अतीत गौतम मनगवां की कलम से
वर्दी में जाम छलकाते हुए नजर आए मंनगवा थाने के डायल हंड्रेड के चालक ।
गंगेव-:रीवा जिले के मनोहर थाना इस समय सुर्खियों में है क्योंकि आए दिन कोई न कोई मामले सामने आते रहते हैं जी हां यह मामला मंनगवा थाने का है जहां वर्दी में जाम छलकाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है फिर हुई पुलिस की बर्दी दाग दार जी हां यह वीडियो मनगवां थाना की डायल सौ का है जिसमें चालक सन्तोष सिंह गहरवार स्टांप है जो रात को समय ड्यूटी में आराम से शराब पी रहा है यह आपातकालीन सेवा है मगर ये तो आराम से शराब पी रहे है और एक्सीडेंट का इवेंट पड़ा है अब देखना ये है कि इस ठाकुर साहब पे एस पी राकेश सिंह मेहरबान होते है या करवाही करतें है वाह मनगवां पुलिस अब देखना यह है कि रीवा पुलिस अधीक्षक इन शराबियों चालकों के ऊपर क्या कार्यवाही करती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें