मनीष गौतम
चमत्कारिक है महिषासुर मर्दिनी मां बिरासिनी की प्रतिमा
कोयला खदान के श्रमिकों की कमाई से बना है मां बिरासिनी देवी का ये भव्य मंदिर
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित कल्चुरीकालीन महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा को मां बिरासिनी देवी के नाम से पूजा जाता है। विशाल संगमरमर के भव्य मंदिर का निर्माण कोयला खदान के श्रमवीरों ने अपने खून पसीने की कमाई को दान में देकर करवाया है। मैकल पर्वत की श्रृंखला की तलहटी में अमरकंटक से उद्गमित जोहिला नदी के दाहिने तट पर यह मंदिर है। बिरसिंहपुर पाली कटनी- बिलासपुर रेलवे मार्ग में स्थित है। इस मंदिर में साल में दो बार मेला लगता है। आस्था – बताया जाता है कि सैकड़ो साल पहले गोंड आदिवासी पंडा (पंडित) धौकल के पूर्वज रंगीले छबीले को जुताई करते हुए मां बिरासिनी की प्रतिमा मिली थी। उन्होंने इसे महुए के एक पेड़ के नीचे रख दिया था। कुछ सालों बाद नौरोजाबाद के ग्राम मसूरपानी निवासी हीरालाल गुप्ता ने इस मूर्ति के लिए एक मंदिर बनवा दिया। आधुनिक मंदिर में मूर्ति पूर्ववत ही रखी गई है। मां बिरासिनी देवी की ख्याति पूरे देश में है। यहां हर साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों का आना होता है।
जिले के बिरसिंहपुर पाली में धार्मिक और आस्था का केंद्र माता बिरासिनी ( Maa Birasini mandir) का प्राचीन मंदिर प्रशासन की देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। बता दें कि मंदिर में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मंदिर में लाखों रुपयों का चढ़ावा भी प्राप्त होता है लेकिन मंदिर जहां एक ओर जीर्ण शीर्ण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के भी इंतजाम मंदिर में नही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें