*मनगवां थाने के लॉकअप के अंदर तत्कालीन एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मिलकर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया*
*मनगवां थाने के लॉकअप के अंदर तत्कालीन एसडीओपी एवं थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मिलकर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया*
______________________
*युवती के गैंगरेप आरोप से दहल गया पुलिस महकमा*
___________________
रीवा ब्रेकिंग बड़ी खबर दिनों रीवा जिला पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं के घेरे में है हाल ही में मनगवां के निलंबित तत्कालीन टीआई सुरेश कुमार शुक्ला के द्वारा लगातार गलत काम किया रहा था इनके रहते थाना क्षेत्र में लूट डकैती चोरी राहजनी के मामला ताबड़तोड़ आ रहे थे इसके बाद एसपी सख्त हुए और टीआई को निलंबित कर दिए मसलन एसपी के इस सही कार्रवाई को मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने गलत ठहराते हुए निलंबित टीआई के साथ खड़े हो गए और एसपी के ऊपर विभिन्न तरह के गंभीर आरेप लगाते हुए जातिवाद का आरोप लगा डाला अभी यह मामला ठंडा नहीं हुआ अब एक नया मामला सामने आ गया है यह मामला काफी गंभीर और चौंकाने वाला है एक युवती ने मनगवां थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी एसडीओपी सहित एक महिला एसआई के मौजूदगी पहरे में 3 सिपाही मिलकर एक युवती के साथ गैंग रेप किए हैं? यह तथ्य उस समय सामने आया जब रीवा जेल में बंदी हत्या के आरोप में युवती के द्वारा जेल में निरीक्षण करने गए माननीय न्यायाधीश के सामने महिला ने फफक फफक कर रोने लगी और कहा कि साहब मेरे साथ मनगवां थाने के लॉकअप के अंदर रेप हुआ है हम चिल्लाते रहे शोर मचाते रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा और आज मुझे आपके निरीक्षण दौरान इस घटना को बताने का मौका मिला है गैंगरेप से पीड़ित महिला के आरोपों की जांच माननीय न्यायाधीश ने करवाई और बयान दर्ज करवाया इसके बाद रीवा एसपी को न्यायधीश ने आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा है इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है
बताया जाता है कि *जिस वक्त की घटना बताई जा रही है उस समय तत्कालीन एसडीओपी एवं वर्तमान हरिजन थाना के डीएसपी बीएस बारीवा तत्कालीन थाना प्रभारी एवं वर्तमान थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान मृगेंद्र सिंह एवं मनीक्वार चौकी प्रभारी सुप्रिया जैन की पदस्थापना थी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें