेक के पहले से बना बैलेंसशीट स्ट्रेस आगे और बुरी स्थिति में पहुंच सकता है. विश्व मुद्रा कोष ने आकलन किया है कि 2021 में देश की जीडीपी 10.3% तक सिकुड़ सकती है.
आईएमएफ के मुताबिक पीएम मोदी द्वारा कोरोना के मद्देनजर सख्त लॉकडाउन के त्वरित फैसले की वजह से आर्थिक गतिविधियां बिल्कुल पंगु हो गईं. हालांकि आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत के साथ दोबारा अर्थव्यवस्था के तेज होने की बात भी कही गई है. लेकिन इस बीच कोरोना के असर के निशान दिखाई देते रहेंगे.
गौरतलब है कि बीते अगस्त महीने में Reuters पोल में कहा गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर कोरोना संकट के पहले से चल रहा था. इसके बाद कोरोना के प्रकोप ने हालात बद से बदतर कर दिए. मौजूदा हालात को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में मंदी का दौर इस साल के आखिर तक जारी रहेगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल यानी 2021 के शुरुआती महीनों से देश में मंदी का असर कम होना शुरू होगा. रॉयटर्स के पोल के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस प्रकोप के कारण खपत और कारोबारी गतिविधियों में कमी के कारण हालात खराब होते चले गए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें