अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*मनगवां विधायक के रवैया को लेकर स्थानीय लोगों ने जारी की विधायक के नाम पाती*
मनगवां-- मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति का मनगवां थाना के पूर्व निरीक्षक सुरेश शुक्ला के प्रति उदार भाव को देखते हुए मनगवा के कुछ लोगों ने विधायक डॉक्टर पंचू लाल प्रजापति को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आपको मनगवां की जनता ने मनगवां क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए सबसे योग्य जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है। मनगवां विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख रूप से कई समस्याएं हैं ।जिसका निदान माननीय विधायक महोदय आपके द्वारा अतिशीघ्र किया जा सकता है। लेकिन पता नहीं क्या व्यवस्था है कि आप क्षेत्र की जनता के प्रति रूठे हुए क्यों हैं ? यह पता नहीं । लेकिन यदि आप क्षेत्र की जनता के बीच में बैठकर सिर्फ संवाद करना शुरू कर दें तो कई समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाएंगी। जिसके लिए मनगवां की जनता ने आपको जनप्रतिनिधि अपना चुना है, वह पारी आप नहीं निभा रहे हैं। जबकि आपको मनगवां विधानसभा क्षेत्र के अंदर ही अपना निवास बनाकर रहना चाहिए। जिससे आप क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू हो सकें। लेकिन आप तो जिले में बैठकर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने में मस्त हैं ।अभी ताजा मामला मनगवां टीआई सुरेश शुक्ला का सामने आया है ।जिस तरह से आप एक भ्रष्टाचारी, घूसखोर टीआई महोदय के पक्ष में आपने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। मनगवां क्षेत्र की जनता यह समझ रही है कि जब आप झूठे को सच साबित कर सकते हैं । तो सच के लिए तो आप पहाड़ ही उठा देंगे। यदि मनगवां के विकास में मुख्य बाजार की सड़क , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, मनगवां में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना, उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर यदि आप इस तरह पत्र व्यवहार किए होते तो नतीजा कुछ और ही होता । और क्षेत्रीय जनता एवं आपकी जय-जय अवश्य होती। क्षेत्र के इस विकास कार्य में सफलता मिले या ना मिले लेकिन जनता अपने सही प्रतिनिधित्व का चुनाव की है, यह बात लोगों के समझ में आ जाती । आपके निष्क्रिय होने से स्थानीय लोग अपने आप को पूरी तरह से ठगा महसूस कर रहे हैं । जैसे रोते हुए छोटे बच्चों को का प्रलोभन दिया जाता है उसी तरह आपके द्वारा चुनाव के समय में अच्छे-अच्छे प्रलोभन दिए गए लेकिन वह पूरी तरह से चुनावी वायदे तक ही सीमित रह गए हैं।
अभी लगभग डेढ़ -दो वर्ष आप के कार्यकाल को बचे हुए हैं मनगवां क्षेत्र की जनता जनार्दन आपसे अपील करती है कि टीआई सुरेश शुक्ला की तरह यदि आप मनगवा के विकास कार्यों में क्षेत्रीय जनता का सहयोग लेकर लग जाएं तो , मनगवां की जनता से किए गए वायदे पूरे हो जाएंगे एवं क्षेत्र में आपकी एक अलग छाप बनेगी। अब देखना यह है कि विधायक जी पर इस चिट्ठी का कितना असर पड़ता है या नहीं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें