*•मनगवां के एक जमीनी मामले में प्रकरण में हेरा फेरी के आरोप में निपटे अपर कमिश्नर जल्द हो सकता है निलंबन*
अतीत गौतम मनगवां की कलम से
*•भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का न्यायिक प्रकरण सुनवाई में लगा प्रतिबंध*
*•मनगवां के एक जमीनी मामले में प्रकरण में हेरा फेरी के आरोप में निपटे अपर कमिश्नर जल्द हो सकता है निलंबन*
*•अपर कमिश्नर पर 1000000 रुपए के साथ एक फोर्ड कंपनी कार द्वारा अरुण बंसल से सौदेवाजी का भी आरोप सामने आया था*
*🔺:-रीवा* भ्रष्टाचार से लिप्त सौदेबाजी करके न्यायिक मामले में प्रकरणों का सुनवाई करके रफा-दफा करने वाले अपर कमिश्नर बीएस कुलेश का तत्काल प्रभाव से न्यायिक मामले में सुनवाई के लिए रीवा कमिश्नर राजेश कुमार जैन के आदेश से रोक लगा दिया गया है बताया जाता है कि मनगवां के एक मामले में संगीता प्रसाद मिश्रा के प्रकरण में अपर कमिश्नर न्यायालय के बीएस कुलेश के द्वारा सुनवाई करते हुए राम नारायण मिश्रा एवं अरुण बंसल से सांठगांठ कर सुनवाई के दौरान महज 10 दिनों में 8 पेशी लगाई गई थी इनके द्वारा की जा रही गड़बड़ी की शिकायत को लेकर मनगवां की महिला गीता मिश्रा ने कमिश्नरी में जमकर हंगामा मचाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और इसकी शिकायत मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन प्रमुख सचिव राजस्व आयुक्त मध्य प्रदेश राजस्व के साथ-साथ प्रदेश के राजस्व मंत्री व मुख्यमंत्री से की गई थी एवं माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय जबलपुर से भी शिकायत की गई थी शिकायत आरोप में अरुण बंसल से 1000000 रुपए रकम लेने के साथ एक फोर्ड कार के सौदेबाजी का भी आरोप सामने आया था ? इसके बाद अपर कमिश्नर बीएस कुलेश की जांच शुरू हो गई थी/ रीवा कमिश्नर के द्वारा तत्काल प्रभाव से न्यायिक सुनवाई अधिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है कमिश्नर ने जारी आदेश में लिखा है कि 23 10. 20 से जितने भी अपर कमिश्नर के प्रकरण की सुनवाई होगी उन सुनवाई को स्वयं कमिश्नर न्यायालय करेगा सूत्रों की माने तो जल्द ही अपर कमिश्नर बीएस कुलेश निलंबन भी हो सकता है?
*✍️अतीत गौतम
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें