मनीष गौतम रीवा
*✨MPPEB:-मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती नियम से 3 लाख उम्मीदवार नाराज*
*भोपाल*
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक पद हेतु भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस विज्ञापन के जारी होते ही मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए तैयारी किए बैठे 300000 से ज्यादा उम्मीदवार नाराज हो गए हैं क्योंकि विज्ञापन में आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 33 साल बताई गई है जबकि उम्मीदवारों की मांग है कि अधिकतम आयु सीमा 37 साल होना चाहिए।
*सरकारी फाइलों में आयु सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं*
उम्मीदवारों का तर्क है कि मध्यप्रदेश शासन ने पिछले 4 साल से पुलिस भर्ती नहीं की है। उम्मीदवार तैयारी किए बैठे थे वह ओवरएज हो गए हैं।
ऐसे में उम्र सीमा बढ़ाकर 37 साल नहीं की गई तो प्रदेश के करीब तीन लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उम्मीदवारों ने सरकार से उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की है। वे एक साल से कोशिश कर रहे हैं कि सरकार उम्र सीमा बढ़ाकर 37 साल कर दे लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उम्र सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
*आरक्षण को लेकर भी है विवाद*
सरकार ने अगले महीने होने वाले उपचुनाव में युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए आनन-फानन में पुलिस आरक्षक भर्ती का विज्ञापन तो जारी कर दिया, लेकिन हर दिन इसको लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। सरकार ने इस भर्ती में ओबीसी (पिछड़ा) वर्ग को 27 फीसद आरक्षण दे दिया है, जबकि इस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा रखी।
*4 हजार पदों पर होनी है भर्ती*
सरकार पीईबी के जरिये पुलिस आरक्षक के चार हजार पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख सात जनवरी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें